राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
जनपद सहारनपुर मे ट्रांसपोर्ट नगर गेट के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अवैध खनन से भरे ट्रक ने बाइक सवार दामोडरपुरी निवासी उत्कर्ष को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत भी हो गई। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने इस सड़क पर जाम लगा दिया और परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है। जहाँ अवैध खनन से भरे एक ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें बाइक सवार एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा मामले की पुष्टि नहीं की गई।