Panchang

पंचांग, 23 अक्टूबर 2020

आज 23 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने से वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 06.57 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 01.28 तक, 

योगः धृति रात्रि 01.22 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.31, 

सूर्यास्तः 05.39 बजे।

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत एवं महाष्टमी (पश्चिम भारत) तथा भद्रकाली अवतार, सरस्वती बलिदान, सूर्य स्वाती में, शुक्र कन्या राशि में शक कार्तिक प्रारम्भ हो रहा है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

भाजपा की चुनावी घोषणा: वोट दो मुफ्त में वैक्सीन लो

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है. इस विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी ने वादा किया कि हर बिहारवासियों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. बीजेपी के इस वादे पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत कई विपक्षी दलों ने निशाना साधा.

पटना(ब्यूरो): 

बिहार चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल, पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर बिहार के लोगों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. ऐसे में अब विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं कि क्या कोरोना का टीका बीजेपी का है या पूरे देश पर इसका हक होगा? बिहार में वैक्सीन से वोट का ‘सौदा’ आखिर क्यों? इसे लेकर आप क्या सोचते हैं #WhyVoteForVaccine पर ट्वीट कर अपनी राय हमें बताएं.  सफाई में

बताया गया की जिस प्रकार बंगाल में ममता बेनर्जी ने आयुष्मान भारत का और किसानों को वार्षिक दर पर दिये जाने वाले रुपये 6000/= का मानदेय अपने राज्य में नहीं देने दिया, ठीक उसी प्रकार कोरोना वैक्सीन का 70 प्रतिशत केंद्र सरकार और 30%

भाजपा का संकल्पपत्र

बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को संकल्प पत्र ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25′ जारी किया. जिसमें कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका लगाने, तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में 19 लाख नए रोजगार देने, महिलाओं के लिए सूक्ष्म वित्तपोषण की नई योजना लाने और बिहार को सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र बनाने सहित 11 संकल्प व्यक्त किए गए हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का यह संकल्प पत्र जारी किया जिसे ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25′ का नाम दिया गया है. इसके तहत पांच सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प रखे गए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने ‘भाजपा है, तो भरोसा है’ का नारा भी दिया है. इस दौरान भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहां सभी नागरिक राजनीतिक रूप से संवेदनशील और अच्छी तरह से सूचित हैं और वे उन वादों को जानते और समझते हैं जिन्हें पार्टी करती है.

उन्होंने कहा, ‘हमने भरोसे को आधार मानकर संकल्प पत्र तैयार किया है. हमारे हर संकल्प पत्र में वादे को पूरा करने की प्रतिबद्धता होती है. इसलिये जब कभी हमारे घोषणापत्र के बारे में पूछा जाता है तब हम उन्हें विश्वास के साथ जवाब दे सकते हैं कि हमने जो वादा किया था, उसे पूरा करते हैं.’ वित्त मंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका आ जायेगा तो भारत में उसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका निः शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब हम विकास की बात करते हैं तब 1990 से 2005 के 15 साल के शासनकाल और 2005 से 2020 के शासनकाल की तुलना करें तो स्थिति स्पष्ट होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार के पिछले 15 वर्षों के शासन में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तीन प्रतिशत से बढ़कर 11.3 प्रतिशत हो गया है. बिहार का बजट 2005 के 23 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये हो गया है, कृषि विकास दर दो प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गई, बिजली उत्पादन 22 प्रतिशत से बढ़कर अब 100 प्रतिशत हो गया और प्रति व्यक्ति आय में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई. सीतारमण ने कहा कि 2005 से पहले के औद्योगिक उत्पादन का सतत आंकड़ा नहीं मिला है क्योंकि पूर्व की सरकार की प्राथमिकता औद्योगिक विकास नहीं था. राजग सरकार के दौरान प्रदेश की औद्योगिक विकास दर 17 प्रतिशत हो गई है.

भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया है कि आने वाले एक वर्ष में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे. इसमें 10 हजार चिकित्सों सहित कुल एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर देने, बिहार में मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया गया है. भाजपा ने कहा है कि कोरोना वायरस का टीका तैयार होने पर हर बिहारवासी को कोरोना का निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

Webinar on “Digital Economy- Growth Opportunities for Youth (NEP 2020- A Great Enabler)” Organised at PU

Chandigarh, 22/10/2020:

A webinar on “Digital Economy- Growth Opportunities for Youth (NEP 2020- A Great Enabler)” was organised by Central Placement Cell, Panjab University in collaboration with University Business School(UBS) and University Institute of Applied Management and Sciences (UIAMS) on 21st October 2020.

Prof Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University enlightened the students about how to be innovative and to be job providers not job seekers. He also emphasised the importance of NEP 2020 in creating new job opportunities and the initiatives taken by University in making its students future ready.

The keynote speaker was Mr. Antarpreet Singh , Director, Digital Learning, ISB having 35 years of diverse experience. He acquainted the students how digitalization is important for every business as well as education.  He highlighted the significance of digital transformation and how it will  lead to creation of new job opportunities.He shared that Man-Machine dynamics will define new job roles. Eighty five percent job roles will vanish in next ten years and emphasised the need for retraining and reinventing. After that, he explained how New Education Policy 2020 will provide skill-based education and will be empowering youth to be future-ready.

The session started with introduction by Dr. Amandeep Singh Marwaha ,Associate Director, CPC followed by welcome note by Prof. Meena Sharma, Director, Central Placement Cell

and explained the significance of digital technology in reinventing our products, refining our services and shaping the way we live and work. Dr. Meenakshi Malhotra, Chief Coordinator, UBS highlighted the importance of New Education Policy. More than 190 participants including faculty, research scholars, alumni and students attended it.

Examination Schedule for Semester Examinations for the session December 2020 (Theory)

Chandigarh October 22, 2020

It is notified for information of the public in General and students in particular that the Examination Schedule for Semester Examinations for the session December 2020 (Theory) will be as under:

All UG & PG Classes (i.e. 1st, 3rd , 5th , 7th & 9th Semester (Regular & Reappear) 
  ODD SEMESTERCommence-ment Date**  Without late Fee.**With late fee of Rs.2,075/-**With late fee of Rs.6,075**With late fee of Rs11,075/-**With late fee of Rs.  22,075/-**
For regular/Reappear/ Private candidates of all Colleges/Deptt./  To be notified later on  10.11.2020  17.11.2020  24.11.2020  1.12.2020  8.12.2020

(Students can also visit the University website www.puchd.ac.in  for information)

Police Files, Chandigarh – 22 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 22.10.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Yasin Mohd. @ Kala R/o # 738, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh (age 40 years) from near bridge, Village Dhanas to PGI Road, Chandigarh and recovered 3 kg 18 gm Poppy Husk from his possession on 21.10.2020. A case FIR No. 129 U/S 15 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arms Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Summy R/o # 87/A, Shiva Enclave, Village Bhabhat, Zirakpur (PB) Age 23 years & Shiv Shankar @ Sonu R/o Village Jagatpura, Distt Mohali (PB) Age 22 years and recovered one country made pistol with magazine with 2 live cartridges and one desi katta along with one live cartridge from their possession near Sports Complex, Sector 50, Chandigarh on 21.10.2020. A case FIR No. 70, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for theft

Mahinder Singh Channa R/o # 1276, Sector-37B, Chandigarh reported that unknown person stole away one cycle from the courtyard of his house on 21.10.2020. A case FIR No. 321, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Later one person namely Arun Kumar R/o # 153, Village Palsora, UT, Chandigarh age 20 years has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Delhi, harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 73, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Fatehveer Singh R/o # 135/C, Village Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti zen Car No. CH01-AJ-9509 parked near open ground Tribune Colony, Raipur Khurd, Chandigarh between 12.10.2020 to 15.10.2020. A case FIR No. 190, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dhanveer Verma R/o # 2079/D, Block No. 24, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Honda Splendor pro M/Cycle No. PB10-DP-0773 from open parking of his residence on 15.10.2020. A case FIR No. 69, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder

