आज 23 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः कार्तिक मास,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः नवमी रात्रि 12.33 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः शतभिषा दोपहर 01.05 तक,
योगः हर्ष प्रातः 06.08 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः वृश्चिक,
चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.54,
सूर्यास्तः 05.21 बजे।
नोटः आज अक्षय कूष्माड नवमी है और आरोग्य व्रत, एवं आमला नवमी व्रत है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।