पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 अक्टूबर

पंचकूला 23 अक्तूबर 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने अपराधो पर रोकथाम हेतु व त्यौहारो के दिनो मे कानून व्यव्स्था बनाये रखने के लिए आज दिनांक 23.10.2020 को पुलिस लाईन पचंकूला मे गोष्ठी का आयोजन किया ।

पुलिस उपायुक्त पचंकुला श्री मोहित हांडा भा.पु.से की अध्यक्षता में जी.ओ मैस पुलिस लाईन पचंकूला में सभी पुलिस थाना प्रबधंक, सभी पुलिस चौकी इन्जार्ज सभी पर्यवक्षण अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में चल रहे त्यौहारो के दिनो में कडी सख्ताई करने के आदेश दिये गये है । ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके व अपराधो पर रोकथाम करने तथा लम्बित अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी बारे विचार विमर्श किया गया व ।

 पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने चल रहे त्यौहारो के दिनो मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तथा अपराधो पर अकुंश लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल व पुलिस नाको चैकिंग पर विशेष ध्यान देने बारे कहा गया है तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने व गाँडी बैठकर शराब का सेवन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे कहा गया है ताकि होने वाले अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सके ।

  (अपराधिक घटनाओ पर अकुंश लगाने बारे) :

  पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ठीकरी पहरे आवश्यक है । गाँव में रात्रि को ठीकरी पहरे शुरू होने से गाव में किसी अनजान व्यक्ति या वाहन के प्रवेश की पहचान होगी ।  ग्रामीण क्षेत्र में जैसे रायपुररानी, कालका,पिन्जौर क्षेत्र बढ़ती चोरियों व रात्रि के समय होनी वाली कई गंभीर वारदातों को देखते हुए अब पुलिस ग्रामीणों से सहयोग लेकर सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश देगी कि रात को ठीकरी पहरे लगाये जाये ताकि होने वाली वारदातो पर अकुंश लगाया जा सके । उपायुक् पुलिस पचंकूला ने सभी थाना प्रबधकों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में आने वाले  गाँव के सरपंच व गाव के चौकीदार व इसके अलावा पंचायत के पंचों, मौजिज ग्रामीणों व युवा क्लब संगठनों की मदद लेकर ग्रामीण सुरक्षा को बढ़ावा दें । ताकि इस ठीकरी पहरा लगाने से ग्रामीण क्षेत्र में चोरी व अपराधिक वारदातो पर अकुंश लगाई जा सके ।

                     इसके अलावा पचंकूला क्षेत्र में पडने वाले सभी हुक्काबारो  पर पुलिस द्वारा नजर ऱखी जायेगी ताकि होने वाले किसी भी अपराधिक वारदात पर नियत्रण किया जा सके ।

(यातायात बारे निर्देश ) :

   इसके अलावा पचंकूला मे ट्रैफिक के नियमो की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जैस दो पहिया वाहन पर बिना हैल्मैट के चलाना , ट्रीपल राईडिग, कार व मोटर साईकिल चलाते वक्त फोन पर बात करना तथा चार पहिया वाहन पर बिना सीट बैल्क के ड्राईविगं करना इत्यादि । कृपा दो पहिया वाहन चलाते व्क्त हैलमैट व चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बैल्ट का प्रयोग करे । तथा ट्रीपल राईडिगं भी ना करे ।

         यातायात व्यवस्था पर चर्चा में पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर रोक लगाने, बिना वैध कागजात-हेलमेट के वाहन ना चलाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन ना चलाने नशा कर वाहन चलाने के बारे में बताते हुए ऐसे मामलों में कार्यवाही करने की बात कही । किसी संदिग्‍ध गतिविधि के लगने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने बारे कहा गया है  इसके साथ ही गैरकानूनी कार्य करने वालों नशा बेचने वालों सूचना देने की अपील की ।

            इसके अलावा ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करने वालो पर पचंकूला क्षेत्र मे लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा भी नजर रखी जा रही है । ट्रैफिक के नियमो की उल्लंघना करने वालो के कार्यवाही की जायेगी ।

( स्नैचिंग की वारदातो पर अकुंश लगाने बारे) :

 चल रहे इन त्यौहारो के दिनो मे विशेषकर स्नैचिंग की वारदात करने वालो पर नजर रखने बारे कहा गया है ताकि शरारती तत्व इस प्रकार के अपराध करने मे असफल हो व उनके खिलाफ कार्यवाही की जायें । पचंकूला पुलिस अब नाके नाके पर हर जगह हर बाजारो पुलिस नजर आयेगी तथा बाजारो डयूटी लगने वाले कर्मचारी होने वाली वारदाते से बचने के लिए भी लोगो को बतायेंगे कि जैसे स्नैचिंग जैसी वारदाते से कैसा बचा जा सकता है क्योकि आज कल बाजारो मे भीड के कारण ऐसी वारदात हो सकती है

             पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधको व सभी क्राईम शाखाओ को अपने-अपने क्षेत्र में रात को गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं । कि पचंकूला क्षेत्र में व आसपास स्थित कस्बों में जैसे (पिन्जौर,कालका,रायपुररानी,बरवाला,) के मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है । इन त्यौहारो के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया जाये । तथा इनमें से कुछ कर्मचारीयो व अधिकारीयो को सादे कपड़ों में ड्यूटी करने बारे कहा गया है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके । कुछ शरारती मनचले युवक, चैन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कड़ी नजर रखे हुए है ।

                  चल रहे त्यौहारो को लेकर बाजारो मे होने वाली भीड को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है । बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । भीड़भाड़ वाले बाजारों, अनाज मंडी, मॉल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, होटल-धर्मशालाओं पर पैनी नजर रखे हुए है । बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है ।

              पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जघन्य अपराधो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने बारे कहा गया है तथा जैसे कि महिला विरुद अपराध (छेडछाड व बलात्कार फब्तिया कसनें हत्या व दहेज प्रताडना के मामले मे लम्बित मामलो में अपराधियो को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने बारे कहा तथा इस प्रकार की शिकायतो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये गये ।  

                इस अधिवेशन में श्री राज कुमार, ह.पु.से सहायक आयुक्त पचंकूला, श्रीमति नूपुर बिशनोई, ह.पु.से सहायक आयुक्त पचंकूला, श्री मुकेश कुमार, ह.पु.से सहायक आयुक्त कालका, सहायक आयुक्त पचंकूला तथा सभी पुलिस थाना प्रबंधक /चौकी इन्चार्ज, पर्यवक्षण अधिकारी ,सभी शाखा इन्जार्ज मौजूद रहे । 

एच.डी.एफ.सी बैकं ने पचंकूला पुलिस के 20 कर्मचारियो को कोरोना Corona Warrior’s के नाम किया सम्मानित

कोरोना महामारी सक्रमण के दौरान पचंकूला पुलिस के 20 कर्मचारियो ने अपनी डयूटी कोरोना महामारी के दौरान डयुटी मे ज्यादा से ज्यादा मेहनत व लगन से करने वाले वाले 20 पुलिस कर्मचारियो को एच.डी.एफ.सी. बैकं के नोडल अधिकारी श्री राजीव मैहरा (मुख्य नोडल अधिकारी, रोहित महाजन (नोडल अधिकारी , तथा हरिश सिह राणा अन्य एच.डी.एफ.सी के अधिकारी के द्वारा पुलिस उपायुक्त पचंकुला श्री मोहित हांडा  के द्वारा इन पुलिस कर्मचारियो को मैडल व सर्टीफिकेट के साथ सम्मानित किया गया । जो एच.डी.एफ.सी बैकं ने इन पुलिस कर्मचारियो को कोरोना वौरियरस के नाम से पहचाना गया है ।

सम्मानित किये गये पुलिस कर्मचारीयो की सुची :-

  1.        Sh. Raj kumar H.P.S (ACP Panchkula
  2.       Inspector Deepak Kumar
  3.         Inspector Rampal
  4.          Inspector Sukhdev Singh
  5.         PSI Priya
  6.          Sub Inspector Malkit Singh.
  7.        Sub Inspector Gulab Singh
  8.        L/ASI Shivani
  9.     ASI Yoghdhyan
  10.      ASI JaiPal
  11.        ASI Bhim Singh
  12.       ASI Sudesh Kumari
  13.        HC Kashmir Singh
  14.        HC Sidharth Singh
  15.        HC Ramesh Kumar
  16.       HC Anil Kumar
  17.        HC Satish Kumar
  18.        Ct. Dalbir Singh
  19.       Ct. Gurjant Singh
  20.        L/Ct. Priyanka

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने भैंसो की चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार   

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन दिये हुऐ निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु दिनाक 23.10.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने भैंस चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरप्तार जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जब्बर पुत्र महेन्दी हसन वासी गाँव छोटा लापरा जिला यमुनानगर के रुप मे हुई ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार 10.09.2020 को शिकायकर्ता बलविन्द्र वासी भानू पचंकूला ने पुलिस चौकी रामगढ मे शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 09.09.2020 व 10.09.2020 की रात्री को रात को 12.00 बजे चैक किया था तब वहाँ पर भैसे थी जब सुबह 04.00 दुध निकालने के लिए गये तो वहा पर तीन भैंसे मौजूद नही थी । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आगामी जल्द से जल्द कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला में भेजी गई । जिस अनुसधान मे क्राईम ब्रांच ने गहनता से छानबीन करके इन भैंसो को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