A case FIR No. 197, U/S 307, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Verind R/o # P-86, Sector-52, Teen Colony, Chandigarh who alleged that Rajesh @ Laeya, Vishal @ Billa, Rinku & Kapil assaulted and stabbed complainant at # P-99, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh on 21.10.2020. Complainant got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Later Rajesh @ Laeya R/o # P-38, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh, Vishal @ Billa R/o # P-939, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh, Rinku R/o # P-586, Tin Colony, Sector-52, have been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

शारदीय नवरात्र: आज षष्टि और सप्तमी नवरात्रि एक साथ

नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की जाती है. कात्यायनी देवी दुर्गा जी का छठा अवतार हैं. शास्त्रों के अनुसार देवी ने कात्यायन ऋषि के घर उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया, इस कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ गया. मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी मानी गई हैं. शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में प्रयासरत भक्तों को माता की अवश्य उपासना करनी चाहिए. विश्वास है कि मां कात्‍यायनी की पूजा करने से शादी में आ रही बाधा दूर होती है और भगवान बृहस्‍पति प्रसन्‍न होकर विवाह का योग बनाते हैं. पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार माता कात्यायनी की उपासना से भक्‍त को अपने आप आज्ञा चक्र जाग्रति की सिद्धियां मिल जाती हैं. साथ ही वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है. मां कात्‍यायनी की उपासना से रोग, शोक, संताप और भय नष्‍ट हो जाते हैं.

नवरात्रि का सातवाँ दिन को देवी कालरात्रि के साथ-साथ देवी सरस्वती की पूजा होती है। इस दिन लोग उत्सव पूजा की भी व्यवस्था करते हैं। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इस देवी के तीन नेत्र हैं। यह तीनों ही नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल हैं। इनकी सांसों से अग्नि निकलती रहती है। यह गर्दभ की सवारी करती हैं।अंधकारमय स्थितियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं कालरात्रि। काल से भी रक्षा करने वाली यह शक्ति है। ये काफी शक्तिशाली और फलदायी माता हैं। आज के दिन साधक का मन ‘सहस्रार’ चक्र में प्रवेश कर जाता है। मां काली को ‘शुभंकारी’ भी कहते है। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं।

धर्म/संस्कृति डेस्क, पंचकूला:

नवरात्र के मौके पर माता मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। एक दिन में औसतन 11,172 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। माता मनसा देवी मंदिर में स्वास्थ्य और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। बुधवार को मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी माथा टेका। अब तक मंदिर में 79 लाख 32 हजार 763 रुपये चढ़ावा आया है।

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने बुधवार को कुल 10 लाख 91 हजार 785 रुपये की राशि चढ़ाई। 53 हजार 500 रुपये की राशि प्रसाद वितरण में एकत्र हुई। उपायुक्त और मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 32 और काली माता मंदिर में चांदी के 30 नग चढ़ाए हैं। यहाँ आस्ट्रेलिया के 200 डालर भी माता मनसा देवी के मंदिर में चढ़ाए गए है। उन्होंने बताया कि कालका में पांचवें नवरात्र में लगभग 1940 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 9232 श्रद्धालु पहुंचे।

परिवहन और खान एवं भू-विज्ञान मंत्री ने टेका माथा

हरियाणा के परिवहन और खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्र के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेककर कोरोना वायरस कोविड-19 के जल्द खात्मे और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उनके साथ उनकी पत्नी पूनम शर्मा और पुत्र नवीन शर्मा भी थे। मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। अब इसका प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इससे छुटकारा मिलेगा।

21 अक्तूबर को प्रदेश मे पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया

पंचकुला :

