Monday, February 3

चंडीगढ़:

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है, इस श्रृंखला में 26-10-20 को सेक्टर 31 के श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 47 श्री राम मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 27 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है यह प्रोजेक्ट आगे चलेगा ।

इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) , विजय पाल सिंह ( सचिव साउथ 5 ) , आर आर पूरी ( सदस्य साउथ 5 ) सतीश अग्रवाल ( वित्त सचिव साउथ 1 )

हिंदू पर्व महासभा के कमलेश सूरी( महासचिव), जे एल गुप्ता(उपाध्यक्ष), अजय कौशिक (लीगल एडवाइजर), आर के सूद(अध्यक्ष राम मंदिर), अजय सिंगला सप्तनी, नारंग, भारद्वाज, देवेन्द्र मोहन शर्मा, श्री वी के ठाकुर जी, छाबड़ा, अवी भसिन, योगेश पूरी, रवीन्द्र सिंह, जरनैल सिंह जी , श्रीमती सुनीता शर्मा, प्रमोद शर्मा, अरूण शर्मा व प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मेरे बेटे अनीश सिंगला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर में रुद्राक्ष का पवित्र पोधा लगाया।