सहारनपुर के प्रा.विद्यालयों का किया जा रहा कायाकल्प
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर के प्रा.विद्यालयों का किया जा रहा कायाकल्प, शौचालय ब्लाॅक बनाने के अलावा सौन्दर्यीकरण व नवीनीकरण भी शामिल।
सहारनपुर के 63 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। अभी तक 43 विद्यालयों में कार्य पूरा किया जा चुका है और दस पर कार्य चल रहा है। वाॅश इन्स्टीट्यूट ‘स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम’ के तहत नगर निगम, आईटीसी मिशन सुनहरा कल व एसडीए के सहयोग से सहारनपुर में परिषदीय विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक बनाने के साथ-साथ विद्यालयों का सौंदर्यीकरण भी कर रहा है।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम’ के तहत सहारनपुर के कुल 63 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर निगम, आईटीसी मिशन सुनहराकल व एसडीए की मदद से वाॅश इन्स्टीट्यूट द्वारा ये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में परिषदीय विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक बनाने के साथ-साथ विद्यालय का सौन्द्रर्यीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य, बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की क्षमतावृद्धि,, बाल संसद का सामथ्र्य विकास, एवं स्कूलों में शौचालय ब्लाॅक के मेंटीनेंस को बढ़वा दिया जा रहा है। अब तक 43 विद्यालयों में शौचालय ब्लाॅक, निर्माण के साथ साथ विद्यालय के सौन्द्रीयकरण एवं नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इसी सत्र में दस स्कूलों में शौचालय ब्लाॅक, बनाने व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इनमें शिराज काॅलोनी, पुल खुमरान, रामगढ़, ज्ञानागढ़, रामनगर, शाहपुर कदीम, मौअज्जमपुरा व कोलागढ़ के प्राईमरी स्कूलों के अलावा गांधी पार्क व दाबकी जुनारदार के जूनियर स्कूल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष दस स्कूलो में भी शीघ्र ही शौचालय ब्लाॅक बनाने तथा नवीनीकरण व सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!