            आज 21 अक्तूबर को देश मे पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है । जो पुलिस समृति दिवस परेड के राज्य स्तरीय समारोह मे माननीय मुख्यमन्त्री हरियाणा तथा पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने पुलिस लाईन पचंकूला के परेड ग्राउंड मे थिरकर की , जिसके साथ साथ झंडा दिवस की 21 अक्तूबर 31 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है । पचंकूला पुलिस ने आज झंडा दिवस की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियो व अन्य विभागो के अधिकारियो तथा न्यायाधिशो व अन्य गणमान्य व्यक्तियो के सीने पर ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया ।


           पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने बताया कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है । हम सबके लिए गर्व की बात है । जो आज पुलिस स्मृति दिवस पर आये हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल, श्री ज्ञानचन्द गुप्ता (विधानसभा अध्यक्ष), श्री मनोज यादवा भा.पु.से (पुलिस महानिदेशक हरियाणा), श्री राजीव अरोडा (अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा), श्री सौरभ सिह भा.पु.से (पुलिस आयुक्त पचंकूला), श्री मोहित हांडा भा.पु.से (पुलिस उपायुक्त पचंकूला) व  पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों को पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बायीं जेब के फ्लेप के बटन के ऊपर लगाकर पुलिस सेवा झंडा दिवस मनाया गया । पचंकूला पुलिस की कल्याण निरिक्षक श्री मति नेहा चौहान ने पुलिस डी.ए.वी स्कूल पुलिस लाईन पचंकूला मे स्कूल की प्राधानाचार्य श्री मति उपासना शर्मा व अन्य अध्यापको को भी पुलिस झंडा लगाया ।

                     श्री राजकुमार ह.पु.से , सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला ने आज पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस शहीदो की याद में पुलिस ध्वज को जिला पचंकूला के भाजपा के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा और वीरेन्द्र राणा को राष्ट्रीय पुलिस झंडा लगाया  तथा पचंकूला न्यायालय परिसर में श्री मति मोनिका जांगरा JMIC, श्री तरुण कुमार JMIC तथा  उपायुक्त पचंकूला कार्यालय मे सी.टी.एम श्री धीरज चहल व डी.आई.ओ. श्री सतपाल शर्मा को पुलिस झंडा लगाकर झडां दिवस मनाया गया । पचंकूला पुलिस ने श्री प्रदीप IAS में व श्री G.Ganeshan IAS को भी पुलिस झंडा लगाया गया ।  जो यह कार्यक्रम 31 अक्तूबर तक जारी रहेगा ।

Panchang

पंचांग, 22 अक्टूबर 2020

आज 22 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी प्रातः 07.40 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 12.59 तक, 

योगः सुकृत रात्रि 02.35 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.30, 

सूर्यास्तः 05.40 बजे।

नोटः आज सरस्वती पूजन एवं सायन सूर्य वृश्चिक राशि में और आज से ही हेमन्त ऋतु प्रारम्भ हो रही है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

कॉंग्रेस का हाथ PFI के साथ

सुप्रीम कोर्ट ने कॉन्ग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल द्वारा दायर की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को स्थगित कर दिया है। इस याचिका में केरल के कथित पत्रकार सिद्दीक कप्पन की रिहाई की माँग की गई थी। बता दें कि सिद्दीक कप्पन, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए चार पीएफआई सदस्यों में से एक है। ये लोग यूपी में हाथरस मामले को लेकर जाति आधारित अशांति और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की योजना बनाई थी।

  • अतीकुर्रहमान, आलम, केरल के सिद्दीक कप्पन (जो कि कथित तौर पर पत्रकार है) और मसूद अहमद के पास गिरफ्तारी के दौरान 6 स्मार्टफोन, एक लैपटॉप व ‘जस्टिस फॉर हाथरस’ नाम के पैम्फ़्लिट पाए गए थे और ये लोग शांति भंग करने के लिए हाथरस जा रहे थे।
  • राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कथित पत्रकार व PFI सदस्य सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan) के परिवार से मिलकर उनकी मदद का आश्वासन दिलाया है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

