कलशयात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारम्भ
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर चिलकाना पठेड़ कस्बा पठेड़ में फुव्वारा चौक पर एस डी इंटर कॉलेज में श्री गौरी शंकर सेवानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम दिन में महिलाओं ने कलशयात्रा निकाल कर पूरे कस्बे की परिक्रमा की ओर धर्मलाभ उठाया। वही आचार्य सुरेश जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजन कराकर कथा का शुभारम्भ किया।
वही कथा व्यास आचार्य देवकीनंदन जी महाराज ने बताया कि कथा सुनने व सुनाने से आधे दुःख दूर हो जाते हैं और मन को शांति मिलती है । वही उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे सेवा भाव के कार्य अवश्य करने चाहिए ओर सबसे बड़ी सेवा अपने माता पिता की सेवा होती है उससे बढकर ओर कोई सेवा नही हो सकती है । कथा में मास्टर सुमेर कपिल, लाला प्रमोद कुमार,राकेश बाठला,डॉ विमल शर्मा,संजय राणा,बाबी सिंघला,संजय कपिल,जयनारायण,नरेश, वाशु,मीरा शर्मा,मोनिका, राजबाला,कुशम,वंदना आदि श्रदालु मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!