पुलिस फाइलें, पंचकुला, 17 नवम्बर
दिनांक 17.11.2020
पचंकूला पुलिस नें अपराधियो को पकडने के लिया चलाया अभियान
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार अपराधो पर रोकथाम करने हेतु तथा अपराधियो की धरपकड करने के लिए पचंकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधियो को पकडने के लिये स्पैशल अभियान की शुरुआत की गई है जो आज दिनाक 17 नवम्बर को इस सम्बन्ध में श्री सतीश कुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचंकूला ने एक गोष्ठी का आयोजन करके सभी क्राईम ब्राचं व सभी पुलिस थाना प्रबंधको के साथ मीटिंग की गई । जिस मीटिंग में अपराधियो को पकडने के लिये स्पैशल अभियान के तहत कार्य करने बारे निर्देश दिये गये है ताकि अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कार्यवाही की जा सके ।जो यह अभियान 16.11.2020 से 30.11.2020 तक चलाया जायेगा ।
क्राईम ब्राचं पचंकूला ने लाकडाऊन के दौरान शराब की तशकरी के मामलें फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने नशे पर रोकथाम लगाने के लिए व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 16.11.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते लाकडाउन के समय शराब की तशकरी के मामलें में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार जो जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जरनैल सिह उर्फ जल्ला पुत्र रुलदा सिह वासी किरतपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसाग दिनाक 07.05.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम लाकडाउन डियूटी के सम्बन्ध में गस्त करते हुए माजरी चौक पचंकूला साकेत चण्डीमन्दिर के पर मौजूद होते हुए एक छोटे फोर व्हीलर को शक की बुनाह पर चैकिंग करते हुए अवैध 480 बोतल सहित आरोपी चालक (अमरजीत पुत्र को गिरफ्तार किया गया था जो दुसरा आरोपी मौका से फरार हो गया था जिन आरोपीयो के खिलाप पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा जुर्म जेर धारा 61-1-14 EX ACT,188,269,270, IPC, व 3,4 EPIDEMIC DISEASE ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 16.11.2020 को सलिप्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!