  • सांसद : राहुल गांधी
  • आरोपी : राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कथित पत्रकार व PFI सदस्य सिद्दीक कप्पन 
  • आरोप : यूपी में हाथरस मामले को लेकर जाति आधारित अशांति और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की योजना बनाई थी
  • वकील : राहुल गाँधी की कॉंग्रेस केनेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल

राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कथित पत्रकार व PFI सदस्य सिद्दीक कप्पन परिवार से मिलकर उनकी मदद का आश्वासन दिलाया है। केरल के कथित पत्रकार सिद्दीक को हाथरस मामले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश जाते समय टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था। उस पर PFI से जुड़े होने और जातीय हिंसा फ़ैलाने की कोशिश के आरोप हैं। सिद्दीक कप्पन इस वक्त उत्तर प्रदेश की मथुरा अस्थायी जेल में बंद है।

सूचना के अनुसार, आज कालापेट्टा के रेस्ट हाउस में कप्पन के घरवालों ने राहुल गाँधी से मुलाकात की। इस समय कॉन्ग्रेस पूर्व अध्यक्ष वहाँ दौरे पर गए हुए हैं। परिवार ने इस मुलाकात में राहुल गाँधी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की माँग करके पत्रकार की जल्द रिहाई करवाने की गुहार लगाई।

कॉन्ग्रेस सांसद से मुलाकात के बाद कप्पन की पत्नी रेहानथ ने बताया कि राहुल गाँधी उनके पति को रिहा कराने के लिए हर तरह से तैयार हो गए हैं। कथित पत्रकार की पत्नी ने यह भी कहा कि उनके पति को पुलिस ने हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया था और अब वह उनके लिए चिंतित हैं क्योंकि वकील भी उनसे नहीं मिल पा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हाथरस जाते हुए पिछले दिनों सिद्दीक कप्पन के साथ 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके ख़िलाफ़ संगीन अपराध करने की मंशा रखने के शक में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज हुआ था। बाद में यह केस राजद्रोह और आतंकवाद रोधी कानून के तहत दर्ज कर लिया गया। 7 अक्टूबर को इन चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और अब उनकी हिरासत फिर बढ़ा दी गई है।

ज्ञात हो कि 6 अक्टूबर को हिरासत में लिए गए चारों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), आईपीसी की 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने से भावनाओं को अपमानित करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। fIR में बताया गया था कि अतीकुर्रहमान, आलम, केरल के सिद्दीकी कप्पन (जो कि कथित तौर पर पत्रकार है) और मसूद अहमद के पास गिरफ्तारी के दौरान 6 स्मार्टफोन, एक लैपटॉप व ‘जस्टिस फॉर हाथरस’ नाम के पैम्फ़्लिट पाए गए थे और ये लोग शांति भंग करने के लिए हाथरस जा रहे थे।

यहाँ बता दें कि राहुल गाँधी द्वारा कप्पन की रिहाई पर हस्तक्षेप की बात सामने आते ही उनपर सवाल उठने लगे हैं। यूपी सीएम के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा,

फ्रांस की ‘The Grand Mosque of Pantin’ पर जड़ दिया ताला

नयी दिल्ली/ Overseas Desk:

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक इतिहास के शिक्षक सैमुअल की सिर्फ इसीलिए हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने अभिव्यक्ति की आज़ादी की पढ़ाई के दौरान छात्रों को पैगम्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाया था। इस वारदात के बाद घृणा फैलाने वालों और इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच फ्रांस ने पेरिस के बाहर स्थित एक मस्जिद को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। ‘The Grand Mosque of Pantin’ पर ताला जड़ दिया गया है।

ये मस्जिद फ्रांस की राजधानी पेरिस के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित एक सबअर्ब में स्थित है, जो बाकी इलाकों से थोड़ा पिछड़ा हुआ है। इस मस्जिद ने अपने फेसबुक पेज पर शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या से पहले एक वीडियो जारी कर उनके खिलाफ घृणा फैलाई थी। प्रशासन ने मस्जिद के बाहर इसे बंद किए जाने का नोटिस चस्पा दिया है। फ्रांस में मजहब के आधार पर कट्टर शिक्षा देने वालों और देश की सुरक्षा में संभावित खतरा पैदा करने वाले विदेशियों पर कार्रवाई हो रही है।

इस मस्जिद को 6 महीने के लिए बंद किया गया है और बताया गया है कि ‘आतंकवादी घटनाओं से बचाव के एकमात्र कारण’ के लिए ऐसा किया गया है। फ्रांस के ‘Seine-Saint-Denis’ विभाग ने ये नोटिस जारी किया। ये भी पता चला है कि हत्यारा उस अभिभावक से संपर्क में था, जो शिक्षक के खिलाफ घृणा अभियान चला रहा था। साथ ही हमास के पक्ष में आए हुए पहले के एक आदेश को भी रद्द कर दिया गया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि देशवासी कार्रवाई चाहते हैं और सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है। हत्यारे ने व्हाट्सप्प पर उस अभिभावक से चैट किया था, जिसकी बेटी ने पैगम्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाने वाले शिक्षक की शिकायत की थी। इसके बाद उस अभिभावक ने इसे ‘पोर्नोग्राफी’ बताते हुए उन्हें बरखास्त करने की माँग के साथ विरोध में समर्थन जुटाना शुरू कर दिया था। हत्यारा अब्दुल्लाख भी पुलिस की गोली से मारा गया।

इस हत्याकांड के कुछ ही सप्ताह पहले फ्रेंच राष्ट्रपति ने ‘इस्लामी अलगाववाद’ के कारण चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि इस्लाम एक ऐसा मजहब है, जो पूरी दुनिया में ही संकटकाल से गुजर रहा है, सिर्फ फ्रांस में ही ऐसा नहीं है। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड ने कहा कि देश ‘अंदर के दुश्मनों’ से लड़ रहा है। फ्रांस में सक्रिय हमास का समर्थन करने वाले समूह को भंग कर दिया गया है। उसके मुखिया अब्देलहकीम से पुलिस पूछताछ कर रही है।

वहीं अब मस्जिद के प्रबंधक मोहममद हेंनीचे ने अब वीडियो शेयर करने को लेकर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो सिर्फ मुस्लिम छात्रों की चिंताओं के लिए शेयर किया गया था। साथ ही दावा किया कि इस्लाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। अब ‘Sorbonne’ विश्वविद्यालय में बुधवार (अक्टूबर 21, 2020) को उक्त शिक्षक को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों, पीड़ित परिवार और 400 अतिथि उपस्थित रहेंगे।

मंगलवार को संसद में भी इस घटना के कारण एक मिनट का मौन रखा गया। ‘Conflans-Sainte-Honorine’ में उसी दिन शाम को हजारों लोगों ने जमा होकर ‘मैं भी सैमुअल’ का नारा लगा आकर इस्लामी कट्टरपंथियों का विरोध किया। ‘शार्ली हेब्दो’ के अगले अंक में ‘सिर कटा हुआ गणतंत्र’ नाम से एक शीर्षक भी आने वाला है। इसके संपादकीय में बताया जाएगा कि कैसे ये हत्यारे लोकतंत्र का गला काटना चाहते हैं।

ज्ञात हो कि उधर वहाँ के 4 NGO ने ट्विटर के खिलाफ भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हेट स्पीच पर लगाम लगाने में विफल रहने के कारण उसे कोर्ट में घसीटा गया है। हत्यारे का सन्देश और शिक्षक के मृत शरीर के साथ तस्वीर ट्विटर पर डाली गई थी, जिससे वहाँ के कई संगठन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से खफा हैं। हत्यारे ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी आपत्तिजनक चीजें डाली थीं। वहाँ के ये NGO सरकार के साथ खड़े हैं।