पंचकुला काँग्रेस ने प्रियंका वाड्रा व राहुल गांधी के साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ “मूक सत्याग्रह”

पंचकुला 5 अक्टूबर

आज दिनांक 5 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक सेक्टर 2 /6 के चरखा चौक पर माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा के निर्देशानुसार हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन जी व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में सेंकडो कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथरस की दलित बेटी के परिवार के साथ हुए अत्याचार व पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने जा रहे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथरस जाने के समय उनके साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ *मूक सत्याग्रह* किया.

सभी उपसिथत कांग्रेस जनो ने 1 घंटे तक मोन बेठ कर गांधी वादी तरीक़े से उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया इस मूक रोष प्रदर्शन के अवसर पर यह नेता भी उपसीथत थे जिनमें पूर्व विधायक लहरी सिंह, नगर परिषद पूर्व प्रधान  रविंदर रावल,पूर्व मेयर उपिन्दर कोर वालिया नगर परिषद पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भरद्वाज व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रंजीता मेहता ,  हेमंत किंगेर  , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि शर्मा ,  कांग्रेस नेता विजय धीर ,  राजेंद्र कक्कड़,   ओम् प्रकाश तनेजा , डॉक्टर राम प्रसाद , प्रवेशपैतका, नरेश मान, एसपी अरोरा व पूर्व पार्षद कुलजीत वडेच,पूर्व पार्षद शरनजीत कोर,विकास चोधरी,सुनीता देवी,विनोद कुमार,गोतम प्रशाद,कमलेश शर्मा,नरेश शर्मा,पवन जैन , ऐडवोकेट बालक राम , अछरु राम  महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुषमा खन्ना,  सुनील सरोहा, राजीव भुकल,संदीप, ओम शुक्ला, मोहम्मद,काका सिंह , गुरसेवक सिंह सकेटरी ,सुरजीत कुमार,धर्मवीर धिर,बलबीर सिंह वाला,महेंद्र सिंह,रमेश कुमार , गुरमेल सिंह,
युवा कांग्रेस सचिव अनिल चौहान, युवा नेता अंकुश निषाद, भिम, जसबीर सिंह, करन दिवाकर ,जसविंदर कौर सोनिया ,गीता कागरा ,प्रिंस पंडित, बबलू, अभिषेक सैनी, गुरिन्दर चौधरी, शादी सिंह,अमन जैलदार,मोहम्मद ग़फ़्फ़ुर , जरनैल सिंह , विजेंदर कामी,रेखा शर्मा साहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

Police File, Chandigarh – 05 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 05.10.2020

Three arrested for gambling 

Chandigarh Police arrested Mahavir Singh R/o # 1134, Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh, Anil Kumar R/o # 367/1, Bori Wali Gali, Village-Daria, Chandigarh and Ram Avtar R/o # 1072, Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh while they were gambling near VTC Yard, Village Dariya, Chandigarh on 03.10.2020 and recovered cash Rs. 4000/- from their possession. A case FIR No. 181, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 125, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Mani Rana R/o # 121, near GSSS, Dhanas, Chandigarh against driver of TATA 407 No. PB65J-6296 which hit to complainant’s motorcycle No. CH04F-4596 near Wine Shop, Milk Colony Dhanas Chandigarh on 04.10.2020. Complainant’s wife and daughter got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where a girl aged about 8 years was declared brought dead. Driver of Tata 407 namely Bhuvan Sahni R/o Village Jalaha, Distt. Motihari East, Champaran, Bihar was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 145, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh against driver of TATA Ace No. CH01TA-3845 which sped away after hitting motorcycle No. CH01BV8930 driven by Rahul R/o # 609/1, Small Flats, Maloya, Chandigarh near 600 Block, EWS Colony, Maloya Chandigarh on 03.10.2020. Motorcyclist got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Mohmad Firoz R/o # 634, Village-Faidan, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bajaj M/Cycle No. PB-65AB-7207 which was parked near Shop No. 27, Sector-43/B, Chandigarh on the night intervening 03/04-10-2020. A case FIR No. 188, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 38A, Chandigarh reported that unknown person stole away a cycle which was parked near her house on the night intervening 03/04-10-2020. A case FIR No. 301, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Uttar Kumar R/o # 1437, Sector 40B, Chandigarh reported that unknown person stole away Atlas cycle which was parked near his house on the night intervening 03/04-10-2020. A case FIR No. 302, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Theft

Charanjeet Grover, Manager, Punjab National Bank, Maloya, Chandigarh reported that unknown person attempted theft at ATM machine of PNB at Booth no 220, Market, Sector 39, Chandigarh 04.10.2020. A case FIR No. 303, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

साप्ताहिक राशिफल : 05 अक्टूबर 2020 से 11 अक्टूबर 2020

Aries

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में होगा।

सप्ताह की शुरुआत में चंद्र-देव आपके प्रथम भाव में विराजमान रहेंगे, इसलिए आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन देखने को इस दौरान मिल सकते हैं। आप छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे और आपको इसका अच्छा फल भी अवश्य मिलेगा। पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन सप्ताह के अगले चरण में जब द्वितीय भाव में चंद्रमा का गोचर होगा, तो घर के लोगों के बीच किसी ने किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। वाद-विवाद की स्थिति को खत्म करने के लिए, आपको लोगों से बातचीत करनी चाहिए और विवाद की वजह को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे इस भाव में चंद्रमा की स्थिति आपको अनुकूल फल देगी। आप अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई नया व्यवसाय या किसी तरह का नया काम शुरू कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में इस राशि के लोग अपनी योग्यता का लोहा मनवा सकते हैं।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ भाव में हो जाएगा इस दौरान आपको माता के साथ समय बिताने का मौका तो मिलेगा लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंताएं हो सकती हैं। सुख सुविधाओं पर हद से ज्यादा खर्च करना आपको महँगा पड़ सकता है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्योदय के समय गायत्री मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Taurus

