आज 30 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्दशी सांय 05.46 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः रेवती दोपहर 02.57 तक,
योगः वज्र सांय 03.31 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः तुला,
चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.36,
सूर्यास्तः 05.34 बजे।
नोटः आज दोहपहर 02.57 से पंचक समाप्त होगे। तथा सांय 05.46 से भद्रा शुरू होगी। और आज ही शरद पूर्णिमा व्रत है। एवं काजोर व्रत तथा सर्वार्थ सिद्धि योग भी है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।