विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज गुरुनानकजी के 551वे गुरुपर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
पंचकूला 30 नवंबर :
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज गुरुनानकजी के 551वे गुरुपर्व पर जिले के गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और जिलावासियों को गुरुपर्व की लख लख बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरुनानकजी ने हजारों साल पहले जो शिक्षा आदर्श हमें दिए थे वो आज भी सार्थक है और हमें गुरुनानकजी के आदर्शो पर चलना चाहिए और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा लोगो में प्रचार करना चाहिए। गुरुनानकजी ने ही लंगर प्रथा शुरू की थी वो भारत में ही है विश्व में भी लंगर लगाया जाता जिससे जरूरतमंद लोगो की भी मदद हो जाती है। गुरुनानकजी ने सनातन मत की मूर्तिपूजा की शैली के विपरीत एक परमात्मा की उपासना का अलग मार्ग मानवता को दियाए उन्होंने हिन्दू धर्म में फ़ैली कुरीतियों का सदा विरोध किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के इस गंभीर समय में जहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया और भारत सरकार के गृह मंत्रालय और एमएचए की गाईडलाईन है दो गज की दूरी मास्क जरूरी सभी को इसकी पालना करनी चाहिए। कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है अभी तो मास्क ही वैक्सीन है का पालना करनी चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्माएउपाध्यक्ष उमेश सूदए बीजेपी युवा मोर्चा के नरेंदर लवानाएयूथ अकाली दल के प्रधान मलविंदर सिंह बेदीए हेड ग्रंथि जगजीत सिंहए जागीर सिंह आदि मौजूद थे।
इसके बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर .7 के गुरुद्वारा में शीश नवाजा वहा मौजूद सभी संगतो को गुरुपर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्माए गुरुद्वारा के प्रधान कंवरपाल सिंह उपप्रधान प्रोफेसर गुरेंदर सिंहए जनरल सचिव पी एस सांगाए सचिव सतेंदर पाल आदि मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!