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : वृषभ राशि के जातकों के द्वादश, प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। द्वादश भाव में चंद्रमा के गोचर से सप्ताह की शुरुआत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेन-देन से जुड़े किसी मामले को लेकर आप संशय की स्थिति में हो सकते हैं। यदि कहीं निवेश किया था तो उसमें भी हानि होने की संभावना है। हालांकि इस राशि के जो जातक विदेशी व्यापार करते हैं या विदेशी कंपनियों में काम करते हैं उनके लिए यह गोचर शुभ फलदाई रहेगा।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके प्रथम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आप ध्यान, योग आदि विषयों पर विचार कर सकते हैं और आपके जीवन में आध्यात्मिकता का भी विकास हो सकता है।

सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके द्वितीय भाव में विराजमान रहेंगे इस दौरान आप आवश्यकता से अधिक बोल सकते हैं जिसके कारण सामाजिक स्तर पर आपकी प्रतिष्ठा कम हो सकती है। हमारी आपको यही सलाह रहेगी कि लोगों के साथ जितना हो सके कम से कम बातें करें और बेवजह की बातें करने से पूरी तरह से बचें।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय भाव में हो जाएगा इस भाव को साहस और पराक्रम का भाव कहा जाता है। चंद्रमा के इस भाव में स्थिति आप में भी साहस और पराक्रम भरेगी आप कार्यक्षेत्र में अपने कार्य कौशल के दम पर अलग पहचान बना पाएंगे। आपके सहकर्मी आपका साथ देंगे जिससे बड़े से बड़ा काम भी बहुत आसानी से पूरा हो जाएगा।

उपाय- माता संतोषी की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Gemini

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी इस दौरान एकादश भाव में विराजमान चंद्रमा आपके जीवन की कई मुश्किलें दूर कर देगा। यदि किसी बात को लेकर बीते समय से मानसिक परेशानी में थे तो वह मानसिक परेशानी भी इस दौरान दूर हो सकती है, आपको अपनी हर समस्या का सही हल मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में भी अच्छा समय बिता पाएंगे आपके बड़े भाई-बहन हर स्थिति में आपका साथ देंगे।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव द्वादश भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान धन से जुड़े मामलों को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है किसी भी तरह का लेन देन करने से पहले सामने वाले की विश्वसनीयता अवश्य जान लें। इस राशि के कारोबारियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा अगर आप अपने व्यवसाय को विस्तार देना चाहते थे और अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पा रहे थे तो इस समय जरूरी फैसला ले सकते हैं।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र-देव आपके प्रथम भाव में गोचर कर जाएंगे इसे आपके शरीर और स्वास्थ्य का भाव कहा जाता है इस भाव में चंद्रमा के गोचर से मानसिक स्थिति में सुधार आएगा आप नई चीजें सीखने के प्रति उत्सुक होंगे, इस राशि के विद्यार्थियों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय भाव में होने से वाणी में कठोरता देखने को मिल सकती है आपके बोलने का अंदाज़ आपके आसपास के लोगों को पसंद नहीं आएगा इसलिए वह आपसे दूर हो सकते हैं। इसलिए अपनी वाणी पर विशेष ध्यान दें और कोई भी ऐसी बात ना बोलें जिससे किसी दूसरे को बुरा लगे।

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाना आपके लिए शुभ रहेगा।

Cancer

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में होगा सप्ताह की शुरुआत में परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी इसलिए आप हर क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित कर सकते हैं। यदि नौकरी पेशा है तो कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मकता शिखर पर होगी जिससे आप काम को अच्छी तरह से निपटाएंगे। यदि अभी तक बेरोजगार हैं तो इस सप्ताह रोज़गार मिलने की भी संभावना है। सामाजिक स्तर पर भी आपके मान सम्मान में इस सप्ताह की शुरुआत में वृद्धि हो सकती है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके एकादश भाव में चले जाएंगे इस दौरान कर्क राशि के जातकों को विभिन्न क्षेत्रों से लाभ प्राप्त होगा साथ ही कुछ नया करने का भी आप प्लान बना सकते हैं।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में गोचर कर जाएंगे यह हानि का भाव कहा जाता है इस भाव में चंद्रमा की स्थिति से आपको कुछ मानसिक परेशानियां हो सकती हैं आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है पैसे से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले घर के लोगों से सलाह मशवरा अवश्य कर लें।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा के प्रथम भाव में होने से मानसिक रूप से खुद को फिट पाएंगे लेकिन, शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर इस दौरान सावधान रहें अत्यधिक भोजन करना और जरूरत से ज्यादा आराम करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

उपाय– चाँदी के बर्तन में जल पान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Leo

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : सिंह राशि के जातकों के नवम, दशम, एकादश और द्वादश भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा, सप्ताह की शुरुआत में चंद्र-देव जब आपके नवम भाव में विराजमान रहेंगे तो आपके गुस्सैल स्वभाव पर कुछ लगाम लगेगी और आप लोगों के साथ शांति से वार्तालाप करते नजर आएँगे। आपके व्यवहार में आए सकारात्मक परिवर्तन से घर और आपके आसपास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाएगा।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके दशम भाव में गोचर करेंगे यह समय आपके लिए ठीक ठाक रहेगा। कार्य क्षेत्र में ध्यान से काम करना बेहतर होगा। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके एकादश भाव में गोचर कर जाएंगे। यह समय आपके लिए फिर से ख़ुशियाँ और नई संभावनाएं लेकर आएगा। आपके एकादश भाव पर गुरु की सप्तम दृष्टि से बिगड़े हुए काम बन सकते हैं साथ ही घर में किसी तरह का मांगलिक कार्य भी हो सकता है। छोटे भाई-बहनों का भी इस दौरान आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप जीवन की कई मुश्किलों को पार कर पाने में कामयाब होंगे।

सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में गोचर कर जाएंगे इस भाव को हानि का भाव कहा जाता है लेकिन इस राशि के जो लोग विदेशों से जुड़ा व्यापार कर रहे हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा इस राशि के बाकी जातकों को अपने स्वास्थ्य का इस दौरान विशेष ख्याल रखना चाहिए और ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो आपके अंदर नकारात्मकता पैदा करते हैं।

उपाय- सूर्योदय के समय सूर्य बीज मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Virgo

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में होगा सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में रहेंगे यह समय आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता इस दौरान आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं आप लोगों से मिलना पसंद नहीं करेंगे जिससे घर में भी तनाव का माहौल बन सकता है। मन को संतुलन में लाने के लिए आपको धार्मिक या आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए, फ़ायदेमंद रहेगा। इस राशि के जो जातक गूढ़ विषयों का अध्ययन कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर अच्छा रहेगा। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके नवम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको भाग्य और अपने पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप जीवन की बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार कर पाने में सक्षम होंगे। हालांकि मन की स्थिति अभी भी बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र-देव जब आपके दशम भाव में होंगे तो आप खुद में बेहतर बदलाव ला पाएंगे जिससे कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में भी आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। इस राशि के जो जातक खेल-कूद में भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय बेहतरीन रहेगा। आपका कोई दोस्त आपको किसी अच्छे संस्थान में नई जॉब दिला सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर एकादश भाव में होने से धन लाभ होने की संभावना है हालांकि इस दौरान बेवजह के ख़र्चों को करने से आपको बचना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में आपको कोई परेशानी हो सकती है।

उपाय– किन्नरों का आशीर्वाद लेना आपके लिए शुभ रहेगा।

Libra

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : तुला राशि के जातकों के सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा।

सप्तम भाव में चंद्रमा की स्थिति आपके लिए मिली जुली रहेगी इस दौरान दांपत्य जीवन में आपको अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है। हालांकि व्यावसायिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साझेदार के साथ किसी तरह का मनमुटाव था तो वह इस दौरान दूर हो सकता है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे इस भाव में चंद्रमा की स्थिति आपको मानसिक तनाव दे सकती है आपके अष्टम भाव में राहु भी स्थित है जिससे आपका मन बार-बार भटक सकता है और किसी भी एक चीज पर ध्यान लगाने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको आत्म केंद्रित होकर काम करने की जरूरत है।

सप्ताह के अगले भाग मे जब चंद्रमा आपके नवम भाव में होंगे तो समय आपके अनुकूल रहेगा इस दौरान आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे कार्यक्षेत्र में और अपने निजी-कार्य में भी आप अच्छे फल हासिल कर पाएंगे। सप्ताह का अंत आपके लिए बेहतरीन साबित होगा इस दौरान आपको अपने किए गए कार्यों का अच्छा फल अवश्य मिलेगा कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी वहीं पारिवारिक जीवन में भी सामंजस्य बिठा पाने में आप कामयाब होंगे।

उपाय– शुक्र बीज मंत्र का निरंतर जाप आपको जीवन में उपलब्धि दिलाएगा।

Scorpio

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके छठे भाव में विराजमान रहेंगे और चंद्रमा पर बृहस्पति की पंचम दृष्टि भी रहेगी जिसके कारण आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। आप अपने विरोधियों को अपनी तर्क क्षमता से पराजित करने में सक्षम होंगे। यदि आपको कार्यक्षेत्र में किसी तरह की परेशानी आ रही थी तो वह भी इस दौरान दूर हो सकती है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में गोचर कर जाएंगे इस भाव को विवाह का भाव भी कहा जाता है इस भाव में चंद्रमा की स्थिति आपको मिले-जुले परिणाम देगी। दांपत्य जीवन को लेकर आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है अपने जीवनसाथी से कोई भी ऐसी बात न कहें जिसकी वजह से आपको खुद ही परेशानी हो। साझेदारी में बिज़नेस करते हैं तो थोड़ा बहुत मुनाफ़ा हो सकता है लेकिन अपने ख़र्चों पर आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान उन लोगों को फायदा होगा जो किसी तरह का शोध कार्य कर रहे हैं या गूढ़ विषयों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा बाकी जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है ज्यादा तला भुना खाना खाने से बचें और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर नवम भाव में होगा इसे भाग्य, धर्म और पिता का भाव माना जाता है, चंद्रमा के इस भाव में गोचर से आप धार्मिक क्रियाकलापों में रुचि ले सकते हैं।

उपाय– भगवान शिव की पूजा करें शुभ-फल प्राप्त होंगे।

Sagittarius

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : धनु राशि के जातकों के पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में रहेंगे जिससे आपकी बौद्धिक क्षमता का इस दौरान विकास होगा इस राशि के जो जातक प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले हैं उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है, वहीं प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले जातक भी अपनी स्कूल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र-देव आपके षष्ठम भाव में गोचर कर जाएंगे यह समय वैसे तो आपके लिए अच्छा रहेगा आप अपने विरोधियों पर जीत दर्ज कर पाएंगे और जीवन की कई परेशानियां दूर होंगी, लेकिन आप इस समय छोटी-छोटी बातों को लेकर अत्यधिक भावुक हो सकते हैं जिससे आपके आसपास के लोग परेशान होंगे।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी से कोई उपहार मिल सकता है साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। बिज़नेस करते हैं तो अपने पार्टनर की बातों और हरकतों पर नजर बनाए रखें कहीं ऐसा ना हो कि वह आपको धोखा दे रहे हैं और आपको पता ही ना चल रहा हो। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके अष्टम भाव में हो जाएगा यह समय आत्म अवलोकन करने का है, इस दौरान यदि आप ध्यान करते हैं और अपनी सच्ची ताकत को पहचानने की कोशिश करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा साथ ही योग ध्यान करने से आपको शारीरिक और मानसिक शक्ति भी मिलेगी।

उपाय– बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Capricorn

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ, पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं घर के लोगों के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे जिससे आप घर के लोगों से दूर रहना ज्यादा पसंद करेंगे। माता-पिता की बात पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि वह आपसे कोई भी बात किस मंतव्य से कह रहे हैं।

