पुलिस फाइलें, पंचकुला – 26/11

पंचकुला – 26/11 :

महिला पुलिस पचंकूला ने पोक्शो एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल     

                  प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए दिनाक 25.11.2020 को दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला पुलिस पंचकूला थाना की टीम ने पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान अकिंत वासी पचंकूला के रुप में हुई । 

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त 2020 को शिकायतकर्ता ने महिला थाना पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह रात को खाना खा कर सो गये तो रात को शिकायतकर्ता ने अपनी नाबालिगं लडकी (पौती) को उसके बिस्तर देखा तो वह वहा पर नही मिली जिसको आसपास तलाश किया गया । जब वह सुबह 4 बजे बाथरुम में चैक करने गयी तो बाथरुम में बेहोश मिली जब होश होने पर पीडीता लडकी ने सब कुछ बता दिया तभी शिकायतकर्ता ने महिला थाना पचंकूला मे कानूनी कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवाई महिला व बच्चो के विरुद अपराध पर महिला थाना पचंकूला ने ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में आगामी जाँच हेतु कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने नशे के तशकरो पर कडी कार्यवाही करते हुए 06 किलो 400 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरप्तार किया

                              प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा नशे के तशकरो पर कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये । जिन निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए नशे गांजा की तशकरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिपु पुत्र वीर बहादुर वासी टिपरा परमाणु हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।  

                             प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने नशे के तशकरो पर कडी रोकथाम करते हुए कल दिनाक 25.11.2020 को गस्त पडताल के दौरान कालका क्षेत्र से हाईवे शिमला के पुल के निचे से पंचकुला की तरफ मुडने लगे तो एक नौजवान लडका जिसके दाहिने हाथ मे एक निले रंग का प्लाटिक का कट्टा पकडा हुआ था जो सामने से आ रही पुलिस पार्टी की बत्ती लगी गाडी को देखकर वह लडका एक दम मुडकर तेज कदमो से गांव टिपरा की और चलने लगा जो लडके पर संदेह जनक व्यक्ति होने का शक होने पर गाडी से उतरकर मन नि0 ने साथी मुलाजमान की ईमदाद से लडके को काबु करके उसका नामपता पुछा जिसने अपना नाम रिपु पुत्र वीर बहादुर सिहं वासी गांव टिपरा थाना परमाणु जिला सोलन हि. प्र. बतलाया जो रिपु उपरोक्त के दाहिने हाथ मे पकडे प्लासिट के कट्टा को खोलकर चैक करने पर उसके अन्दर सुखा पत्ती नुमा वा बीज सहित पद्रार्थ बरामद हुआ जिसको अनुभव के आधार पर सुघ कर, नशीला पदार्थ गांजा शिनाख्त हुआ । जिसका ईलैक्ट्रोनिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन प्लास्टिक कट्टे सहित 6 किलो 400 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS ACT  का  पाया जाने पर पुलिस थाना कालका में अभियोग दर्ज करके आरोपी को नशीला पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें साईकिल सवार सिक्यूरीगार्ड से मोबाईल स्नैचिग के मामलें में आरोपियो को लिया रिमाण्ड पर

                           प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जघन्स अपराधो पर जल्द से जल्द व ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए साईकिल पर सवार सिक्यूरिटी गार्ड से मोबाईल फोन स्नैच करने के मामलें में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्नी कुमार पुत्र विरेन्द्र सिह वासी डबडिया जिला रोहताश बिहार , अजय श्री वास्तव पुत्र महेन्द्र श्री वास्तव वासी कचुआ जिला रामपुर उतर प्रदेश हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकूला तथा रघुवीर सिह उर्फ पुन्नु पुत्र सन्सार सिह वासी बबरपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश हाल गाँव कुण्डी सैक्टर 20 पचंकाल के रुप में हुई ।

(वारदात का सार) प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 19.11.2020  को शिकायतकर्ता अजीत कुमार पुत्र श्री शिवचरण गाव सेगडा थाना महेन्द्रगढ जिला महेन्द्रगढ हाल म0न0 1175 सैक्टर 11 पंचकुला थाना सैक्टर 5 जिला पंचकुला जो कि दक्ष प्राईवेट सिक्योरटी प्राईवेट लिमिटिड मे ग्रवमैन्ट पोलटैनिन्क सै0 26 पंचकुला मे बतौर सिक्योरटी गार्ड नौकरी करता है  जो कल दिनाक 18-11-2020 को शाम को डियुटी खत्म करके अपनी साईकल से अपने घर पर जा रहा था । जब वह ठेका शराब सै0 21 पंचकुला से थोडा आगे बने ब्रेक से थोडी दूरी पर पहंचा तो पीछे से मोटर साईकल सवार ने मेरी साईकल मे टक्कर मारी मे सडक पर गिर गया मोटर साईकल पर 4 लडके बैठे थे जिन्होने मेरे साथ मारपीट की वा मेरे बाया कुहला मे एक लडके ने चाकु से बार किया वा दुसरे ने मेरी पेन्ट की जेब से मेरा मोबाईल फोन मार्का OPPO A71 बा रंग सफेद वा GOLD जबरदस्ती छिन्न लिया औऱ वह सभी नौजवान लडके अपनी काले रंग की सपलैन्डर मोटर साईकल पर मौका से भाग गये जिनको मे सामने आने पर पहचान सकता हुँ जो कुछ देर के बाद वहा पर पुलिस की PCR गाडी आ गई जिन्होने मुजे ईळाज के लिए सरकारी हस्पीटल सै0 6 पंचकुला पहुचाया जहा पर डा0 साहब ने पट्टी करने के बाद मुझे छुट्टी दे दी औऱ मे अपने कमरे पर आ गया था जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचकूला में प्राप्त होने पर उक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 379 B,34 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए तथा अभियोग में आगामी जांच तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला में भेजी गई जिस अभियोग मे क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकूला ने अभियोग से गहनता से  जाँच करते हुए कल दिनाक 25.11.2020 उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ताकि इन आरोपियो से अन्य वारदातो का भी खुलासा हो सकता है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply