भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 02-11 -20 को श्री गौड़ा माड़ी मंदिर सेक्टर 32 , श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन , अनिल सूद सचिव साउथ जोन, हरजिंदर जी सचिव साउथ 3, डॉक्टर मीणा चड्डा संपर्क सचिव साउथ 8, श्रीमती सोनम वर्मा ऑर्गेनाइजिंग सचिव साउथ 8 उपस्थित रहे ।
हिन्दू पर्व महासभा से अध्यक्ष बी पी अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्री जे एल गुप्ता जी , उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, लीगल एडवाइजर अजय कौशिक व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
श्री गौगा माड़ी मंदिर से श्री राजेंद्र शारदा जी व मंदिर से अन्य सदस्य , श्री सनातन धर्म मंदिर से बी के गर्ग व अन्य मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/2f564f1d-3373-4b70-a275-5e2a5d9d2159.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 11:33:052020-11-02 11:33:2302- नवंबर को श्री गौड़ा माड़ी मंदिर सेक्टर 32 , श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ
सहारनपुर दिल्ली रोड से निकली गयी साइकिल जागरुकता रैली।
शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने में साईकिल काफी मददगार: नगरायुक्त।
साईकिल मोटीवेशन आॅफ इंडिया की ओर से रविवार की सुबह एक साईकिल जागरुकता रैली दिल्ली रोड से निकाली गयी। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अंबेडकर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि और अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी विशिष्ट अतिथि रहे। नगरायुक्त ने पंाच छोटे बच्चों से साईकिल चलवाकर रैली की शुरुआत करायी। उन्होंने कहा कि शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए साईकिल काफी मददगार साबित हो सकती है।
लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से एक स्थानीय एनजीओ साईकिल मोटीवेशन आॅफ इंडिया द्वारा एनजीओ के अध्यक्ष प्रेम सिंह तोमर के संयोजन में रविवार को साईकिल रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ंिसंह ने पांच छोटे बच्चों से साईकिल चलवाकर रैली की शुरुआत करायी। कुछ बच्चों काफी दूर साईकिल रैली के साथ रहे। रैली में बच्चों के अतिरिक्त युवक-युवतियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। सभी बच्चे ‘‘साईकिल चलाओ, प्रदूषण घटाओ और स्वास्थय बनाओ’’ का संदेश लिखी तख्ततियां लिए हुए थे। साईकिल रैली दिल्ली रोड आॅफिसर्स काॅलोनी के निकट से शुरु होकर दीवानी कचहरी, चैधरी चरण सिंह चैक, देहरादून चैक, घंटाघर और अंबाला रोड होते हुए अंबेडकर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि साईकिल चलाना जहां स्वास्थय के लिए लाभकारी है वहीं इससे धन की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि यदि हमें प्रदूषण से लड़ना है तो हमें साईकिल को अपनाना ही होगा। नगरायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे आस पास जाने के लिए साईकिल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को काॅर्बन न्यूट्रल बनाने के लिए साईकिल का उपयोग काफी मददगार साबित हो सकता है।
नगरायुक्त ने रैली में भाग लेने वाले साईक्लिस्ट और एनजीओ के कार्यकर्ताओं रेखा सैनी, शबाना खां, अरविंद मलिक, अरशद खां, मनोज कुमार, आस मौहम्मद, अनुभव, नसीम, राजसिंह सैनी, पंकज कुमार, अश्वनी कौशिक आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय साईक्लिस्ट बाबूराम सैनी के अतिरिक्त निगम के लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, आई टी आफिसर मोहित तलवार, राजीव सैनी, संजय मलिक एडवोकेट व पवन राणा आदि भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201101-WA0009.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 11:20:192020-11-02 11:20:40सहारनपुर दिल्ली रोड से निकली गयी साइकिल जागरुकता रैली
एसएसपी डाॅ. एस चन्नपा ने किया प्रैस वार्ता में खुलासा
एसएसपी ने 25 हजार रूपये दिया नकद ईनाम
नगर कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है, नगर कोतवाली पुलिस ने 10 ऐसे शातिरों को पकडा है, जो भोले-भाले लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे, साईबर क्राईम थाने के आपरेटर्स की मदद से ऐसे शातिरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा के कुशल निर्देशन में सहारनपुर पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।
आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि नगर कोतवाली पुलिस टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम दिया है। लंबे समय से भोले भाले लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाकर उनके बैंको में जमा रकम को हड़पने वाले गिरोह के 10 शातिरों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है, इस खुलासे में साइबर क्राइम थाने के ऑपरेटर्स द्वारा भी अहम भूमिका निभाई गई है। साथ ही साथ नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी लोकेन्द्र राणा की भी शातिरों को पकड़ने में अहम भूमिका रही।
एसएसपी ने बताया कि नेपाल के दो शातिरों के साथ मिलकर यहां के एक महिला सहित 8 अपराधी ठगी के मामले करने में लगे हुए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि नेपाल के दो शातिरों के साथ मिलकर यहां के एक महिला मुमताज उर्फ छमकछल्लों सहित 8 अपराधी ठगी के मामले करने में लगे हुए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सभी 8 शातिर अपराधी सहारनपुर के निवासी हैं जबकि दो नेपाली अपराधी दिल्ली में रहकर अपराधों को अंजाम दे रहे थे पुलिस द्वारा इनके द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे 24 मोबाइल फोन और 664 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं वहीं 4,50,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं जबकि 1400 पेटीएम खाते ब्लॉक कराए गए एवं 53 लाख रुपए फ्रीज कराए गए हैं। इनके साथ गिरोह में शामिल महिला भोले भाले लोगों को योजनाओं और स्कीमों के बारे में बताकर उनके आधार कार्ड और फोटो हासिल करती थी जिससे ये नए सिम खरीदकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।
इस बड़े खुलासे के बाद अब आम लोगों को कुछ सुकून जरूर हासिल हुआ होगा, वहीं कोतवाली नगर प्रभारी राकेश कुमार, चौकी नुमाईश कैम्प प्रभारी लोकेंद्र राणा, एसआई धर्मेंद्र, एसआई अतुल कुमार, महिला उप निरीक्षक यूटी मंजू शर्मा, साईबर सेल कांस्टेबल गौरव तोमर, सहित पुलिस टीम इस बेहतरीन गुड वर्क के लिए सराहना की पात्र है, एसएसपी डाॅ. एस चन्नप्पा ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की भी घोषणा भी की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201101_215809.jpg538941Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 11:15:542020-11-02 11:16:20अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह के 10 शातिर गिरफ्तार, साढ़े चार लाख बरामद 53 लाख फ्रीज
सहारनपुर पुलिस लाइन में यातायात माह नवंबर 2020 के शुभारंभ यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
यातायात जन जागरूकता रैली का शुभारंभ एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा, एसपी देहात अशोक कुमार मीणा, एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद, सीओ सदर सैयद अली अब्बास, सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान एवं महासचिव सुधीर जोशी ने संयुक्त रूप से ने हरी झंडी दिखाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया।
रैली को संबोधित करते हुए एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने कहा कि यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट के साथ-साथ मास्क लगाने के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। जिससे वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें एवं दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को 10% कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया जाएगा एवं हर थाने में यातायात जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। जागरूकता रैली में ट्रैफिक पुलिस कर्मी, ट्रैफिक होमगार्ड, पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिसकर्मी बाइक पर हेलमेट पहने चल रहे थे। जागरूकता रैली पुलिस लाइन से चलकर कलेक्ट्रेट, दीवानी कचहरी,कोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, देहरादून चौक, अस्पताल चौक, विश्वकर्मा चौक से होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान थाना सदर प्रभारी प्रकाश पंत, महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह, यातायात प्रभारी पवन कुमार तोमर , सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201101-WA0013.jpg8351280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 11:10:202020-11-02 11:10:58सहारनपुर रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह नवंबर 2020 का शुभारंभ हुआ
सहारनपुर चिलकाना पठेड़ कस्बा पठेड़ में फुव्वारा चौक पर एस डी इंटर कॉलेज में श्री गौरी शंकर सेवानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम दिन में महिलाओं ने कलशयात्रा निकाल कर पूरे कस्बे की परिक्रमा की ओर धर्मलाभ उठाया। वही आचार्य सुरेश जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजन कराकर कथा का शुभारम्भ किया।
वही कथा व्यास आचार्य देवकीनंदन जी महाराज ने बताया कि कथा सुनने व सुनाने से आधे दुःख दूर हो जाते हैं और मन को शांति मिलती है । वही उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे सेवा भाव के कार्य अवश्य करने चाहिए ओर सबसे बड़ी सेवा अपने माता पिता की सेवा होती है उससे बढकर ओर कोई सेवा नही हो सकती है । कथा में मास्टर सुमेर कपिल, लाला प्रमोद कुमार,राकेश बाठला,डॉ विमल शर्मा,संजय राणा,बाबी सिंघला,संजय कपिल,जयनारायण,नरेश, वाशु,मीरा शर्मा,मोनिका, राजबाला,कुशम,वंदना आदि श्रदालु मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201101_221901.jpg330431Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 11:03:562020-11-02 11:05:06कलशयात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारम्भ
Chandigarh Police arrested Dharmender Yadav R/o # 553, Adarsh Colony Balongi, Distt. Mohali, PB, and Vijay Kumar R/o # 131, Dashmesh Colony, Balongi, Distt. Mohali, PB, from near Sector 41 C/D turn on 01.11.2020 alongwith three wheeler No. PB65AU-6721 and recovered 5 boxes of super jubilee special whiskey from their possession. A case FIR No. 342, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
Johnes Chopra R/o # 531, Sector-38A, Chandigarh reported that driver of fortuner car No.PB23Y-1155, who sped away after hit unknown pedestrian lady at Sector 39/40 dividing on 29.10.2020. Pedestrian lady got injuries and admitted in PGI, Chandigarh on 29.10.2020. A case FIR No. 343 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 11:00:242020-11-02 11:00:27Police Files, Chandigarh – 02 October
आज 2 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः कार्तिक मास,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः द्वितीया रात्रि 01.14 तक है,
वारः सोमवार,
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
नक्षत्रः कृतिका रात्रि 11.50 तक,
योगः वरीयान प्रातः 06.03 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः तुला,
चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.37,
सूर्यास्तः 05.34 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Panchang.jpg415700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 02:04:082020-11-02 02:04:47पंचांग 02 नवम्बर 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.