सप्ताह के मध्य में जब चंद्र देव आपके पंचम भाव में होंगे तो पारिवारिक स्थिति सुधरने की संभावना है आप अपनी ग़लतियों को समझेंगे और अपने घर के सदस्यों से माफी भी मांग सकते हैं। इसके साथ ही इस राशि के जो जातक शिक्षा अर्जित कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस राशि के जातकों को अपनी संतान पक्ष से भी खुशख़बरी मिलने की संभावना है। हालांकि प्रेम से जुड़े मामलों को लेकर यह समय बहुत अच्छा नहीं है इसलिए सोच समझकर अपने लवमेट से बातें करें। सप्ताह के मध्य में जब चंद्र देव आपके षष्ठम भाव में होंगे तो कार्यक्षेत्र में इस राशि के जातकों को अच्छे फल मिलेंगे। यदि आप लंबे समय से पदोन्नति या आमदनी में वृद्धि की आस लगाए बैठे थे तो आपकी यह आस इस दौरान पूरी हो सकती है। उच्च अधिकारियों का इस राशि के जातकों को इस दौरान पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक स्तर पर भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से व्यावसायिक मामलों को लेकर आपको सफलता मिलेगी यदि कोई डील अभी तक फंसी हुई थी तो वह भी आपको मिल सकती है जिससे आपको धन लाभ होने की संभावना है। इसके साथ ही इस राशि के जातक यात्राओं पर भी इस दौरान जा सकते हैं।

उपाय– शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Aquarius

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा जब आपके तृतीय भाव में होंगे तो कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने की पूरी उम्मीद है। आपके साहस और पराक्रम में इस दौरान वृद्धि देखी जा सकती है इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में भी आप बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे और अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मिलजुलकर रहेंगे यदि छोटे भाई-बहनों के साथ किसी तरह का मनमुटाव था तो वह भी इस दौरान दूर हो सकता है।

सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में होंगे जिसके चलते माता के स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता हो सकती हैं यदि आप अपनी माता को समय देते हैं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं, उनके खान-पान का ख्याल रखते हैं तो आपकी माता के स्वास्थ्य में अच्छे बदलाव अवश्य आएँगे। सुख-सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं और आपको यह एहसास नहीं होगा कि कितनी रकम खर्च कर चुके हैं, इसलिए खर्च करने से पहले ही अच्छा बजट बना लें और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार खर्च करें।

आगे बढ़ते हुए चंद्रमा पंचम भाव मे होने से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। हालांकि कुछ छात्र अत्यधिक आत्मविश्वास के कारण पढ़ाई से भटक भी सकते हैं। ऐसे लोगों से दोस्ती करें जिनका ध्यान गलत कामों से ज्यादा पढ़ाई पर हो। जिन लोगों की संतान है वह अपनी संतान के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम भाव में होने से कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कतें दूर होंगी किसी महिला सहकर्मी के चलते आपको लाभ होने की भी संभावना है। इस दौरान माता के पक्ष के लोगों के साथ मुलाकात भी हो सकती है और उनसे आपको किसी तरह का लाभ भी हो सकता है। आपके दुश्मन भी इस दौरान आपके दोस्त बन सकते हैं।

उपाय– हनुमानाष्टक का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Pisces

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में होगा, सप्ताह की शुरुआत में द्वितीय भाव में चंद्रमा के गोचर से धन से जुड़े मामलों को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है बेवजह खर्च करने से बचें और ज्यादा से ज्यादा बचत करने की सोचें। यदि आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले अनुभवी लोगों से सलाह मशवरा अवश्य करें। पारिवारिक जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा घरवालों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान वाणी पर नियंत्रण रखें।

सप्ताह के मध्य में जब चंद्र देव आपके तृतीय भाव में होंगे तो आपके अंदर नई चीजें सीखने की इच्छा जागृत होगी और इसके लिए आप नई किताबें या इंटरनेट के जरिए अपने मोबाइल या टीवी पर इस तरह की चीजें देख सकते हैं जो आज तक आपने देखी नहीं है। इस राशि के कुछ जातक अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मिलकर किसी एडवेंचरस जगह पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके चतुर्थ भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है। यदि अपने घर से दूर रहते हैं तो इस दौरान घरवालों से खूब बातें कर सकते हैं।

सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में गोचर कर जाएंगे यह शिक्षा और संतान का भाव कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी और आप कठिन से कठिन विषयों को भी आसानी से समझ पाएंगे साथ ही इस राशि के कुछ विद्यार्थी अपने सहपाठियों की भी मदद कर सकते हैं। संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं होंगी लेकिन चिंता ऐसी नहीं होंगी जिससे आप परेशान हों।

उपाय- पीपल के वृक्ष की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

panchang-2-5

पंचांग 05 अक्टूबर 2020

आज 5 अक्टूबर को अधिक मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज संकष्टी चतुर्थी भी है. हिंदू सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी व्रत गणेश भगवान को समर्पित माना जाता है. भक्त आज गणेश भगवन का आशीर्वाद पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत करेंगे. गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है. यही वजह है कि गणपति पूजन से दुःख, दर्द और उन्नति में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाती हैं .

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 10.03 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः भरणी दोपहर 02.56 तक, 

योगः वज्र रात्रि 12.04 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 05.58 बजे।

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 04 अक्तूबर

पंचकूला, 04 अक्तूबर  :

सी.एम फलाईंग टीम के साथ पचंकूला पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा करके 10 आरोपीयो को किया काबू 

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । नकली शराब बनाने इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने नशे  के तसकरो पर कार्यवाही करते हुए नशे तशकर को 400 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान 1. कृष्ण पुत्र गरीब सिह , 2. रणबीर पुत्र रामसवरुप  ,3. जयबीर पुत्र हनीचन्द   ,4. राजेश कुमार पुत्र पवन कुमार, 5. रामलखन पुत्र मेम चन्द  ,6. प्रेम सिह पुत्र राम दास  ,7. भीम सिह पु्त्र जगदीश ,8. सगुन पुत्र सुरजीत ,9. सुरेन्दर् पाल पुत्र जगन्नाथ,10.  गोतम पुत्र रणबीर सिहं के रुप मे हुई । 

