भारत ने 35 दिनों के अंदर 10 हथियारों को हासिल किया है और उनका सफल परीक्षण भी किया है. बता दें कि ये हथियार चीन और पाकिस्तान के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. बता दें कि रक्षाक्षेत्र में बनाए गए ये हथियार स्वदेशी हैं. ये मिसाइल DRDO द्वारा ये 10 मिसाइल पिछले 35 दिनों में बनाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. DRDO द्वारा कई घातक मिसाइलों को अपग्रेड किया गया है. ब्रह्मोस की रेंज को 290 किमी से बढ़ाकर 400 किमी तक कर दिया गया है. ऐसी संभावना है कि भारत में ऐशसी कई और मिसाइलों का परीक्षण किया जा सकता है.
बता दें कि इन मिसाइलों का परीक्षण भारत अपने पड़ोसियों के मद्देनजर कर रहा है. ऐशे में भारतीय सेना में बीते दिनों स्वदेशी निर्मित पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह मिसाइल 350 किमी दूर दुश्मन को ढेर करने की क्षमता रखता है. यह मिसाइल एटॉमिक वॉरहेड भी अपने साथ ले जाने में सक्ष्म है. वहीं टैक से दागी जाने वाली मिसाइल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था. इस मिसाइल को अर्जुन टैंक के जरिए फायर किया था. इस मिसाइल ने तीन किमी दूर स्थित टारगेट को भी ध्वस्त कर दिया था. यह बख्तरबंद टैंकों को निशाना बनाने में सक्ष्म है.
DRDO द्वारा 22 सितंबर को स्वदेशी हाई-स्पीड टारगेट ड्रोन अभ्यास का भी सफल परीक्षण किया गया था. अभ्यास एक हाई-स्पीड ड्रोन है. यह अपने साथ हथियार कैरी कर सकता है व दुश्मनों को ठिकाने लगा सकता है. वहीं 7 सितंबर को हाइपर सोनिक टेक्नोलोजी डेमोन्सट्रेटर व्हीकल (Hyper sonic Technology Demonstrator Vehicle) का निर्माण किया गया था. इसका इस्तेमाल हाईपर सोनिक और क्रूज मिसाइल को लॉन्च करने के लिए किया जाएगा.
5 अक्टूबर को DRDO ने मिसाइल टारपीडो सिस्टम सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑप टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया था. सुपरसॉनिक रफ्तार से यह टॉरपीडो पंडुब्बी पर हमला कर सकता है. बता दें कि भारत में एक के बाद एक ऐसे कई हथियार बीते कुछ ही दिनों में बनाए गए हैं, जिससे हर कोई सकते में हैं. क्योंकि DRDO ने अपने कामों में तेजी दिखाते हुए एक के बाद एक कई हथियारों का सफल परीक्षण कर चीन और पाकिस्तान को भौंचक्का कर दिया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/BB19VZfU.jpg415700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-12 10:39:322020-10-12 10:40:32भारत से सावधान रहें चीन और पाकिस्तान
Chandigarh Police arrested a lady resident of BDC, Sector 26, Chandigarh and recovered 70 quarters of country liquor near slip road, TPT Light Point, Sector-26, Chandigarh on 11.10.2020. A case FIR No. 166, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Gagan Kumar R/o # 1177, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh and recovered 6 bottles of country liquor near Tube Well, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh on 11.10.2020. A case FIR No. 196, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Two arrested for consuming liquor
Chandigarh Police arrested Jyoti Parkash R/o # 276, near Gurudwara Saketri Panchkula (HR) and Ram kumar @ Banti R/o # 277, Samadhi Gate, Mani Majra, Chandigarh while they were consuming liquor at public place near back side Sports Complex, Mani Majra, Chandigarh on 11-10-2020. A case FIR No. 196, U/S 68-1(B) Punjab Police Act registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh/Assault
A case FIR No. 314, U/S 188, 269, 270, 323, 506, 34 IPC and 4 & 5 Noise Pollution Act has been registered in PS-39, Chandigarh against Munish Gupta R/o # 2191, Sector-38C, Chandigarh and others who organized a party at H.No. 2191, Sector 38C, Chandigarh and guidelines of Covid-19 regarding social distancing and mask were not followed at the party. One Complainant namely Mahesh R/o # 171, Village Kansal, Distt. Mohali (PB) also met the police party and alleged that Sarwan Singla, Chetan Munjal, Kanu Sharma, Rinku Dadu Majra, Peeta Talwandi have assaulted him in the party. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-12 10:13:262020-10-12 10:13:29Police Files, Chandigarh – 12 October
भारत विकास परिषद चंडीगढ़, एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है ।
इस श्रृंखला में 12-10-20 को मनीमाजरा सुभाष नगर के श्री शिव मंदिर, मनीमाजरा के श्री ठाकुर द्वारा शिव मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 17 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है अभी यह प्रोजेक्ट और आगे चलेगा।
इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन) राकेश सहगल (राष्ट्रीय सचिव संस्कार ) श्रीमती गीता टंडन (प्रांतीय अध्यक्ष) हरीश चंद्र कुमार सपत्नि (उपाध्यक्ष सेवा चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष ईस्ट ज़ोन ) प्रमोद आहूजा ( संपर्क सचिव ईस्ट जोन ), वी के अरोड़ा जी सपत्नि (सचिव ईस्ट ज़ोन ), जे आर टंडन (एडवाइजर एम एस सी शाखा), वी के गर्ग जी सपत्नि ( अध्यक्ष एम एच सी ), पुष्पेंद्र ( सचिव एम एस सी ), सुभाष अरोड़ा (प्रेस सचिव एम एस सी शाखा), वी के गुप्ता (सदस्य एम एस सी शाखा ), डॉक्टर बंसी लाल ( अध्यक्ष आई टी पार्क शाखा ), धरमपाल शर्मा (सचिव आई टी पार्क शाखा ), विनय कौड़ा ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई टी पार्क शाखा ), शिवानन्द मिश्रा ( उपाध्यक्ष विवेकानंद शाखा ), चंचल जोशी ( सदस्य विवेकानंद शाखा ), नन्द किशोर ( सदस्य विवेकानंद शाखा )
हिंदू पर्व महासभा के कमलेश सूरी ( महासचिव ) मोहन लाल (संयुक्त सचिव ) , दशिदंर ( अध्यक्ष ठाकुर द्वारा शिव मंदिर ) , रोशन लाल ( अध्यक्ष शिव मंदिर ) व प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/1210a.jpg1280720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-12 10:04:502020-10-12 10:05:15भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए
कॉंग्रेस पार्टी में अभी एक महिला नेत्री की पिटाई का मामला थमा नहीं था कि दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी की चर्चित चेहरा रहीं खुशबू सुंदर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्होंने सोमवार को ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होने सोनिया गांधी को शिकायती पत्र लिखा था। शिकायत करने पर उस शिकायत को दूर न कर सीधे सीधे पद से मुक्त कर दिया गया। इसके बाद पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया था। उन्होंने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में लिखा- पार्टी में बड़े ओहदे पर ऐसे लोग बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई जुड़ाव नहीं है।
