पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 अक्तूबर
पचंकूला पुलिस क्राईम ब्राचं की टीम ने नशीला पदार्थ 8.90 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा ने सभी थाना प्रबंधक ,सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को नशे की रोकथाम हेतु तथा नशे की तशकरी करने वाले आरोपियो को पकडनें हेतु चलाये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाकं 01 नवम्बर 2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 17 पचकूला के क्षेत्र में मौजूद थे । जो टीम गस्त पडताल करते हुए कम्युनिटी सैक्टर 12 –ए पचंकूला के पास मौजूद हुए तभी अचानक वहा एक नौजवान लडका मोटर साईकिल पर आया और तभी वहा से अपनी मोटर साईकिल को वापिस मोडनें लगा तभी अचानक ब्रैक लगाकर वही पर गिर गया । तभी क्राईम ब्रांच की टीम ने भागकर उस लडके को उठाया तभी मोटर साईकिल सवार लडके ने अपनी पैन्ट की जेब से एक मोमी निकालकर फैकनें की कोशिश करने लगा तभी साथी मुलाजमान ने उस मोमी को लेकर चैक किया गया जिसमें से भुरे रगं का पदार्थ नजर आया जिसको सुघँकर व अनुभव के तौर पर नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद हुआ । जिस पदार्थ का वजन कांटा करने पर 8.90 ग्राम हुआ जो आरोपी के खिलाफ धारा 21-61-85 नशा अधिनियम के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला मे अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन उर्फ पम्मा पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी आरा जिला गोरखपुर उतर प्रदेश हाल सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को माननीय पेश अदालत करके 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पचंकूला पुलिस ने नशे के तशकरो पर कडी लगाम लगाते हुए माह अक्तूबर में नशीला पदार्थ की तशकरी करने के मामलो में 06 आरोपीयो को कर चुकी है गिरफ्तार ।
पचंकूला पुलिस ने मोस्ट वान्टेड अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को नशे के तशकरो पर लगांम लगाने हेतु निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए क्रांईम ब्रांच पचंकूला की सैक्टर 26 की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए दिनाक 31अक्तूबर को सैक्टर 20 पचंकूला की मार्किट की वारदात को अन्जाम देने वाले मोस्ट वान्टेड अपराधी को गिरफ्तार किया । रजो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित उर्फ पप्पू पुत्र सुरेन्द्र सिह वासी गाँव इसलामपुर , गुरुग्राम के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2019 में सैक्टर 20 मार्किट पचंकूला में 8-10 लडको ने गोली चलाकर मोबाईल फोन व सोने की पैसे ,मोबाईल ,अगुँठी लूट कर ले जाने के मामले में थाना सैक्टर 20 में अभियोग दर्ज किया गया था जो अभियोग आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला में भेजा गया । जिस अभियोग में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने गहनता से जांच करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । जो कल दिनाकं 31.10.2020 को क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने इस वारदात को अन्जाम देने वाले सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित उर्फ पप्पू पुत्र सुरेन्द्र सिह वासी गाँव इसलामपुर , गुरुग्राम । जो आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!