            प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03.10.2020 को समय करीब 01.00 बजे दिन मन उप नि0 मय मुलाजमान के अपने कार्यालय मु0मन्त्री उड़न दस्ता हरियाणा पंचकुला सै0 19 मे मौजुद था कि सुचना प्राप्त हुई कि गांव मौजा सरकपुर मौली- रायपुररानी रोड पर कुछ दुकाने बनी हुई है जिनके पिछे बने कमरो के अऩ्दर नकली शराब बनाई जाती है । पानीपत से कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर, रणबीर पुत्र राम स्वरुप वासी साहा, स्प्रीट खाली बोतले प्लासटिक, होलो ग्राम, लेबल लेकर आते है और नकली शराब बनाते है । यदि रैड की जावे तो शराब बनाते हुए मौका पर सभी व्यक्ति काबु आ सकते है सभी लोग मिलकर करीब 50 पेटी तैयार करके और रात को ही आस-पास के एरिया मे स्पलाई कर देते है । जिस पर सुचना पक्की होने पर मन SI ने अपने सिनियर अफसर को सुचना दी जिस पर सुचना मिलने पर मन उप नि0 ने रैडिंग पार्टी तैयार की जिसमे मन उप नि0 मय साथी मुलाजमाल थाना रायपुररानी जिला पचंकुला का होता हुं । 10.20 पी एम पर मन उप नि0 साथी कर्मचारियो के गांव सरकपुर मौजा, मौली- रायपुररानी रोड पर कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर की नकली शराब फैक्टरी पर रैड की गई । जंहा पर 10 व्यक्तियो को शराब बनाते हुए साथी मुलाजमान की इमदाद से काबु किया और नामपता पुछने पर पहले ने अपना नाम कृष्ण पुत्र गरीब सिह गाव सरकपुर, दुसरे ने .रणबीर पुत्र रामस्वरुप वासी मीर्चपुर जिला हिसार , हाल नजदीक हनुमान कालौनी साहा, तीसरे ने .जयबीर पुत्र हनीचन्द वासी बरेली यु0पी ,चौथे ने राजेश कुमार पुत्र पवन कुमार वासी शहजादपुर , पांचवे ने रामलखन पुत्र मेम चन्द वासी बरेली छटे ने प्रेम सिह पुत्र् रामदास वासी बरेली सातवे ने भीम सिह पुत्र जगदीश सिह वासी बिलासपुर थाना नारायणगढ़, आठवे ने सगुन सिह पुत्र सुरजीत वासी बुहावा जिला कुरुक्षेत्र, नोंवे ने सुरेन्द्र पाल पुत्र जगन्ननाथ वासी साहा, दशवें ने गोतम पुत्र रणबीर वासी साहा बतलाया जिनकी तलासी अमल मे लाई तो रणबीर के जेब से 63390/-करंसी नोट ,भीम सिह से 9400/-करंसी नोट ,राजेश से 8970/-करंसी नोट ,सुरेन्द्र से 400/-करंसी नोट ,सगुन से 140/-करंसी नोट, कृष्ण से 4000/-करंसी नोट बरामद हुए और मौका पर बरामद शराब व शराब बनाने के समान को चैक किया गया जो 33 पेटी शराब बरामद हुई जिनके अऩ्दर कुछ पेटी की बोतलो पर माल्टा का लेबल लगा हुआ था और अन्य पर लगा रहे थे अऩ्य खुली 06 बोतलो पर भी माल्टा का लेबल लगा हुआ है व सभी बोतलो पर होलो ग्राम भी लगा रहे थे । एक प्लास्टिक टन्की बा रगं सफेद एक हजार लीटर जिसके अन्दर पानी भरा हुआ है व एक प्लास्टिक टन्की एक हजार लीटर जिसमे नकली शराब भरी हुई है जिसके साथ मे एक स्प्रिट की 40 लिटर की प्लास्टिक की कैनी रखी हुई है । टंकी मे कैमिकल व स्प्रिट डालकर नकली शराब तैयार की हुई है जिसको मापने पर 40 लिटर की 4 कैनी प्लास्टिक ,200 लीटर का एक फुल ड्रम व 200 लीटर के ड्रम मे 100 लीटर हुई । टंकी के चारो तरफ 4 टुन्टी लगी हुई है जिसमे से बोतलो मे शराब भर रहे थे वा एक मशीन जिससे सील लगा रहे थे साथ मे मोहर मय पैड मोहर पर AUG 20 लिखा हुआ है बरामद हुई । स्टीकर लेबल कुल 65 स्टिकर लेबल थे जिसमे प्रत्येक लेबल मे 18 लेबल लगे है जो कुल 1170 लेबल हुए । 120 होलो ग्राम प्तत्येक होलो ग्राम मे 12 होलो ग्राम है जो कुल 1440 होलो ग्राम बरामद हुए । एक टुलु पम्प, टेप 40 रोल व फैक्टरी के बाहर खड़ी गाड़ी स्कार्पियो न0 HR 31G-5629 को चेक किया जिसमे 03 बोतल कैमिकल व एक परखनली, एक होईड्रोमीटर व 40 लीटर वाले खाली चार ड्रम प्लास्टिक व एक मारुति कार न0 HR 05K-0141 की तलासी ली गई जिसमे 02 बन्डल गत्ता पेटी जिसमे कुल 100 पेटी खुली बरामद हुई । एक कार स्वीफट डिजायर न0 HR- 06R -8786 व स्वीफट डिजायर न0 HR -34F- 7745 बा रगं सफेद जो दोनो सड़क के साथ खड़ी मिली जिनकी तलासी ली गई तो कार न0 HR- 06R -8786 मे 120X12 होलो ग्राम जो कुल 1440 हुए , व कार न0 HR -34F- 7745 मे काफी ढक्कन बोतल जिन पर PICADILY AGRO INDUSTRIES LTD HARYANA EXSISE लिखा हुआ है जो मोमी लिफाफा मे बरामद हुए । एक इनोवा गाड़ी न0 HR 70V-3056 जिसमे एक कट्टा खाली ढक्कन जिसके ऊपर NV लिखा हुआ है बरामद हुए । इनके ईलावा फैक्टरी के दहने तरफ के साथ वाले कमरे मे 03 कैनी प्लास्टिक जिनमे स्प्रिट भरी है बरामद हुई व साथ वाले कमरे मे खाली बोतल प्लास्टिक 38 बन्डल जो एक बन्डल मे 110 बोतल है व 13 बन्डल जो एक बन्डल मे 55 खाली बोतल है जो कुल 8495 बोतल बरामद हुई । 7 खाली डिब्बे बन्डल गत्ता पेटी जो एक बन्डल मे 25 खुली गत्ता पेटी बरामद हुई । जो इसी दौरान सुचना पाकर श्री सोनु यादव आभकारी निरक्षिक पचकुला मो0न0 8847667262 व थाना प्रबन्धक व उप0नि0सुरजमल चौकी इऩ्चार्ज मौली थाना रायपुररानी अपने स्टाफ सहित मौका पर हाजिर आये जो मन उप0नि0 की पुछताछ पर कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर व रणबीर पुत्र वासी मिर्चपुर हाल साहा ने बतलाया की हम शराब बनाने के लिये यह सारा सामान पानीपत से लेकर आते है उस व्यक्ति का नाम जॉनी वासी सैक्टर 25 पानीपत है व मोबाईल न0 7027797908 है । पानीपत से ना मिलने पर पुष्पेन्द्र वासी बतौड़ स्प्रिट व गत्ता पेटी अलीपुर फैक्टरी से भी उपलब्ध करवाता है । हम नकली शराब बनाकर साहा, शहजादपुर नारायणगढ़ , शाहाबाद व आस पास इलाको मे यहां पर खड़ी गाड़ीयो से सप्लाई करते है । जो उपरोक्त ने साथीयो से मिलीभगत करके नकली शराब बनाने के लिये अवैध माल खरीद कर व नकली शराब बनाकर आम जनता के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ करके अपराध जुर्म जेर धारा 61-1-14 EXSISE ACT, संसोधन 2020 व धारा 420,465,468,473,120B IPC का घटित होना पाया गया जो आगामी कार्यवाही हेतु मोका पर पहुचे उप नि0 चौकी इन्चार्ज मौली के माल मुकदमा व उपरोक्त आरोपीयान को हवाले किया गया । I पुलिस चौकी मौली दि004.10.2020 समय 05.30 AM अज थानाः-उपरोक्त शिकायत के सार से से जुर्म जेरे धारा 61-1-14 EXCISE ACT धारा 420,465,468,473,120B IPC का सरजद होना पाया जाने पर अभियोग सं0 119 दिनांक 04.10.2020 धारा 61-1-14 EXCISE ACT धारा 420,465,468,473,120B IPC थाना रायपुररानी जिला पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