खुशबू सुंदर 2010 में राजनीति में उतरीं, करुणानिधि ने उन्हें डीएमके ज्वॉइन कराई थी
2014 में खुशबू कांग्रेस में आईं, तब कहा था- यही पार्टी देश को एकजुट कर सकती है
नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 12 अक्तूबर:
कांग्रेस का साथ छोड़कर खुशबू सुंदर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं खुशबू सुंदर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, “पार्टी में बड़े ओहदे पर कुछ ऐसे लोग बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजानिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं है। वे आदेश दे रहे हैं और मेरे जैसे लोगों को, जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं, पीछे धकेल रहे हैं और रोक रहे हैं।”
2014 में कांग्रेस में आई थीं खुशबू
खुशबू को राजनीति में लाने का श्रेय करुणानिधि को जाता है। 2010 में उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी पार्टी डीएमके ज्वॉइन कराई थी। 50 साल की खुशबू ने 2014 में कांग्रेस का दामन थामा था। तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भारत के लोगों की भलाई और देश को एकजुट कर सकती है।
कांग्रेस ने एक्ट्रेस को राष्ट्रीय प्रवक्ता तो बनाया। लेकिन 2019 में न उन्हें लोकसभा के लिए टिकट दिया और न ही राज्यसभा में भेजा गया। बताया जा रहा है कि वे इसी बात से नाराज चल रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो खुशबू अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं।
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया
खुशबू को वैसे तो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए जाना जाता है। लेकिन वे बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Khushbu-Sunder.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-12 09:07:002020-10-12 09:17:32खुशबू सुंदर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर थामा कमल
मुंबई टाउनशिव में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट ने बताया है कि शहर को बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट का ग्रिड फेल हो गया है। इस कारण शहर के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई(ब्यूरो) – 12 अक्तूबर:
मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है. इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रिड फेल होने का असर लोकल पर भी पड़ा है.
बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है. हालांकि, बेस्ट की ओर से बताया नहीं गया है कि कब तक बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो पाएगी. बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल है.
कब फेल हु्आ ग्रिड पूरे मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल गई है. बताया जा रहा है कि कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. मुंबई में बिजली की बहाली में एक घंटे का समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है.
360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित
मुंबई प्रणाली को बिजली की आपूर्ति के लिए लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खरगर आईसीटी) पर कई ट्रिपिंग है. मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पूरे मुंबई में बिजली गुल है. बिजली की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है.
जहां-तहां खड़ी है मुंबई लोकल
ग्रिड फेल होने का असर मुंबई लोकल पर भी पड़ा है. जहां-तहां लोकल खड़ी है. इस वजह से लोग लोकल को छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं. रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) ने कहा कि ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा बाधित हुई है. बिजली की आपूर्ति शुरू होने के बाद लोकल की सेवा फिर से शुरू हो जाएगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/1_1602480244.jpg443760Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-12 05:43:092020-10-12 05:43:41मुंबई में वेस्टर्न पावर ग्रिड फेल
इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को अपने जीवन में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलेंगे। चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह आपके चतुर्थ, पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में होगा। चंद्रमा के साथ-साथ सप्तम भाव में बुध का वक्री गोचर और सूर्य ग्रह भी आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे। बुध का वक्री गोचर 14 अक्टूबर और सूर्य का गोचर 17 अक्टूबर को होगा।
सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है। इस दौरान आप सुख-सुविधाओं पर धन खर्च कर सकते हैं हालांकि खर्चा करते समय आपको अपने बजट पर भी ध्यान देने की जरूरत है। माता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे जिससे परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। सप्ताह के मध्य में चंद्र देव जब आपके पंचम भाव में होंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में इस राशि के विद्यार्थियों को कुछ परेशानी आ सकती हैं पढ़ाई में आपका मन नहीं लगेगा जिससे आप परेशान होंगे। मन को काबू में लाने के लिए ध्यान-योग करना आपके लिए शुभ रहेगा।
सप्ताह के अगले चरण में चंद्रदेव आपके षष्ठम भाव में गोचर कर जाएंगे यह समय आपके लिए अति उत्तम रहेगा आप अपने विरोधियों को अपनी बातों से शांत कर पाएंगे और आपके विरोधी भी आपके दोस्त बन सकते हैं। यदि किसी रोग से परेशान हैं तो उससे भी मुक्ति मिल सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में विराजमान होंगे यह समय आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा, विवाहित जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करें चंद्रमा के साथ ही इस सप्ताह बुध और सूर्य ग्रह का गोचर भी आपके सप्तम भाव में होगा। वक्री बुध के आपके सप्तम भाव में होने से विवाहित जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। यदि साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो अपने साझेदार से खुलकर बातें करें नहीं तो ग़लतफ़हमियाँ पैदा हो सकती हैं। सप्तम भाव में सूर्य की स्थिति से करीबी लोगों के साथ मतभेद पैदा होने की संभावना है जिससे करीबी लोगों से अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है। आपको हमारी यही सलाह रहेगी कि अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें तो आपको अच्छे फल भी अवश्य मिलेगी।
उपाय- प्रतिदिन सुबह के समय ताम्रपात्र से जल ग्रहण करें।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस हफ्ते चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में होगा। चंद्रमा के साथ ही इस सप्ताह दो महत्वपूर्ण ग्रहों सूर्य और बुध का गोचर भी आपके षष्ठम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके तृतीय भाव में विराजमान होंगे, वैसे तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी लेकिन आपके तृतीय भाव पर शनि की सप्तम दृष्टि होने से किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी। पारिवारिक जीवन में भी भाई-बहनों के साथ थोड़े बहुत मतभेद हो सकते हैं लेकिन इससे रिश्ते पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपके चतुर्थ भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान परिवार में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं आपकी माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, आपके चतुर्थ भाव पर गुरु की दृष्टि होने से सुख साधनों में भी वृद्धि होगी। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके पंचम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस राशि के जो जातक उच्च शिक्षा अर्जित कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है। संतान पक्ष को लेकर इस राशि के कुछ जातकों को चिंताएं हो सकती हैं।
सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके षष्ठम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान बुध और सूर्य ग्रह भी आपके षष्ठम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आप अपने शत्रुओं पर विजय पाने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में भी इस राशि के जातकों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। बुध ग्रह के कर्म भाव में होने से कारोबारियों को भी अच्छे फलों की प्राप्ति होगी, इसके साथ ही नौकरी पेशा लोगों को अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा आर्थिक पक्ष को लेकर थोड़ा सावधान रहें। सूर्य देव भी आपके छठे भाव में ही रहेंगे जिससे आप में उत्साह और ऊर्जा देखने को मिलेगी और आप जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे।
उपाय- श्वेत वस्त्रों को धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस सप्ताह चंद्र देव आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे। वहीं 14 अक्टूबर को बुध का वक्री गोचर आपके पंचम भाव में होगा और 17 अक्टूबर को सूर्य देव भी आपके इसी भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके द्वितीय भाव में रहेंगे यह वाणी और धन का भाव कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा की स्थिति आपकी आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाएगी। हालांकि सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान आपको शब्दों का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करने की आवश्यकता है, वहीं पारिवारिक जीवन में भी आपकी गलत बयानबाज़ी की वजह से घर के सदस्यों से बहस हो सकती है।
सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव तृतीय भाव में गोचर कर जाएंगे इस समय आप जो चाहेंगे वह आपको मिल सकता है, आप हर काम को करने के लिए आगे आएंगे और पूरी एकाग्रता के साथ उसे पूरा करेंगे। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव चतुर्थ भाव में होंगे इस दौरान माता के साथ आपके संबंधों में कुछ अलगाव आ सकता है, हो सकता है कि उनको आपकी कोई बात अच्छी न लगे और वह आपसे बातचीत करना बंद कर दें। ऐसे में आपको अपनी माता का सम्मान करते हुए उनसे माफी मांगनी चाहिए और रिश्तों को सामान्य करने की कोशिश करनी चाहिए।
सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में गोचर कर जाएंगे यह शिक्षा और संतान का भाव कहा जाता है। इस राशि के जो जातक प्रारंभिक शिक्षा अर्जित कर रहे हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा, आपको स्कूल में कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। चंद्रमा के साथ-साथ इस सप्ताह बुध और सूर्य ग्रह का गोचर भी आपके पंचम भाव में होगा। पंचम भाव में सूर्य के गोचर से कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आपको आ सकती हैं हालांकि यदि आप अपने शौक को अपने व्यवसाय में बदलना चाहते हैं तो यह समय अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको यात्राएं करने से बचना चाहिए। बुध ग्रह का वक्री गोचर आपके पंचम भाव में होने से आत्मविश्वास में कमी देखी जा सकती है, इस दौरान आपको अपनी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है और इसके लिए आपको मेहनत करनी चाहिए।
उपाय- गाय को हरा चारा खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में होगा वहीं सूर्य और बुध देव भी आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव जब आपके प्रथम भाव में रहेंगे तो आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन आएँगे और आप खुद को मानसिक रूप से भी सशक्त पाएंगे। इस दौरान आप अपने जीवन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। यदि नौकरी पेशा हैं तो नई नौकरी मिलने की संभावना है। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके द्वितीय भाव में गोचर करेंगे इस भाव में चंद्रमा के गोचर से पारिवारिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। आपने अतीत में जो फैसले लिए हैं उनका अच्छा फल भी आपको इस दौरान मिल सकता है। हालांकि आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है द्वितीय भाव में चंद्रमा के स्थित होने से अनचाहा खर्च हो सकता है। सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान ऐसा कुछ भी ना कहें जिससे किसी को ठेस पहुंचे।
सप्ताह के मध्य में चंद्र देव तृतीय भाव में होंगे इस दौरान आप अपनी योजनाओं पर बेहतर तरीके से काम कर पाने में सक्षम होंगे और इन योजनाओं को पूर्ण करने में छोटे भाई-बहनों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आने की संभावना है। सप्ताह के अंत में चंद्र देव जब आपके चतुर्थ भाव में होंगे तो आपको अपनी माता के साथ समय बिताने का पूरा मौका मिलेगा आप बीती बातों को उनके साथ साझा कर सकते हैं और उन बातों को याद करके आपके और आपकी माता के चेहरे पर खुशी आ सकती है।
चंद्रमा के साथ-साथ इस सप्ताह बुध और सूर्य ग्रह का गोचर भी होना है। यह दोनों ही ग्रह आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। चतुर्थ भाव में बुध की स्थिति से घर के नवीनीकरण का काम आप कर सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में भी परेशानी आ सकती है इसलिए सावधानी से रहें। चतुर्थ भाव में सूर्य के गोचर के दौरान आपको अनचाहे खर्च करने से बचना चाहिए और जो संसाधन आपके पास है उनका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। इस दौरान आपको प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- चावल और दूध का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
चंद्र देव इस हफ्ते आपके द्वादश, प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में गोचर करेंगे। वहीं आपकी राशि के स्वामी ग्रह सूर्य का गोचर भी आपके तृतीय भाव में होगा और बुध देव भी आपके इसी भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे यह हानि और विदेश से जुड़े संबंधों का घर कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा की स्थिति से आपको धन हानि होने की संभावना है इसलिए धन से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य ले लें। इस राशि के जो कारोबारी विदेशों से जुड़ा व्यापार या कारोबार करते हैं उन्हें इस सप्ताह लाभ होने की संभावना है।
सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके प्रथम भाव में चले जाएंगे चंद्रमा की इस स्थिति से आप आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि ले सकते हैं और इन रुचियों को पूरा करने के लिए आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन भी कर सकते हैं। इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा जिससे आप जीवन के उजले रंगों का आनंद ले पाएंगे। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके द्वितीय भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। आपका एक गलत फैसला आपके साथ-साथ आप से जुड़े लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। यदि धन निवेश करने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो आप लोगों के साथ वक्त बिताने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन काम में व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो पाएगा। इस राशि के कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलने की संभावना है।
सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके तृतीय भाव में होंगे इस दौरान एक योद्धा की तरह हर क्षेत्र में आप काम कर सकते हैं और आपके इसी स्वभाव के कारण आपको सफलता भी मिल सकती है। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा आप अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए गुरुजनों या सहपाठियों का सहयोग ले सकते हैं। वक्री बुध ग्रह का गोचर आपके तृतीय भाव में होने से छोटी दूरी की यात्राएं करनी पड़ती पड़ सकती हैं, यात्राएं आपके लिए लाभदायक भी रहेंगी। भाई-बहनों के साथ भी आपके संबंध इस दौरान सुधरेंगे। सूर्य ग्रह का गोचर भी आपके तृतीय भाव में ही होगा जिससे खेलकूद के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा हो सकता है। हालांकि अच्छे अवसरों को पहचानकर आपको सही निर्णय लेने के लिए खुद को अपडेट रखने की जरूरत है।
उपाय- अपने मस्तक पर लाल चंदन का टीका लगाना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में होगा वहीं बुध देव और सूर्य देव भी इस सप्ताह आपके द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके एकादश भाव में विराजमान रहेंगे इस भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है इस भाव में चंद्रमा की स्थिति से आपको भी जीवन के अनेक क्षेत्रों में लाभ हो सकता है। लेकिन आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि आपके लाभ के चक्कर में किसी को नुकसान ना हो नहीं तो आप किसी बड़ी मुश्किल में भी पड़ सकते हैं।
आपके एकादश भाव पर है शनि की दृष्टि होने से आपको हर काम बहुत ईमानदारी और सोच समझकर करना होगा। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में गोचर कर जाएंगे इस भाव में चंद्रमा के गोचर के दौरान आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है यदि धन से जुड़ा कोई बड़ा लेन देन कर रहे हैं तो अपने आसपास ईमानदार लोगों को रखें। जो लोग विदेशों से जुड़ा व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा, यदि आप लंबे समय से विदेशों से लाभ कमाने का विचार बना रहे थे तो इस समय लाभ की स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही आप इस अवधि के दौरान, अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत दिखाई देंगे। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए आप योग और ध्यान का सहारा भी ले सकते हैं। पारिवारिक जीवन के लिए समय अच्छा रहेगा आप घर के छोटे सदस्यों के साथ बेहतरीन समय बिता पाएंगे। अगला, चंद्र आपके प्रथम भाव में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से आप अपनी व्यक्तित्व पर काफी ध्यान देंगें और अपनी बातों से लोगों को जीतने में कामयाब होंगें।
सप्ताह के अगले चरण में चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय भाव में हो जाएगा। चंद्रमा के इस गोचर के दौरान अज्ञात स्रोत से आपको धन लाभ होने की संभावना है। परिवार के लोगों के साथ धन से जुड़े मामलों को लेकर कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन अपनी समझदारी और संयम से आप हर मसले का हल निकाल पाने में कामयाब होंगे। सूर्य ग्रह का गोचर भी आपके द्वितीय भाव में होगा इसलिए आप का खर्चा इस दौरान बढ़ सकता है। हालांकि इस राशि की नौकरी पेशा लोगों के लिए आर्थिक रूप से यह समय अच्छा रहेगा। निवेश करना चाहते हैं तो इस दौरान कर सकते हैं। हालांकि हर काम को समझदारी के साथ करें। बुध ग्रह का गोचर भी आपके दूसरे भाव में होगा जिससे व्यापारियों को लाभ होगा साथ ही जो लोग अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन में थोड़ी बहुत समस्याएं हो सकती हैं। अपनी सेहत का इस दौरान विशेष ध्यान रखें।
उपाय- ‘ओम ब्रां ब्रीं ब्रों स: बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ होगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में होगा। वहीं बुध ग्रह आपके लग्न भाव यानि कि प्रथम भाव में गोचर करेंगे। सूर्य ग्रह का गोचर भी आपके लग्न भाव में ही होगा। सप्ताह की शुरूआत कई उम्मीदों को पूरा करने वाली होगी इस दौरान आपके बीते समय में किए गए काम का आपको अच्छा परिणाम इस दौरान मिल सकता है। आप इतने सक्रिय होंगे कि आपके आसपास के लोग आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे। आपके दोस्तों द्वारा आप से सलाह ली जा सकती है। इस राशि के कुछ जातकों को नई जॉब मिल सकती है वहीं जो बेरोजगार हैं उन्हें भी रोज़गार मिलने की संभावना है।
सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके एकादश भाव में गोचर कर जाएंगे चंद्रमा की यह स्थिति आपको लाभ दिलाएगी, पारिवारिक जीवन में भी आपको अच्छे फल मिल सकते हैं, आपके भाई-बहनों का आपको सहयोग प्राप्त होगा और उनके साथ मिलकर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में भी विचार बना सकते हैं। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में विराजमान होंगे यह हानि का भाव है इस दौरान आपको थोड़ा सा संभलकर रहने की जरूरत है, ऐसे लोगों से न मिलें जो आपकी भावनाओं को नहीं समझते हैं और आप का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम भाव में होने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और मानसिक रूप से भी आप खुद को फिट पाएंगे जिसके कारण रचनात्मक कार्यों को करने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। सूर्य ग्रह का गोचर आपकी लग्न भाव में होने से आपके दृष्टिकोण में आत्मविश्वास रहेगा कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। अपने करीबियों के साथ बातचीत के दौरान आक्रामक न हों नहीं तो रिश्ते खराब हो सकते हैं। बुध ग्रह का गोचर भी लग्न भाव में होगा जिससे आप अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की कोशिश करेंगे और लोगों के सामने खुद को बेहतर दिखाने के लिए आप केवल अंदरूनी ही नहीं बाहरी दिखावा भी कर सकते हैं और इसके लिए काफी खर्चा भी कर सकते हैं।
उपाय- शुक्रवार के दिन इत्र का दान करना आपके लिए शुभफलदाक साबित होगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके नवम, दशम, एकादश और द्वादश भाव में होगा। वहीं सूर्य देव और बुद्धि के देवता बुध भी वक्री करते हुए आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके नवम भाव में विराजमान रहेंगे यह आपके भाग्य का भाव कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपको भाग्य का साथ तो मिलेगा लेकिन आपको मेहनत से मुंह नहीं चुराना चाहिए। जब तक आप अच्छी तरह से मेहनत नहीं करेंगे तब तक आपको भाग्य का भी साथ नहीं मिलेगा।
सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके दशम भाव में गोचर कर जाएंगे यह भाव कर्म का भाव कहलाता है, इस भाव में चंद्रमा की स्थिति से आप अपने कर्म क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं, हालांकि कुछ मानसिक चिंताएं भी आपको इस दौरान रहेंगी। घर में सदस्यों के बीच तनातनी के कारण आपके काम पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के जो जातक बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी मिलने की संभावना है। सप्ताह के अगले चरण में चंद्रमा एकादश भाव में गोचर कर जाएंगे यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो आपको लाभ मिलने की संभावना है, परंतु लेन-देन के मामलों को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा द्वादश भाव में होंगे जिससे आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है किसी को भी उधार देने से बचना चाहिए यदि जरूरी हो तो कागजी कार्रवाई होने के बाद ही उधार देें। सूर्य ग्रह का गोचर आपके द्वादश भाव में होने से आप अपने कामों को बेहतर साबित करने के लिए दूसरों से प्रशंसा पाना चाहेंगे, हालांकि आपको कोई भी कार्य दूसरों की प्रशंसा पाने के लिए नहीं बल्कि उस कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए करना चाहिए। बुध ग्रह का गोचर आपके द्वादश भाव में होने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको आ सकती हैं इसके साथ ही वृश्चिक राशि के जातकों को इस समय काल में यात्राएं करने से भी बचना चाहिए। विवाद और झगड़े की स्थिति से दूर ही रहें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
उपाय- ज़रूरतमंदों की मदद और रक्त का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
धनु राशि के जातकों के अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। बुध ग्रह आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे और सूर्य ग्रह का गोचर भी आपके इसी भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती इस दौरान आपको मानसिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है इसलिए ऐसे लोगों की संगति में ना रहें जो नकारात्मकता से भरे हुए हैं। जितना हो सके अच्छे लोगों के साथ समय बिताएं इससे आप कई परेशानियां दूर हो सकते हैं। इस राशि के जो विद्यार्थी शोध कार्यों में लगे हैं उन्हें इस दौरान सफलता मिल सकती है।
सप्ताह के अगले चरण में आप आध्यात्मिक और धार्मिक विषयों में रुचि ले सकते हैं इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ होगा, आप अपने आप को बेहतर तरीके से लोगों के सामने व्यक्त कर पाएंगे जिससे सामाजिक स्तर पर भी आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। पिता के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव था तो वह भी इस दौरान दूर हो सकता है। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके दशम भाव में गोचर कर जाएंगे यह कर्म का भाव है इसलिए इस दौरान आप अपने बाकी कामों से ज्यादा कार्यक्षेत्र या व्यवसाय के कामों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे और खुद में बेहतर बदलाव लाने के लिए कुछ जरूरी फैसले भी ले सकते हैं। आपका यह कदम आने वाले समय में आपको लाभ की स्थिति में रखेगा।
सप्ताह के अंत में चंद्रदेव आपके एकादश भाव में होंगे तो आपके काम को उच्च अधिकारियों द्वारा सराहा जा सकता है, इसके साथ ही आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है। बड़े भाई-बहनों का इस राशि के जातकों को इस सप्ताह के अंत में सहयोग मिलेगा जिसके कारण कई अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। बुध ग्रह का गोचर एकादश भाव में होने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है इसके साथ ही इस राशि के नौकरी पेशा जातकों का तबादला भी होने की संभावना है। कुछ लोग पार्टनरशिप में बिजनेस शुरु कर सकते हैं। सूर्य का गोचर भी आपके एकादश भाव में होगा जिसके चलते आपको जीवन में प्रगति मिल सकती है। हालांकि पिता के साथ कुछ मतभेद पैदा होने की भी संभावना है। स्वास्थ्य के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
उपाय- पुखराज रत्न का धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में होगा। वहीं बुध और सूर्य देव भी आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रदेव जब आपके सप्तम भाव में रहेंगे तो जीवनसाथी को लेकर कुछ चिंताएं आपको हो सकती हैं, हो सकता है कि उनका स्वास्थ्य खराब हो या वह मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसे समय में आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग करना चाहिए और उनके साथ वक्त बिता कर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश करनी चाहिए। इस राशि के कारोबारियों को इस दौरान अज्ञात स्रोतों से मुनाफा हो सकता है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव जब आपके अष्टम भाव में होंगे तो गूढ़ विषयों को जानने के प्रति इस राशि के जातकों की जिज्ञासा बढ़ेगी और वह ज्योतिष, अध्यात्म जैसे विषयों का अध्ययन कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको बहुत सावधान रहना होगा बाहर का भोजन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए जितना हो संतुलित खाएं और घर में बने भोजन को प्राथमिकता दें। सप्ताह के अगले चरण में जब चंद्र देव नवम भाव में होंगे तो आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और हर काम को जिंदादिली से करेंगे इसके साथ ही भाग्य का भी आपको इस दौरान सहयोग प्राप्त होगा।
सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके दशम भाव में गोचर कर जाएंगे यह कर्म का भाव कहलाता है इस दौरान आप उन कामों को फिर से शुरू कर सकते हैं जो बीते समय में किसी वजह से रुक गए थे। यदि आप कोई रचनात्मक काम करते हैं तो उसी को अपना व्यवसाय बनाने के बारे में सोच सकते हैं। बुध ग्रह का गोचर आपके दशम भाव में होने से आपकी प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी और आप अपने प्रतिद्वंदियों पर विजय प्राप्त कर पाएंगे। यदि आप तकनीकी रूप से बहुत अच्छे हैं तो उसका भी लाभ आपको कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। सूर्य देव भी आपके दशम भाव में ही इस सप्ताह गोचर करेंगे जिससे सरकारी क्षेत्रों से आपको लाभ हो सकता है। पिता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे।
उपाय- शनिवार के दिन काले तिल दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। चंद्रमा के साथ इस सप्ताह बुध और सूर्य ग्रह का गोचर भी होगा। यह दोनों ग्रह आपके नवम भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव जब आपके छठे भाव में विराजमान रहेंगे तो बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे जिससे आपको हार्दिक खुशी होगी। इसके साथ ही आपके स्वास्थ्य में भी इस दौरान सकारात्मक परिवर्तन आने की पूरी संभावना है। हालांकि आपको आने वाले समय में भी अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इस दौरान योग-ध्यान आदि का सहारा लेना चाहिए।
सप्ताह के अगले चरण में जब चंद्रमा आपके सप्तम भाव में होंगे तो कारोबारियों को संभलकर रहना होगा यदि आप साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो साझेदार के साथ कुछ मतभेद पैदा हो सकते हैं, जिसके कारण आपके कारोबार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने साझेदार के साथ आ रही परेशानियों को बातचीत के जरिये सुलझाएं ताकि आपके व्यवसाय पर कोई बुरा प्रभाव ना पड़े। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसा फैसला न लें जिससे आने वाले समय में आप को दिक्कतों का सामना करना पड़े। इस राशि के जो विद्यार्थी शोध कार्यों में लगे हुए हैं उनके लिए समय ठीक-ठाक रहेगा लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो आपका काम अटक सकता है।
सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके नवम भाव यानि कि भाग्य भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में भी अच्छे बदलाव के साथ पिता के साथ बेहतरीन वक्त इस दौरान बिता सकते हैं, उनकी सेवा करके आप अच्छा महसूस करेंगे। चंद्रमा के साथ-साथ सूर्य ग्रह का गोचर भी इस सप्ताह आपके नवम भाव में होगा जिसके कारण जीवनसाथी के साथ कुछ टकराव हो सकते हैं। आपके पेशेवर जीवन की बात की जाए तो उसके लिए यह समय अच्छा है। इस दौरान कोई भी कदम उठाने से पहले आपको अपने पिता या पिता तुल्य लोगों से सलाह मशवरा अवश्य लेना चाहिए। बुध ग्रह का गोचर भी आपके नवम भाव में होगा जिसके चलते आप कार्यक्षेत्र में अपने विचारों से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। ज्योतिष विज्ञान जैसे विषयों को जानने में भी आपकी रुचि बढ़ेगी।
उपाय- शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना आपकेे लिए शुभ रहेगा।
12 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020:
मीन राशि के जातकों के षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। इसके साथ ही दो मुख्य ग्रहों सूर्य और बुध का गोचर भी इस सप्ताह आपके अष्टम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में रहेंगे पंचम भाव में चंद्रमा की स्थिति इस राशि के विद्यार्थियों को बेहतरीन परिणाम दिलाएगी आप अपनी कुशल बौद्धिक क्षमता से अपने गुरुजनों और सहपाठियों को प्रभावित कर पाने में कामयाब रहेंगे। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे दोस्तों से दूर रहें जो पढ़ाई से आपका ध्यान भटकाते हैं। इस राशि के कुछ जातकों को संतान पक्ष को लेकर चिंताएं हो सकती हैं, उनका अत्यधिक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना या टीवी देखना आपको खल सकता है, ऐसे में उन्हें डांटने की बजाय उनसे बात करें और उन्हें समझाएं कि समय की क्या अहमियत है, उन्हें समय का सदुपयोग करने की सलाह दें।
सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके छठे भाव में गोचर कर जाएंगे इससे आपके जीवन में अच्छे बदलाव आना स्वाभाविक है। छठे भाव में चंद्रमा की स्थिति अच्छी मानी जाती है इसलिए आप कई परेशानियों से पार पा सकते हैं। आपके स्वास्थ्य में अच्छे बदलाव आएंगे जिससे आप जीवन के रंगों का आनंद उठा पाएंगे। सप्ताह के अगले भाग में चंद्रमा की सप्तम भाव स्थिति इस राशि के कारोबारियों को सफलता दिला सकती है। सप्ताह के अंत में अष्टम भाव में चंद्रमा का गोचर होगा जिससे मानसिक परेशानी आने की संभावना है, हालांकि आप यदि बेवजह के विचारों को अपने दिमाग में न घुसने दें तो इस स्थिति से निकल सकते है। खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम योग करें।
बुध देव का गोचर इस सप्ताह आपके अष्टम भाव में होने से जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं यदि पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। बुध का गोचर आपकी माता को भी शारीरिक कष्ट दे सकता है इसलिए उनका ख्याल रखें। सूर्य ग्रह भी आपके इसी भाव में गोचर करेंगे जिससे करियर क्षेत्र में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, इस दौरान यदि आप जॉब चेंज करने का विचार बना रहे थे तो इसे त्यागना ही सही होगा। आपकी वाणी में भी इस दौरान कठोरता देखी जा सकती है।
उपाय- बृहस्पतिवार के दिन ब्रह्मणों को भोजन करना आपके लिए शुभ रहेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tuesday-jpg_710x400xt.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-12 03:14:432020-10-12 03:17:06साप्ताहिक राशिफल, 12 – 18 अक्टूबर
आज 12 अक्टूबर को अधिक मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज सोमवार भी है. हिंदू सनातन धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव भोले शंकर महादेव को समर्पित माना गया है. भोले शंकर महादेव को शीघ्र प्रसन्न होने वाला और आशीर्वाद प्रदान करने वाला माना जाता है. भगवान शिव को मृत्युंजय भी कहा जाता है. मान्यता है कि शिव की पूजा से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः दशमी सांय 04.39 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 12.30 तक,
योगः साध्य रात्रि 20.36 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कन्या,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.24,
सूर्यास्तः 05.50 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-12 02:24:472020-10-12 02:26:38पंचांग, 12 अक्टूबर 2020
वायु सेना के ड्रोन (मानव रहित टोही विमान) रुस्तम-दो की मारक क्षमता अब अचूक हो गई है। रुस्तम न सिर्फ अब दिन और रात में बराबर दुश्मन पर निगाह बनाए रखेगा, बल्कि जरूरत पडऩे पर उस पर अचूक निशाना भी साध सकेगा। यह संभव हो पाया है यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आइआरडीई) के लॉन्ग व मीडियम रेंज इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम की मदद से।
चित्रदुर्ग:
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को स्वदेशी प्रोटोटाइप ड्रोन रूस्तम -2 (Rustom 2) की फ्लाइट टेस्टिंग की. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में Rustom 2 ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर आठ घंटे की उड़ान भरी. इस प्रोटोटाइप के साल 2020 तक अंत तक 26000 फीट और 18 घंटे की स्थिरता हासिल करने की उम्मीद है. डीआरडीओ ने इस तरह का ड्रोन सेना की मदद करने के लिए बनाया है. इसका इस्तेमाल दुश्मन की तलाश करने, निगरानी रखने, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने और सिग्नल इंटेलिजेंस में होता है. बता दें कि अमेरिका आतंकियों पर हमला करने के लिए ऐसे ड्रोन का अक्सर इस्तेमाल करता रहता है. इससे पहले साल 2019 के सितंबर में इसका ट्रायल फेल हो गया था. चित्रदुर्ग में ही एक टेस्टिंग के दौरान यह क्रैश हो गया था.
डीआरडीओ ने उम्मीद जाहिर की है कि रुस्तम 2 भारतीय वायु सेना और नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इजरायली हेरॉन अनमैन्ड एरियल व्हीकल वाहन का मुकाबला करेगा. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 1959 के कार्टोग्राफिक दावे के आधार पर लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जे की कोशिश के बाद रुस्तम -2 प्रोग्राम को शुरू किया गया. PLA के पास विंग लूंग-II आर्म्ड ड्रोन हैं. चीन ने उनमें से चार को CPEC गलियारे और ग्वादर बंदरगाह की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को दे दिया है.
हालांकि रुस्तम -2 को भारतीय सेना में शामिल होने से पहले ट्रायस और टेस्टिंग से गुजरना होगा. रक्षा मंत्रालय वर्तमान में इजरायल एयरोस्पेस उद्योग (IAI) के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि न केवल हेरोन ड्रोन के मौजूदा बेड़े को अपग्रेड किया जा सके, बल्कि मिसाइल और लेजर गाइडेड बमों के साथ हवा से सतह पर मार करने के काबिल बनाया जा सके.
हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार, रक्षा अधिग्रहण समिति (डीएसी) द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद हेरोन ड्रोन का तकनीकी अपग्रेडेशन और आर्मिंग कॉन्ट्रैक्टिंग नेगोशिएटिंग कमिटी लेवल के पास है. परियोजना को सुरक्षा समिति (CCS) की कैबिनेट समिति के स्तर पर मंजूरी दी जाएगी.
रुस्तम का दूसरा नाम है – तापस इस विमान को तापस बीएच-201 भी कहते हैं. रुस्तम 2 को डीआरडीओ ने पूरी तरह स्वदेशी तौर पर विकसित किया है. ये ऐसा ड्रोन है, जो दुश्मन की निगरानी करने, जासूसी करने, दुश्मन ठिकानों की फोटो खींचने के साथ दुश्मन पर हमला करने में भी सक्षम है. अमेरिका आतंकियों पर हमले के लिए ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है. उसी तर्ज पर डीआरडीओ ने सेना में शामिल करने के लिए ऐसे ड्रोन बनाए हैं.
रुस्तम 2 ने फरवरी 2018, उसके बाद जुलाई में सफल परीक्षण उड़ान भरी थी. डीआरडीओ ने कहा था कि 2020 तक ये ड्रोन सेना में शामिल होने के लिए तैयार होंगे. रुस्तम- 2 अमेरिकी ड्रोन प्रिडेटर जैसा है. प्रिडेटर ड्रोन दुश्मन की निगरानी से लेकर हमला करने में सक्षम है.
उड़ान के दौरान ज्यादा शोर नहीं करता रुस्तम-2 यूएवी रुस्तम-2 को डीआरडीओ के एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इसटैब्लिसमेंट (ADE) ने HAL के साथ पार्टनरशिप करके बनाया है. इसका वजन करीब 2 टन का है. विमान की लंबाई 9.5 मीटर की है. रुस्तम-2 के पंखे करीब 21 मीटर लंबे हैं. ये 224 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भर सकता है.
रुस्तम-2 कई तरह के पेलोड्स ले जाने में सक्षम है. इसमें सिंथेटिक अपर्चर राडार, इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम और सिचुएशनल अवेयरनेस पेलोड्स शामिल हैं. रुस्तम-2 मे लगे कैमरे 250 किलोमीटर तक की रेंज में तस्वीरें ले सकते हैं. रुस्तम-2 यूएवी उड़ान के दौरान ज्यादा शोर नहीं करता है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/0df57f519d7ca9c7370bb0624702476e.jpg385685Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-11 16:49:522020-10-11 16:50:10चित्रदुर्ग में Rustom 2 ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर आठ घंटे की उड़ान भरी
यूपी के देवरिया जिले में कांग्रेस की महिला नेता के साथ साथ कार्यकर्ताओं की हाथापाई का मामला सामने आया है. हाथापाई तब शुरू हुई जब उत्तर प्रदेश की खाली विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए टिकटों पर मंथन चल रहा था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता तारा यादव ने ‘बलात्कार के आरोपी’ को उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ विरोध जताया और प्रदर्शन किया. इसके बाद हंगामा मच गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला नेता को जमकर पीटा.
