Sunday, February 2

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर में आज भारतीय किसान यूनियन किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, किसानों की मांग जल्द किया जाए गन्ने का भुगतान, किसान आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर डटे, किसानों की मांग पेराई सत्र से पहले बढ़ाई जाए गन्ने के दाम,

सहारनपुर में आज भारतीय किसान यूनियन के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं, किसानों की मांग है कि जनपद सहारनपुर के सभी चीनी मिलों पर उनका लगभग 337 करोड रुपए बकाया है जिस को जल्द से जल्द भुकतान कराया जाए और जब तक उनके गन्ने का भुगतान यहां का प्रशासन नहीं कराता तब तक किसान यहां से उठने वाले नहीं हैं, जिसमें उन्होंने आज अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है साथ ही किसानों की मांग है कि पेराई सत्र से पहले गन्ना मूल्य बढ़ाया जाए, किसानों ने मांग की है कि लंबे समय से गन्ना भुगतान नहीं दे रही चीनी मिलों के मालिकों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जाए, आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हैं और उनकी मांग है कि गन्ना भुगतान जब तक नहीं होगा यहां से उठने वाले नहीं है, साथ ही उन्होंने ब्याज सहित गन्ना भुगतान की मांग की है किसान लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं।