पुलिस फाइलें, पंचकुला – 30 नवंबर
पंचकुला – 30 नवंबर 2020:
पचंकूला पुलिस की साईबर की टीम साईबर फ्राड सिम स्वैप फ्राड से बचने के लिए । तेजी से बढ रहा है सिम स्वैप फ्राड , लोगो को सजग रहने की जरुरत है ।
एंड्रॉयड फोन आने के बाद साईबर क्राइम मे तेजी से बढोतरी हो रही है जिस सें हमे बचने के लिए सजग रहने की जरुरत है । लोगो की अज्ञानता व असावधानी भी इस क्राईम बढाने में मददगार साबित हो रही है । लेकिन सर्तक रहना होगा , क्योंकि नए साईबर क्रिमिनल ज्यादा तेजी से लोगो को शिकार बना रहे है । जैसे कि एक साईबर क्राईम है सिम स्वैप फ्राड । इसके जरिये लोग आसानी से शिकार हो रहे है पहले आपकी सिम का नेटर्वक गायब करके दुसरा सिम इश्यु कराकर फिर आपके बैकं से यु.पी.आई के जरिये राशि उडा दी जाती है ।
साईबर टीम पंचकूला ने जानकारी देते हुए बतलाया कि :- मुताबिक क्राईम करने वाला अपने शिकार को फोन करता है । उसे बैंक अकाऊंट से आधार कार्ड जोडने के लिए कहता है । जरुरी बताकर उसे अपनी बांतो मे फसाता है और उस से 20 डिजीट को एक कोड नम्बर देता है । कि इस कोड नम्बर को एक नम्बर पर एसएमएस करने के लिए कहता है । एसएमएस करते ही एक ओ.टी.पी मिलता है क्राईम करने वाला इस ओ.टी.पी. को लेता है जैसे ही हम ओ.टी.पी. देते है 15 मिन्ट के अन्दर हमारे मोबाईल का नेटवर्क चला जाता है । नेटवर्क जाने के साथ ही हमारा मोबाईल नम्बर फोन करने वाले शख्स के पास एक्टिव हो जाता है नम्बर इश्यू होने के बाद बीम युपीआई के जरिये वह हमारे अकांऊट से पैसा ट्रांसफर कर लेते है । इस तरह हमारे ही सिम कार्ड के जरीये हमारे ही अकाऊंट साफ कर देते है ।
क्या करें ऐसे में :- साईबर एक्सपर्ट के मुताबिक किसी के भी अपना आधार नम्बर फोन पर शेयर ना करें। कोई ओटीपी या पासवर्ड किसी को न बतायें । यदि मोबाईल का नेटवर्क जाम हो जाये । तो तुरन्त किसी की मदद से कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करें ।
सावधानी बरतें और रहे सतर्क :-
- अपना ओ टी पी नम्बर किसी के साथ शेयर ना करें ।
- आपके मोबाइल का नेटवर्क अचानक कुछ घंटो के लिये गायब हो जाए तो तुरन्त कस्टमर केयर पर काल करें ।
- अपनां बैकं अकाउंट स्टेटमैन्ट समय समय पर जांचते रहे ।
- बैंक ट्राजेक्शन के लिये एसएमएस और ई-मेल अलर्ट चालू रखें ।
- मोबाइल नम्बर सोशल नेटवर्किंग साईटस पर विजिबल नही करें ।
- सिम पर लिख आईसीसी आईडी नम्बर भी किसी को नही बतांये ।
- बैक कर्मी नही पुछते सीक्रेट जानकारी ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला ने चोरी की मामलो में आरोपियो को गिरप्तार करके भेजा जेल
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने चोरी की वारदातो पर लगाम देने के लिए सख्ताई करते हुए सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व अपराध शाखाओ को निर्देश दिये गये है । जिन निर्देशो की पालना करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए पंचकूला से चोरी करने वाली वारदातो में अपराधियो को पकडने के लिए गहनता व मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था जो रिमाण्ड के दौरान पचंकूला कई वारदातों का खुलासा किया गया है जो आरोपियो के द्वारा वारदातो को अन्जाम दिया गया है । पकडे गये आरोपियो नें पचंकूला क्षेत्र में नीचे दी वारदातो की गई है :-
अभियोग न. 374 दिनाक 16.10.2020 धारा 379/411 भा.द.स पुलिस थाना चण्डीमन्दिर । | 1. राजीव पुत्र बबू मयुरिया वासी हरु नगला बदायु यु.पी, हाल सैक्टर 23 पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को आज दिनाक 30.11.2020 को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । |
2. शम्भु पुत्र सर्वण वासी खडक मन्गौली पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया | |
अभियोग न. 411 दिनाक 12.11.2020 धारा 379 भा.द.स पुलिस थाना चण्डीमन्दिर । | 1. राजीव पुत्र बबू मयुरिया वासी हरु नगला बदायु यु.पी, हाल सैक्टर 23 पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को आज दिनाक 30.11.2020 को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । |
2. मंगल प्रशाद पुत्र राम चन्द्र वासी जिला सुलतानपुर यु.पी हाल खडक मन्गौली पचंकूला । (आरोपी मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । | |
अभियोग न. 417 दिनाक 19.11.2020 धारा 379/411 भा.द.स पुलिस थाना चण्डीमन्दिर | 1.राजीव पुत्र बबू मयुरिया वासी हरु नगला बदायु यु.पी, हाल सैक्टर 23 पचंकूला । (आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपी को आज दिनाक 30.11.2020 को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । |
2. गुरप्रीत सिह पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी नाडा साहिब पचंकूला । ( दिनाक 27.11.2020 को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है । | |
पचंकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधियो के पकडने के लिये अभियान चलाकर 2 मोस्ट वाण्टेड 25 अपराधियो को काबू किया गया ।
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें जिला पचंकूला में बेल जम्पर (Bail jumper), उदघोषित अपराधियो तथा मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को पकडने के लिए स्पैशल अभियाल चलाकर कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये गये था । जिन निर्देशो के तहत पचंकूला पुलिस ने माह नवम्बर में अपराधियो को पकडने के लिए अभियान चलाते हुए 02 मोस्त वाण्टेड ,25 उदघोषित अपराधी ,बेल जम्पर को गिरफ्तार किया गया है । जो पचंकूला पुलिस की यह अभियान लम्बित अपराधियो को पकडने के लिए अभि जारी है । पकडे गये मोस्ट वाण्टेड की पहचान जसविन्द्र सिह पुत्र करतार सिह वासी हिमाचल प्रदेश तथा कपील पुत्र जयराम वासी सगरथाली जिला अमरोहा उतर प्रदेश के रुप में है जिस मोस्ट वाण्टेड को पकडने के लिए पचंकूला पुलिस नें पाँच पाँच हजार रुपये का इनाम रखा गया था । जो पचंकूला पुलिस की टीम क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें इन दोनो मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!