               क्राईमं ब्राचं इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार ने कहा कि अब इन त्यौहारो के सीजन मे बाजारो मे भीड भाड वाले क्षेत्र मे खासकर अपनी टीम को इस प्रकार की वारदात करने वालो पर नजर रखी जायेगी । खासकर स्नैचिंर बाईकर को पर कडी नजर रखी जायेगी तथा खरीददारी करनी महिलाओ इस प्रकार की वारदात करने वालो से बचने के लिए भी सूझाव दिये जायेंगे ताकि इस प्रकार की वारदातो पर अकूंश लगाया जा सके ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने भैंसो की चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार   

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन दिये हुऐ निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु दिनाक 23.10.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने भैंस चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरप्तार जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जब्बर पुत्र महेन्दी हसन वासी गाँव छोटा लापरा जिला यमुनानगर के रुप मे हुई ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार 10.09.2020 को शिकायकर्ता बलविन्द्र वासी भानू पचंकूला ने पुलिस चौकी रामगढ मे शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 09.09.2020 व 10.09.2020 की रात्री को रात को 12.00 बजे चैक किया था तब वहाँ पर भैसे थी जब सुबह 04.00 बजे दुध निकालने के लिए गये तो वहा पर तीन भैंसे मौजूद नही थी । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आगामी जल्द से जल्द कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला में भेजी गई । जिस अनुसधान मे क्राईम ब्रांच ने गहनता से छानबीन करके इन भैंसो को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

               क्राईमं ब्राचं इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार ने कहा कि अब इन त्यौहारो के सीजन मे बाजारो मे भीड भाड वाले क्षेत्र मे खासकर अपनी टीम को इस प्रकार की वारदात करने वालो पर नजर रखी जायेगी । खासकर स्नैचिंर बाईकर को पर कडी नजर रखी जायेगी तथा खरीददारी करनी महिलाओ इस प्रकार की वारदात करने वालो से बचने के लिए भी सूझाव दिये जायेंगे ताकि इस प्रकार की वारदातो पर अकूंश लगाया जा सके ।

पचकूला पुलिस ने त्यौहारो के दिनो में अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के लिए किय कडे प्रबन्ध    

पुलिस उपायुक्त पचंकूला चल रहे त्यौहारो के सीजन में सख्ती दिखाते हुए सभी थाना प्रबधको को कडे निर्देश दिये गये कि इलाके में जुआ,सट्टा,शराब तथा अन्य नशीले पदार्थो कि अवैध बिक्री पर पुर्ण रुप मे पाबंदी लगाई जाये । इस तरह पर अपराध पुर्ण रुप से बन्द होने चाहिए । इस प्रकार के वारदात करने वाले आरोपी के खिलाफ कडी सख्ताई करने बारे दिये दिशा निर्देश ।

                    डिप्टी कमीशनर पुलिस पचंकूला ने मींटीग के दौरान कहा कि मारपीट के मामलो की समीक्षा करके अपराध के कारणो का पता लगाया जाये व अपराधियो को अपराध की दुनिया से दुर रखने के प्रयास किये जायें । कोई भी मुल मुकदमा मूल अपराध के लिए ही अकित किया जाये तथा नाबालिगं लडकियो लडकियो के अपहरण ,दुष्कर्म,हत्या और एससी/एसटी एक्ट के मामलो मे जल्द और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । तथा महिलाओ के विरुद प्राप्त शिकायतो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने बारे सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिये गये ।

शादी का झांसा देकर  नाबांलिग लडकी को भगा कर ले जाने के मामले मे लडकी को पैसे व जेवरात सहित बरामद करके वारसान के हवाले किया गया  

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला अपराधो की रोकथाम नाबालिगं लडकियो के अपहरण करने के मामलो मे जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए नाबालिग लडकी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था । जिस मामले में पुलिस ने कार्य करते हुए नाबालिगं लडकी को बरामद कर लिया गया ।

                     प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20.10.2020 को शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना मे शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायतकर्ता की चचेरी बहन को आरोपी घर से शादी का झांसा देकर लडकी के घर से 5 लाख रुपये के सोने के जेवरात व 50-60 हजार रुपये सहित भगा कर ले गया था । जिस पर पुलिस चौकी मढावाला कि की टीम ने जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए आरोपी को साईबर तकनीकी की सहायता से लडकी को सोने के जेवर व 50-60 हजार रुपये सहित लडकी को बरामद करके नाबांलिग लडकी के ब्यान लेकर लडकी के वारसान के हवाले किया गया । जिस मामले में आरोपी लडकी के घर पर किराये पर रहता था ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply