चंडीगढ़:
इस कार्यक्रम में 31-10-20 को विशेष कार्यक्रम में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि मंदिर सेक्टर 24-c में भी (3) रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर वाल्मीकि मंदिर के महंत, संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय किशोर कांत, संघ के महानगर सेवा प्रमुख रवीन्द्र नाथ, सेवा भारती के संगठन मंत्री प्रदीप गोयल, धर्माचार्य प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् के गिरवर शर्मा, भारत विकास परिषद् के अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन , शाखा सचिव नॉर्थ 4 जे पी गोयल, महिला प्रमुख नॉर्थ जोन श्रीमती विजय सिंगला, संघ सेप्रमोद छाबड़ा उपस्थित रहे ।
हिन्दू पर्व महासभा से अध्यक्ष श्री बी पी अरोड़ा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरना, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष एल सी बजाज, लीगल एडवाइजर अजय कौशिक व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् ( हरियावल पंजाब ) द्वारा हवन का भी आयोजन किया गया ।