राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
गुंडागर्दी करने वाले खाकी वर्दी को दे रहे खुली चुनौती, तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरीके से एक पत्रकार को कितने लोग बेरहमी से पीट रहे हैं
यूपी के जिला सहारनपुर में फिर से पत्रकार पर जानलेवा हमला का तांडव खेला गया। सहारनपुर के नुमाइशकैम्प पुलिस चौकी क्षेत्र में जन टीवी के पत्रकार कपिल धीमान के साथ कवरेज के दौरान मारपीट की गई। चंद कदम दूरी पर पुलिस चौकी भी थी लेकिन हमलावरों को पुलिस का भी कोई ख़ौफ़ नही रहा इस घटना की वारदात वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। जिसके आधार पर आज सिटी कोतवाली व एसएसपी को तहरीर दी गई। और साथ ही साथ जल्द कार्रवाई की माँग की गई लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई देखने को नही मिली रही है पत्रकारों पर हमले को लेके जिले के पत्रकारों में काफी रोष पनपता जा रहा हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हैं।तो दूसरी तरफ पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले आम हो चुके हैं। बलिया से लेकर मेरठ तक व गाजियाबाद से लेकर एनसीआर तक हमले लगातार पत्रकारों पर जारी है पर सरकार इस पर कोई बड़ी कार्येवाई करती नजर नही आ रही है सहारनपुर में अभी कुछ दिन पहले भी न्यूज़ 18 के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था साथ ही 2 साल पहले आशिष हत्याकांड भी सुर्खियों में रहा था इन घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे है इनको खाकी का कोई खोफ दूर दूर तक देखने को नही मिलता ये ही कारण है कि पत्रकारों पे आये दिन जानलेवा हमले हो रहे है पत्रकारों के लिए अपराधियो की काली करतूत को समाज के सामने लाना खुद अपने लिए खाई खोदना जैसा साबित होता जा रहा है आखिर सरकार कब पत्रकारों के इंसाफ के लिए कोई ठोस कानून तैयार करेगी जिससे इनके ऊपर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाया जा सके।