राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- सहारनपुर दिल्ली रोड से निकली गयी साइकिल जागरुकता रैली।
- शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने में साईकिल काफी मददगार: नगरायुक्त।
साईकिल मोटीवेशन आॅफ इंडिया की ओर से रविवार की सुबह एक साईकिल जागरुकता रैली दिल्ली रोड से निकाली गयी। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अंबेडकर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि और अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी विशिष्ट अतिथि रहे। नगरायुक्त ने पंाच छोटे बच्चों से साईकिल चलवाकर रैली की शुरुआत करायी। उन्होंने कहा कि शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए साईकिल काफी मददगार साबित हो सकती है।
लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से एक स्थानीय एनजीओ साईकिल मोटीवेशन आॅफ इंडिया द्वारा एनजीओ के अध्यक्ष प्रेम सिंह तोमर के संयोजन में रविवार को साईकिल रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ंिसंह ने पांच छोटे बच्चों से साईकिल चलवाकर रैली की शुरुआत करायी। कुछ बच्चों काफी दूर साईकिल रैली के साथ रहे। रैली में बच्चों के अतिरिक्त युवक-युवतियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। सभी बच्चे ‘‘साईकिल चलाओ, प्रदूषण घटाओ और स्वास्थय बनाओ’’ का संदेश लिखी तख्ततियां लिए हुए थे। साईकिल रैली दिल्ली रोड आॅफिसर्स काॅलोनी के निकट से शुरु होकर दीवानी कचहरी, चैधरी चरण सिंह चैक, देहरादून चैक, घंटाघर और अंबाला रोड होते हुए अंबेडकर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि साईकिल चलाना जहां स्वास्थय के लिए लाभकारी है वहीं इससे धन की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि यदि हमें प्रदूषण से लड़ना है तो हमें साईकिल को अपनाना ही होगा। नगरायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे आस पास जाने के लिए साईकिल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को काॅर्बन न्यूट्रल बनाने के लिए साईकिल का उपयोग काफी मददगार साबित हो सकता है।
नगरायुक्त ने रैली में भाग लेने वाले साईक्लिस्ट और एनजीओ के कार्यकर्ताओं रेखा सैनी, शबाना खां, अरविंद मलिक, अरशद खां, मनोज कुमार, आस मौहम्मद, अनुभव, नसीम, राजसिंह सैनी, पंकज कुमार, अश्वनी कौशिक आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय साईक्लिस्ट बाबूराम सैनी के अतिरिक्त निगम के लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, सहायक नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, आई टी आफिसर मोहित तलवार, राजीव सैनी, संजय मलिक एडवोकेट व पवन राणा आदि भी मौजूद रहे।