चंडीगढ़(ब्यूरो):
भारत विकास परिषद शाखा उत्तर-5 की तरफ से आज 25 सैक्टर की डिस्पेंसरी में अनिमींया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 500 बच्चों को एक माह की फोलिक एसिड की गोलियां दी गई और 200 लोगों में दिपावली के उपलक्ष में 4 दिए,बाती, तेल की शीशी एवं एक एक बिस्किट का पैकेट डालकर बांटा गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय दत्ता राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भारत विकास परिषद ,श्रीमती गीता टंडन प्रांतीय अध्यक्ष, श्रीमती निर्मल अग्रवाल प्रांतीय महिला प्रमुख ,श्रीमती प्रेमलता शाह शाखा अध्यक्ष, रमेश अग्रवाल , विमला गुप्ता ,कमलेश अरोड़ा, राखी शर्मा और दीपक मित्तल जी, टंडन साहब और अजय सिंगला जी सचिव उत्तर आंचल और सुनील कुमार कपूर जी जिन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर सारी फोलिक एसिड की गोलियां बच्चों के लिए दी। सभी ने उनको शुभकामनाएं दी।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।