क्रांईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने नशे पर रोकथाम लगाते हुए नशीला पदार्थ 400 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने नशे  के तसकरो पर कार्यवाही करते हुए नशे तशकर को 400 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान अरविन्द उर्फ बल्लू  पुत्र गंगा राम वासी दडवा चण्डीगढ के रुप मे हुई ।

                          प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम बराये नाकाबंदी नेशनल हाईवे बरवाला-पंचकूला गाँव अलीपुर चैकिगं करते हुए । नाकाबन्दी के दौरान एक टाटा कैंटर बरवाला की तरफ से आता दिखाई दिया जिसको मैं उ0नि0 ने साथी मुलाजमान की सहायता से रूकने का इशारा किया लेकिन कैंटर चालक ने अपने कैंटर को न रोककर साईड से निकालते हुये भगा ले गया, जो मैं उ0नि0 ने इस कैंटर में गलत सामान होने का शक होने पर साथी मुलाजमान की सहायता से गाडी सरकारी सहित कुछ दूरी पर कैंटर को रूकवाया और कैंटर चालक को नीचे उतारकर नामपता पूछा जिसने अपना नामपता अरविन्द सिहँ उर्फ बबलु पुत्र गंगा सागर वासी म0न0 920/1 गाँव दढवा चण्डीगढ बतलाया, जिसको मन उ0नि0 ने अपना कैंटर भगाकर ले जाने का कारण पूछा जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और बतलाया कि मेरे कैंटर में रूई की 39 बंडल (गांठ) लोड हैं । जो मन उ0नि0 ने साथी मुलाजमान की सहायता से अरविन्द उपरोक्त के कैंटर की तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के नीचे से एक सफेद पोलोथीन में काले रंग का पदार्थ मिला, जो मिले पदार्थ को मन उ0नि0 ने सूंघकर चैक किया व अनुभव के आधार पर अफीम (नशीला पदार्थ) मालुम हुआ, जो मन उ0नि0 ने साथ लिये तफ्तीशी बैग से इलैक्ट्रोनिक काँटा लेकर बरामदा अफीम (नशीला पदार्थ) का वजन किया, जिसका कुल वजन 400 ग्राम हुआ, जो अरविन्द सिहँ उर्फ बबलु उपरोक्त को अपने कब्जा में 400 ग्राम अफीम रखने बारे कोई लाईसैस या परमिट पेश करने बारे कहा जो कोई परमिट/लाईसैंस पेश ना कर सका, जिसके खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर ने मुकंदमा अकित करके कार्यावाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला चोरी की वारदातो का किया खुलासा

पहली चोरी की वारदात का किया खुलासा

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पन्कज पुत्र सतपाल वासी रामपुर सयूडी सुरजपुर पिन्जौर पचकुला तथा विक्की पुत्र नैन सुख वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सतीश कुमार पुत्र श्री जलपत राये निवासी 31 अभिनन्दन मार्केट पालिका बाजार जींद (हरियाणा) हु और अपने भाई के ईलाज के लिये अपने भतीजो व अन्य परिवार जनो के साथ कमरा न0 71 गुरुद्वारा नाडा साहिब में रुका हुआ हु । गत रात्री करीब 10 बजे के बाद अज्ञात चोर ने हमारे कमरा न0 71में घुसकर वहा रखे हमारे तीन मोबाईल व 2 पर्स चोरी कर लिये है ।  ,करीब 11 हजार नगद व ATM आधार कार्ड DRIVING LICENCE व अन्य कागजात कमरे से चोरी कर ले जाने बारे शिकायत प्राप्त करने पर थाना ने कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके आगामी तफतीश हेतु मिशल मुकदमा डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला मे भेजी गई । जिस मिसल मुकदमा मे अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया  मुकदमा न0 342 दिनांक 28/09/2020 धारा 457,380 भा0द0स0 थाना चण्डींमदिर दर्ज रजिस्टर किया ।

