21 अक्तूबर को प्रदेश मे पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया

पंचकुला :

            आज 21 अक्तूबर को देश मे पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है । जो पुलिस समृति दिवस परेड के राज्य स्तरीय समारोह मे माननीय मुख्यमन्त्री हरियाणा तथा पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने पुलिस लाईन पचंकूला के परेड ग्राउंड मे थिरकर की , जिसके साथ साथ झंडा दिवस की 21 अक्तूबर 31 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है । पचंकूला पुलिस ने आज झंडा दिवस की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियो व अन्य विभागो के अधिकारियो तथा न्यायाधिशो व अन्य गणमान्य व्यक्तियो के सीने पर ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया ।


           पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने बताया कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है । हम सबके लिए गर्व की बात है । जो आज पुलिस स्मृति दिवस पर आये हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल, श्री ज्ञानचन्द गुप्ता (विधानसभा अध्यक्ष), श्री मनोज यादवा भा.पु.से (पुलिस महानिदेशक हरियाणा), श्री राजीव अरोडा (अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा), श्री सौरभ सिह भा.पु.से (पुलिस आयुक्त पचंकूला), श्री मोहित हांडा भा.पु.से (पुलिस उपायुक्त पचंकूला) व  पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों को पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बायीं जेब के फ्लेप के बटन के ऊपर लगाकर पुलिस सेवा झंडा दिवस मनाया गया । पचंकूला पुलिस की कल्याण निरिक्षक श्री मति नेहा चौहान ने पुलिस डी.ए.वी स्कूल पुलिस लाईन पचंकूला मे स्कूल की प्राधानाचार्य श्री मति उपासना शर्मा व अन्य अध्यापको को भी पुलिस झंडा लगाया ।

                     श्री राजकुमार ह.पु.से , सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला ने आज पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस शहीदो की याद में पुलिस ध्वज को जिला पचंकूला के भाजपा के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा और वीरेन्द्र राणा को राष्ट्रीय पुलिस झंडा लगाया  तथा पचंकूला न्यायालय परिसर में श्री मति मोनिका जांगरा JMIC, श्री तरुण कुमार JMIC तथा  उपायुक्त पचंकूला कार्यालय मे सी.टी.एम श्री धीरज चहल व डी.आई.ओ. श्री सतपाल शर्मा को पुलिस झंडा लगाकर झडां दिवस मनाया गया । पचंकूला पुलिस ने श्री प्रदीप IAS में व श्री G.Ganeshan IAS को भी पुलिस झंडा लगाया गया ।  जो यह कार्यक्रम 31 अक्तूबर तक जारी रहेगा ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply