पुलिस फाइलें, पंचकुला – 15 अक्टूबर
पंचकूला, 15 अक्तूबर :
पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान अवैध शराब तस्कर को किया काबू
पचंकूला के पुलिस थाना रायपुररानी के प्रबंधक निरिक्षक रामपाल ने मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए अपने पडनें वाले रायपुरानी के क्षेत्र में पुलिस थाना से पुलिस कर्मचारी की टीमो को तैयार करके अलग अलग रायपुररानी के क्षेत्र मे गस्त पर भेजा जाता है ताकि रायपुररानी क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की असामाजिक घटना ना घट सके तथा अवैध जो कल दिनाक 14.10.2020 को रात्रि को पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान एक आरोपी को अवैध देसी शराब बेचने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से अवैध 11 बोतल देसी शराब भी बरामद की गई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वकील खान उर्फ डोलू पुत्र रुदा कखान वासी हरयौली रायपुरानी के रुप मे हुई जिस आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी मे अवैध शराब बेचने के जुर्म मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस ने पैट्रोलिंग के दौरान 8 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने व 1 आरोपी को जुआ खेलने के मामले मे गिरफ्तार किया
मोहित हाण्डा, भा.पु.से.,पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा चलाये गये अभियान सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने, लडाई झगडा करना व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने बारे पचंकूला पुलिस की टीमो ने निर्देशो की पालना करते हुए सभी थाना प्रबंधको ने अपने अपने क्षेत्र मे गस्त पडताल पर विशेषकर ध्यान दिया जा रहा है जो दौराने गस्त पडताल पचंकूला पुलिस की टीमो ने दृढता से कार्य करते हुए दिनाक 14 अक्तूबर को 8 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करने व एक आरोपी को जुआ खेलने के मामले मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अखिलेश पुत्र भूखल वासी पीर मुच्छला मौहाली पजांब 2. रामचेत पुत्र राज देव वासी पीर मुच्छला मौहाली पजांब 3. रवि कुमार पुत्र बलजीत सिह वासी एकता विहार बलटाना पजांब 4. विजय कुमार पुत्र छोटे लाल वासी पचंकूला 5. यशीक पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी पचंकूला 6. अभिनव चड्डा पुत्र अनिल चडा वासी पचंकूला 7.कपिल गुप्ता पुत्र सोहन गुप्ता वासी पचंकूला 8. सुरेश कुमार वासी चण्डीगढ को सार्वजनिक स्थान पर हगामा करने के आरोप मे थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी राजकुमार पुत्र बाबू राम वासी मौली जागरा चण्डीगढ को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म मे 1020/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचंकूला मे अभियोग दर्ज किया गया । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके ।
पिन्जौर पुलिस पचंकूला ने लडाई झगडा मार पिटाई करने के जुर्म मे आरोपी को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा.पु.से.,पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अपराधो की रोकथान करते हुए तथा लडाई झगडे के मामलो को जल्द से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 14.10.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को मारपिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे आरोपी को किया गिरप्तार । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र खरैती लाल वासी पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पिन्जौर मे शिकायतकर्ता कुलदीप सिह पुत्र रामलाल रतपुर कालौनी पिन्जौर ने रवि कुमार पुत्र खरैती लाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि रवि व उसके भाई ने शिकायतकर्ता के साथ 08.10.2020 को तलवार के साथ मारपिटाई तथा उपरोक्त आरोपी ने कुलदीप सिह शिकायतकर्ता के मामा व शिकायतकर्ता के साथ तलवार द्वारा मारपिटाई करने के जुर्म मे पुलिस थाना पिन्जौर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 14.10.2020 को आरोपी रवि पुत्र खरैती लाल को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
पचंकूला पुलिस ने जमीन के धोखाधडी करने मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे हुए जमीन से जुडे विवादो मे जल्द से जल्द से कार्यवाही व अपराधियो की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम दिनाक 14.10.2020 को जमीन के मामले मे धोखाधडी करने के आरोप मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विनय गुप्ता पुत्र धर्मपाल वासी कालका पचकूला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 07.12.2019 को जिला टाऊन प्लानर के पत्र प्राप्त करने पर कि उपरोक्त आरोपी ने ने ग्राम टिपरा की राजस्व संपत्ति में खसरा नंबर 70 में गिरने वाली भूमि पर अधिकृत कॉलोनी का निर्माण करने की धोखाधडी करने के मामले मे थाना कालका मे पत्र प्राप्त करने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ सम्बनिधत धाराओ के तहत अभियोग अकितं करके तथा अभियोग मे गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी को कल दिनाक 14.10.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!