दुसरी चोरी की वारदात का किया खुलासा

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्की पुत्र नैन सुख वासी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनुपमा W/O MANDEEP GAUR निवासी 450 SEC 11 पंचकुला कि रहने वाली हूं । जो मेरे पिता जी की तबीयत खराब होने के कारण मेरी बहन पुनम शर्मा W/O श्री विशाल शर्मा अपने पास नालागड हिमाचल प्रदेश मे 7JUNE 2020 को लेकर गये थे उस दिन के बाद मेरे पिता जी का मकान बन्द था आज दिनाक 21.08.2020 को 2.00PM पर मेरे पिता जी के पडोसी सुखदेव कुमार H.NO 111/28 पचकुला का हमारे पास फोन आया कि आपके मकान का दरवाजा खुला हुआ है आप अपना मकान संभाल लो जिस पर मै यहा मकान पर आई तो मैने देखा की मकान के अन्दर मेन गेट व कमरे का LOCK टुटा हुआ है का अन्दर का सारा समान बिखरा हुआ है जब मैने चैक किया तो पाया की चार गैस सिलडंर LCD, MICRO WAVE OVEN, HEATER को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है जिस प्राप्त  दरखास्त पर अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 03.10.2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

Police Files, Chandidgarh – 04 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 04.10.2020

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 124, U/S 341, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Deepak R/o # 935/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that Mukesh and Mali R/o EWS Colony, Dhanas, Chandigarh assaulted complainant with sticks & slugger at outside of his house on 02.10.2020. Complainant got injured and was admitted to GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 169, U/S 419, 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Satya Pal Gupta R/o # 144, NAC, Manimajra, Chandigarh who alleged that Ajay Kumar R/o # 163/301, Raipur Road, Dehradun, Uttrakhand and Others made forged deed/documents to illegally occupy the property of complainant i.e. H.No. 144, NAC, Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang-2-5

पंचांग 04 अक्टूबर 2020

आज 4 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (की वृद्धि है जो कि रविार को प्रातः 07.28 तक है), 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 11.52 तक, 

योगः हर्ष रात्रि 11.06 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.19, 

सूर्यास्तः 05.59 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 03 अक्टूबर

पंचकूला, 03अक्तूबर :

सट्टा खाईवाला को काबू करते हुए 1750 रुपये सहित किया काबू   

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को गिरफ्तार करने हेतु  । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला की टीम ने कार्यवाही करते हुए जुआरियो पर शिकंजा कसते हुए आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र बीर सिह वासी खगक मन्गौली पचंकूला के रुप मे हुई ।

                                  प्राप्त जानकारी के अनुसार  पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए बराये गस्त वा जुराईम पडताल माजरी चौक पुराना पंचकूला पर मौजुद था जिस पर मुखबर खास ने सूचना दी कि विशाल पुत्र बीर सिंह बासी खड़क मगौली थाना सै0- 5 पंचकूला , खड़क मगौली गेट नम्बर तीन के पास घुम – फिर कर सट्टा की खाईवाली और आने जाने वाले लोगो को उंची – उंची आवाज में कह रहे है कि हमारे पास आओ नम्बर 1 से 100 तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ और किस्मत अजमाओ अगर लगाया हुआ नम्बर आ गया तो एक रुपये के बदले कमीशन काट कर 80 रुपये मिलेगे । जिस प्राप्त सूचना प्राप्त करके थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने बोगस ग्राहक तैयार करके अभियोग अकिंत करते हुए 1750 रुपये सहिता काबू किया गया ।

बैकं से होम लोन करवाने के नाम धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया काबू ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम के द्वारा कार्यवाही करते बैकं से होम लोन करवाने के नाम पर धोखधडी करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलविन्द्र उर्फ लक्की पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.05.2020 को शिकायतकर्ता ब्रहमदत पुत्र श्री रामकेश निवासी बरवाला जिला पंचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की सैन्ट्रल बैंक बरवाला के सामने मेरी फोटो स्टेट कि दुकान है । जो शिकायतकर्ता की माह फरवरी 2019 मे मेरी मुलाकात मेरी दुकान पर आये बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की खालसा पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ जिला अम्बाला के साथ हुई । जिसने मुझे कहा कि मै लोन करवाने का काम करता हुँ । और अगर आपको हाऊस लोन की आवश्यकता है तो मै PNB हाउसिंग चण्डीगढ से आपके पुराने मकान पर ही 20 लाख का लोन करवा सकता हुँ। जिसने मुझे S.B.I. Deparment का कार्ड भी दिखाया और मुझे विश्ववास दिलवाया कि मै S.B.I. मे नौकरी करता हुँ। और कहा कि सभी बैंको मे अच्छी जान पहचान है । और कहा कि मै दो- तीन दिन मे ही तेरा लोन PNB हाउसिंग चण्डीगढ से करवा दूगाँ। जो SBI का कार्ड देखने के बाद मुझे विश्वास हो गया कि यह सरकारी कर्मचारी है। क्योकि देश मे S.B.I. का बहुत बडा नाम है। जो मैने बलविन्द्र सिह की इसी बात पर विश्वास करते हुए मैने उसे अपने सारे कागजात लोन से सम्बंधित तैयार करके पुरी फाईल बनाकर चैको व शपथ पत्रो सहित बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की को दे दियें । और उसी दौरान मैने भीम सिह पुत्र तरसेम सिह निवासी गाँव भगवानपुर जिला पंचकुला की लोन की फाईल लोन करवाने के लिए तैयार करवा कर भी बलविन्द्र सिह को दे दी । बलविन्द्र सिह ने भी विश्ववास दिलवाने के लिए दो खाली चैक मेरे को दे दियें । और कहा कि इस फाईल के उपर कुछ खर्चा आयेगा। जो मैने बलविन्द्र सिह के AXIS BANK के खाता न0- 917010034100439 मै अपनी पत्नी शकुन्तला के खाते से दिनांक 15.03.2019 को 39 हजार रूपये डाल दियें व दिनांक 13.03.2019 को 11 हजार रूपये व दिनांक 15.03.2019 को 6 हजार रूपये इसी तहर थोडे – थोडे करके उसने मेरे से बैंक के माध्यम से 95 हजार रूपये व तकरीबन 55 हजार रूपये कैश के तौर पर मेरे से ले लियें। और मुझे कहा कि मेरा दोस्त ध्रुवगुप्ता एडवोकेट के खाता नम्बर 30838835344 स्टेट बैंक आफ इन्डिया सै0-10 पंचकुला मे लोन करवाने के नाम पर पैसे डालने बारे कहा और ध्रुव गुप्ता को मुझे Whats Up द्वारा एकाउन्ट नम्बर भी दिया। जो मैने Whats Up से स्क्रीन शुट लेकर फोटो कापी आपको पेश कर दी है जो मुझे लगता बलविन्द्र सिह अपने साथियो सहित गिरोह के रूप मे काम करते है। और भाले – भाले लागो को लोन दिलवाने के नाम पर धोखा – धडी करके ठगते है। और बलविन्द्र सिह आज तक मुझे बेवकुभ बनाता रहा । और कहता रहा कि मै तुम्हारे पैसे लौटा दुगाँ । अगर अब तुने ज्यादा चु चपड करी तो तेरे द्वारा दिए गए सभी चैको को मै बैंको मे लगा दुगाँ । और जो शपथ पत्र दिये उनसे तेरा मकान नीलाम करवा दूगाँ । और इन सभी दस्तावेजो का गलत इस्तेमाल कर दूगाँ । इसी प्रकार इसने मेरे दोस्त भीम सिह के साथ ऐसा ही फ्रांड किया। जिस पर बलविन्द्र सिह जिस धोखाधडी करने बारे थाना मे दरखास्त प्राप्त होने पर थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग अकिंत करके कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 02.10.2020 को आरोपी बलविन्द्र उर्फ लक्की पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया ।