देवरिया, उप्र(ब्यूरो):
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अगले माह होने जा रहे उपचुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक के दौरान तब हंगामा हो गया जब पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा से नाराज एक महिला नेत्री ने राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नाइक पर हमला बोल दिया. इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता करने वाले दो नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में अजय कुमार लल्लू ने इस घटना को कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया है. अजय कुमार के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. देवरिया के प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश सचिव कौशल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच दल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य तलत अजीज, प्रदेश महिला अध्यक्ष पूर्वी जोन शहला अहरारी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी महिला कांग्रेस चंद्रकला पुष्कर को शामिल किया गया है. यह समिति तीन दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी.
वायरल हुआ वीडियो
कौशल त्रिपाठी ने बताया कि अनुशासनहीनता करने वाले दीनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है. उपचुनाव के लिये पार्टी द्वारा मुकुंद भास्कर मणि को प्रत्याशी बनाए जाने से यादव नाखुश थीं. कांग्रेस सचिव सचिन नाइक की मौजदूगी में बैठक में हुई हाथापाई और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टिकट न मिलने से आक्रोशित तारा यादव बैठक में सचिन नाइक से हाथापाई करने लगीं. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान नाइक पर तारा यादव ने गुलदस्ता भी फेंका. कांग्रेस पार्टी की नेता तारा यादव देवरिया सीट से मुकुंद भास्कर मणि को टिकट दिए जाने से काफी नाराज थीं.
जमकर हुई हाथापाई
यादव का आरोप है कि मुकुंद बलात्कार के एक मामले में आरोपित रहें हैं, इसलिए उनको टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।.जबकि मुकुंद भास्कर मणि का कहना है कि आरोप लगा था लेकिन मामला बहुत पहले ही समाप्त हो चुका है. बताया जाता है कि खुद टिकट की दावेदार रहीं तारा यादव गुलदस्ता लेकर कार्यालय के अंदर पहुंचीं. आरोप है कि तारा यादव ने गुलदस्ता देने के बहाने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के साथ हाथापाई की.
जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
सचिन नाइक से हो रही हाथापाई को देखकर पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए. नाराज कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तारा यादव को पीटा और उनको धक्का देकर बैठक से बाहर निकाल दिया. बाद में कांग्रेस की इस महिला नेता ने पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत चार नामजद और अन्य के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया की तहरीर के आधारा पर केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/tara-yadav-1602414002.jpg338600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-11 15:30:172020-10-11 15:31:33बलात्कार के आरोपी को टीकेट देने की शिकायत करने पर कोंग्रेसियों ने की अपनी ही नेत्री की पिटाई
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी ओर दूरगामी सोच के धनी है। जो सदियों से नहीं हुआ, उस गरीब व्यक्ति के दुख को समझा और देश के ग्रामीण क्षेत्र मंे रहने वाले व्यक्तियों को मालिकाना हक दिया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला सचिवालय के सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्री बांटने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने गांव खेड़ी के 5 व्यक्तियों को उनकी प्रोपर्टी के कार्ड सौपें। उन्होने कहा कि लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास स्वामित्व का कोई कागज नहीं होता था, उन्हें नई तकनीक ड्रोन मैपिंग से मालिक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से बड़ा लाभ होने वाला है। अब वे आसानी से बैंक से ऋण लेकर कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
गुप्ता ने कहा कि इस योजना के ग्रामीण लोग पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना किसी भी तरह का रोजगार आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा गांवों में रजिस्ट्री न होने के कारण उनकी भूमि पर अन्य लोग कब्जा कर लेते थे जिसके कारण आपसी झगड़े होते थे। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा और झगडे भी नहीं होगें। इस प्रकार गांव विवादमुक्त बनेंगे और आपसी प्यार व भाईचार की ओर अधिक मिसाल कायम होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब, मजदूर, कमजोर, पिछड़ेवर्ग के लोगों के लिए एक ओर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वामित्व मिल जाने से उनका आत्मबल बढेगा और लोग आत्मनिर्भर होगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जिससे उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े। इनसे गांवों में नई व्यवस्थाओं का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण लोग विश्वास के साथ अपना जीवन और व्यवसाय शुरू कर सकेगें। इसके अलावा गांवों में विकास से जुड़े हुए सभी कार्य भी आसानी से किए जा सकेंगें।
गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए कारगर कदम उठाए है। पंचायतों का रिकाॅर्ड आॅन लाईन किया जा रहा है। गांवों में शौचालय, स्कूल, पानी का बांध आदि जीयो टैंिगंग से जुड. जाएगें और नगर परिषद एवं नगर निगमों की तहर गांवों का बेहतर मैनेमेंट होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन मैपिंग तकनीक से भूमि का स्टीक रिकाॅर्ड बनेगा ओर कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन पर आंख उठाकर नहीं देख सकेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामित्व योजना ने वास्तव में गरीब लोगों के हक में बड़ी ताकत सौंपने का कार्य किया है। यह योजना ने ग्रामीणों के अनेक विवादों को खत्म करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि जमीन व घर का मालिकाना हक देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे लोगों की सम्पति व जीवन सुरक्षित और उनके लिए निवेश व आजिविका उपार्जन की योजनाएं शुरू होंगी। उन्होंने खेड़ी के दलबीर, बलबीर, अजय राणा, खरैतीखान, सीताराम को उनकी प्रोपर्टी के कागजात भेंट किए।
इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिगल, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/spkr-1.jpeg6401280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-10-11 13:30:022020-10-11 13:30:30हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्रियाँ बांटीं गईं
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.