सेक्टर 19 श्री गोगा माडी मंदिर , सेक्टर 20 श्री चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर , आजाद ड्रामेटिक रामलीला कमेटी द्वारा संचालित वाटिका में रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए
चंडीगढ़:
भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है।इस श्रृंखला में 23-10-20 को सेक्टर 19 श्री गोगा माडी मंदिर , सेक्टर 20 श्री चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर , आजाद ड्रामेटिक रामलीला कमेटी द्वारा संचालित वाटिका (कई फलदार और औषधीय वृक्ष पहले से लगे है) में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 25 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है अभी यह प्रोजेक्ट और आगे चलेगा ।
इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ललित मोहन (संयोजक सामूहिक विवाह चंडीगढ़ प्रांत ) , अशोक घई (सचिव ईस्ट 1) , परवेज (अध्यक्ष ईस्ट 2) मनमोहन जोली (वित्त सचिव ईस्ट 2 ) , हरबिलास गुप्ता जी सपत्नी ( ईस्ट 2 व यजमान ), संजय सिंगला (ईस्ट 1 व यजमान ) श्री रवीन्द्र सिंह सापत्नी (ईस्ट 1 व यजमान )
हिंदू पर्व महासभा के बी पी अरोड़ा (अध्यक्ष ) , सरना ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) , अजय कौशिक ( लीगल एडवाइजर ) एल सी बजाज ( उपाध्यक्ष ) पम व सदस्य (अध्यक्ष आज़ाद रामलीला व यजमान ) श्रीमती पूनम शर्मा (संस्थापिका श्री गोगा माडी मंदिर ) श्रीमती रूबी गुप्ता (मठ मंदिर ) प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!