कालका पिन्जौर मार्किट मे मेन रोड पर अवैध पार्किग करने वालो को किये जायेगें चालान ताकि ट्रैफिक मे जाम ना लगे

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने के लिए प्रयास किये जा रहे है । जैसे कि पिछले कुछ दिनो से लोगो को कालका पिन्जौर की मार्किट व कालका शिमला रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी । जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए पचंकूला यातायात पुलिस द्वारा अवैध पार्किग करने वाले वाहने के चालान किये गये व इस जाम की स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल (QRT व बाईक राईडर ) को तैनात किया गया व मार्किट में होटल के मालिको व दुकानदारो को उचित निर्देश दिये कि वाहने से आने जाने वालो ग्राहको के वाहनो की पार्किंग उचित स्थान पर करवाये । ताकि सडक पर जाम कि स्थिति पैदा ना हो ।

         इसी के तहत कालका पिन्जौर मे ज्यादा आवाज करने वाले बुलट मोटरसाईकिल के साइलेंसर बदलवाये गये ताकि यातायात मे किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण ना हो । तथा लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करने बारे भी जागरुक किया जा रहा है जैसे कि एमरजैन्सी सेवाओ जैसे एम्बुलैन्स तथा फायर बिग्रेड इत्यादि को पहले रास्ते दें व दो पहिया वाहन पर हैलमैट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन मे सीट बैल्ट का प्रयोग करे ।

         कालका पिन्जौर की मार्किट मे रोड पर लगाई जाने वाली रेहडी या दुकानदारो द्वारा सडक पर साईडो मे सडक की जगह पर सामान रखने वालो का साईड करवाया गया । ताकि सडक मे आने जाने वालो को रास्ता मिल सके व सडक पर कोई जाम ना लगें ।

Police Files, Chandigarh – 03 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 03.10.2020

One arrested with fake number plate

Chandigarh Police arrested Abrar R/o Jhuggi back side Big Bazar Zirakpur, Punjab (age about 37 years) while he was using fake Registration No UP-32N-8597 on stolen Honda City Car near Water Works, Sector-32, Chandigarh on 02.10.2020. In this regard, a case FIR No. 193, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

One arrested for Theft

Elam Deen R/o # 6125, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stole away two mobile phones from his house on night intervening 01/02.10.2020. A case FIR No. 144, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later one person namely Bhagwan @ Giri @ Munnu R/o # 5502/2, Maloya Colony, Chandigarh (age 25 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 181, U/S 147, 148, 149, 452, 323, 427, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Kunal R/o # 2849, Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Karan, Sahil, Vishal, Kala, Mima, Salim, Karan, Arjun, Sikandar, Badhiya, Tony, Vikas, Sunny, Shammi, Banti and others attacked on complainant with sticks, rod, bricks at his shop on 01.10.2020. They damaged household items and vehicles parked outside his shop. Later alleged persons namely Sikandar R/o # 2086, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, Sammy R/o # 2071, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, Vikash R/o # 2086, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, Banti R/o # 2095, Mauli Jagran Complex,Chandigarh and Sunny R/o # 2408, Mauli Jagran Complex, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 182, U/S 147, 148, 149, 324, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Rahul, Ravi, Deepak, Chandera and Manu Ram all R/o Mouli Jagran Complex, Chandigarh had attacked on complainant’s brother-in-law namely Madan with sword in front of H.No. 4202, Mauli Jagran, Chandigarh on 26.07.2020. They also assaulted/attacked on complainant while complainant tried to save her brother-in-law. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Brindra Prasad Pal R/o # 422, Vikas Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AK-8598 from parking near GPO, Sector-17, Chandigarh on 28.09.2020. A case FIR No. 168, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rahul R/o # 3373, Sector-45/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AZ-3788 parked near his house on the night intervening 23/24-09-2020. A case FIR No. 194, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचांग 03 अक्टूबर 2020

आज 3 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (की वृद्धि है जो कि रविार को प्रातः 07.28 तक है), 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रेवती (की वृद्धि जो कि शनिवार को प्रातः 08.51 तक है), 

योगः व्यातिपात रात्रि 10.07 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.19, 

सूर्यास्तः 06.00 बजे।

नोटः आज पंचक समाप्त प्रातः 08.51 में समाप्त होगे। एवं गण्डमूल विचार है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।