चंडीगढ़, 28 -10-2020
आज भारत विकास परिषद के उत्तर रीजन का 5 वा क्षेत्र स्तरीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ में सम्पन्न हुआ ।
सबसे पहले हरिंदर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री से संगठन ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बताया।
यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें लग भग 7000 सदस्य, छात्र एवं अध्यापक यूटूब तथा फेसबुक आदि ऐप्प के द्वारा जुडे थे ।
चंडीगढ़ केंद्र में दसवीं की छात्रा 98.8% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी वृंदा गुप्ता जो कि भवन विद्यालय सेक्टर 27 की छात्रा है को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही इसी विद्यालय की अधिआपिका श्रीमती अनिता कालिया को भी प्रतिभावान अध्यापपिका के सम्मान से सम्मानित किया गया। और इसी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विनीता अरोड़ा को कुशल प्रिंसिपल के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।इन् सभी को प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्री पी के शर्मा जी ने सम्मानित करवाया ।
इसी प्रकार पटियाला केन्द्र में पंजाब पूर्व प्रान्त की ओर से भी एक छात्रा दिया शर्मा जो कि दसवीं क्लास में 98.2% अंक लेने हेतु सम्मानित किया गया तथा उनकी टीचर श्रीमती ज्योति मित्तल तथा प्रिंसिपल प्रदीप कुमार जो कि प्रेम धाम सर्वहितकारी विद्यामंदिर पटियाला से है उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रंतीय अध्यक्षा श्रीमती गीता टंडन तथा प्रंतीय महासचिव तिलक राज वधवा के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ प्रान्त द्वारा किया गया ।
प्रोफेसर राज कुमार जी कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । श्री अजय दत्ता जी नेशनल को ऑर्डिनेटर भारत विकास परिषद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।राष्ट्रीय मंत्री संस्कार श्री राकेश सहगल जी मुख्य वक्ता थे । श्री सुभाष गल्होत्रा जी क्षेत्रीय मंत्री संस्कार ने मंच संचालन किया । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के महामंत्री ने आशीर्वाद दिया ।
श्रीमती शीमा जोशी जी क्षेत्रीय मंत्री महिला एवं बालविकास ने सभी का धन्यवाद किया ।