स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली बहुत बड़ी कामयाबी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर थाना जनकपुरी राकेश केमिकल चौकी पुलिस टीम की मदद से स्वास्थ्य-विभाग की टीम ने सीएमओ ऑफिस से सूचना के आधार पर राकेश केमिकल चौकी क्षेत्र में छापा मारा जहां कुछ लोग आयुष्मान योजना के फर्जी गोल्डन कार्ड उत्तराखंड की आईडी पर यहां के लोगों के (1000) से लेकर (2000) के बीच पैसे लेकर बना रहे थे जिसको स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राकेश केमिकल चौकी पुलिस टीम की सहायता से नकली आयुष्मान कार्ड बनाने वालों को क्षेत्र से धर दबोचा और सभी को थाने लेकर चले गए डॉ सुशील कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया यह लोग फर्जी तरीके से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना रहे थे जिसको स्वास्थ्य-विभाग वह जनकपुरी पुलिस टीम ने धर दबोचा है जिसमें गोपाल अरे, गोपाल स्न ऑफ प्यारेलाल मोहल्ला गोपाल नगर, मोहित न्यू गोपाल नगर, और इनके अलावा तीन साथी और भी थे सभी पांचों लोगों को जनकपुरी थाने मैं दे दिया गया है और तहरीर भी दे दी गई है इनके पास से (45-फर्जी) आयुष्मान कार्ड लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं आगे की कार्रवाई थाने से की जा रही है स्वास्थ्य-विभाग की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुशील, को गुप्ता हिमांशु, निशांत शर्मा मैनेजर, आयुष्मान भारत प्रदीप मित्तल, टीम मैं मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!