Wednesday, December 25

राजस्थान(ब्यूरो) :

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् की ओर से देवी अहिल्या बाई होल्कर लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका तृतीय लेक्चर दिनांक 28.11.20 को सायं 5.30 बजे विभिन्न सोशल माध्यम द्वारा आयोजित किया जायेगा।

अधिवक्ता परिषद् -राजस्थान से उदयपुर इकाई की महिला प्रमुख एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने इस लेक्चर सीरीज पर जानकारी देकर बताया कि
“भारतीय महिलाओ का वैदिक काल से संवैधानिक स्थिति तक की यात्रा” विषय पर उक्त वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विषय पर मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतूल्ला का मुख्य वक्तव्य और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति विवेक अग्रवाल का प्रारंभिक पाथेय प्राप्त होगा।

यह पूरा कार्यक्रम अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर लाइव संचालित किया जायेगा। इस सीरीज की विशेषता बताते हुये भूमिका बताती है कि इसके आयोजन की अभिरूची केवल विधि क्षेत्र से सम्बंधित लोगो मे ही नही अपितु इसके सामाजिक विषय जो सीधे आमजन को जोडते है, के कारण समाज का हर वर्ग मे उत्साहपूर्वक भाग लेता है।