पुलिस फाइलें, पंचकुला – 16 नवंबर

पंचकूला 16  नवम्बर :

पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला

पुलिस कर्मचारियो के कोरोना टैस्ट करवाये गये  ।

                           प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में निरिक्षक इन्चार्ज पुलिस कल्याण शाखा श्रीमति नेहा चौहान ने निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए । आज दिनाक 16 नवम्बर 2020 को  पुलिस कार्यालय उपायुक्त पचंकूला में पी.सी.आर व कार्यालय पुलिस कर्मयारियो का कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में डाक्टरो की टीम को बुलाकर कोरोना के टैस्ट करवाये गये ताकि पुलिस कर्मचारियो भी इस महामारी के चपेट से बच सकें । जो आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में 81 पुलिस कर्मचारियो के टैस्ट करवाये गयें ।

यातायात पचंकूला पुलिस ने ट्रैफिक  के नियमो की उल्लघना करने वालो के खिलाफ हुई सख्त ।

                           प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला यातायात पुलिस पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए भी अपनी डयूटी को ईमानदारी व सहयोगिता के साथ अपने कर्तव्य पर तैनात है । यातायात पुलिस पचंकूला अपने अधिकार क्षेत्र मे होने वाली किसी भा गतिविधि पर काबू पाने के लिए हर पल तैनात है । जैसे होने वाली किसी दुर्घटनाओ पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए । तथा यातायात पुलिस पचंकुला ने यातायात के नियमो बारे साईन बोर्ड लगवाकर व पुलिस नाको पर पुलिस के साथ मार्शलो के यातायात में होने वाली परेशानियो को दुर करके पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है । पचंकूला पुलिस हर पल आमजन की सेवा के लिए तैनात है कभी अभियान के तहत कभी हर लक्ष्मी अभियान के तहत कभी नाईट डोमिनेशन के वक्त पंचकूला पुलिस आमजन की सुरक्षा बखूबी से कर रही है । पचंकूला पुलिस ट्रैफिक ने नियमो की उल्लघना करने वालो पर कडी कार्यवाही कर रही है इसके अलावा सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा भी निगरानी करके यातायात के नियमों की उल्लघना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है परन्तु पचंकूला पुलिस गल्त रास्ते पर चलने वाले व गल्त रास्तो का प्रयोग करने वाले के साथ कडी सख्ताई से बर्त रही है ।  

  लापरवाही से ट्रक चलाकर मोबाईल की दुकान में ट्रक मारने वाले ड्राईवर को किया गिरफ्तार ।

                           प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा अपराधो पर रोकथाम व अपरराधियों पर नकल कस्ते हुए कल दिनाकं 15 नवम्बर 2020 को शिकायतकर्ता अमृत पाल शर्मा पुत्र श्री बेनी प्रशाद शर्मा वासी मढावाला पिन्जौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की जय महालक्ष्मी कम्यूनिकेशन के नाम से बस स्टैण्ड पर दुकान है जो आज सुबह शिकायतकर्ता के पडौसी ने फोन करके बतलाया कि उसकी दुकान में किसी नें गाडी को तेज रफ्तार व लापरवाही तरीके से चलाकर  गाडी को दुकान मे दुकान का शटर तोड कर घुस गई है जब वह मौका पर पहुंचा तो पाया कि ड्राईवर ने बहुत ड्रिन्क कर रखी थी ( शराब पी हुई थी) जब ड्राईवर से उसका नाम पता पुछा उसने अपना नाम रितेश बतलाया जो कि अपनी कार को लापरवाही से चला कर जो नुकसान किया वो इस तरह है दुकान का शटर एल्मुनियम दरवाजा व मोबाइल का काँच का काउन्टर तथा लैपटाप व फ्रिज तथा फोटोस्टेट की मशीन तथा नई इलक्ट्रोनिक्स आईटम जिन सब को मुल्य करीब 1.70 लाख रुपये से 2.00 लाख रुपये के बीच होगा ।  जिस बारे पुलिस चौकी मढावाल मे सूचना प्राप्त होने पर  पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने मौका पर पहुँचा तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त ट्रक ड्राईवर के खिलाफ धारा 279 व 427 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 15.11.2020 को उपरोक्त आरोपी रितेश कुमार सिह पुत्र अन्नत लाल सिह वासी शेरपुर रामनाथ जिला मुजफ्फरनगर बिहार को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply