पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13 अक्टूबर
पंचकूला, 13 अक्तूबर :
पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया 4 आरोपियो को किया गिरप्ततार
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व हगांमा करने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए । पचंकूला पुलिस अभियान के भी कल दिनांक 04 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा हल्ला गुल करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. प्रदीप पुत्र जय प्रकाश वासी गोयल पुर जिला कुरुक्षेत्र 2. राजकुमार उर्फ बिल्ला पुत्र जगपाल वासी समलहेडी पचंकूला , 3. विपिन शर्मा पुत्र अनिल शर्मा वासी सैक्टर 20 पचंकूला 4. धर्मेन्द्र पुत्र रामनाथ वासी पीर मुछ्छला पजांब के रुप मे हुई ।
पुलिस उपायुक्त पचकूला ने सभी थाना प्रबंधक तथा सभी चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र अपराधो पर नियत्रण लगाने के लिए अपने इलाको मे चैकिंग व गस्त पडताल की जाये ताकि पचंकूला मे किसी भी प्रकार के अपराध पर काबू किया जा सके तथा पचंकूला मे विशषकर शहरी क्षेत्र मे गाडी मे बैठकर शराबी पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 12.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल हगामां व सार्वजनिक स्थान पर शातिं व्यस्था को भगं करने के जुर्म मे 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से 02 आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा 02 आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को मौका से गिरफ्तार किये गये । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके ।
नाबालिंग के साथ छेडछाड करने के जुर्म मे आरोपी को किया गिरप्तार ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे महिला से सम्बन्धित अपराधो पर जल्द से कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने नाबालिग के साथ छेडछाड करने के आरोप मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र बीरबल वासी पचंकूला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीता की माता ने पुलिस थाना चण्डीमन्दिर मे शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की बेटी के साथ उपरोक्त आरोपी ने गल्त बाते छेडछाड की तथा धमकी भी दी है अगर कोई बात घर वालो को बतलाये तो आप के घर वालो को मरवा दुँगा । जो थाना चण्डीमन्दिर मे प्राप्त शिकायत पर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्शो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यावाही की जो महिला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर ने अभियोग मे गहनता से कार्य करते हुए आरोपी को कल दिनांक 12.10.2020 को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत ज्युडिशियल भेजा गया ।
पचंकूला पुलिस ने अवैध शराब 312 बोतल देसी सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अवैध शराब की बिक्री रोक हेतु तथा अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो को तहत कार्यवाही करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने अपनी साथी मुलाजमान की टीम सहित पिन्जौर से बद्दी रोड पर गस्त पडताल पर थी जो दौराने गस्त पडताल चैकिग के दौरान एक आरोपी को अवैध शराब की 312 बोतल देस्सी शराब सहित आरोपी को काबू किया गया । जो काबू किये गये आरोपी की पहचान सुरेश कुमार पुत्र राधे श्याम वासी कुल्हाडी वाला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचंकूला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु पचंकूला पुलिस की टीम डिटैक्टिव स्टाफ ने कल दिनाक 12.10.2020 को रात के समय चैकिंग के दौरान 312 बोतल देस्सी शराब सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया । जैसे ही डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल के दौरान पिन्जौर से बद्दी रोड पर तैनात थी अचानक ही टीम को एक मुखबर खास ने सूचना दी कि सुरेश कुमार पुत्र राधे श्याम आज अपनी कार में जो अपनी कार की डिग्गी ने नाजायज शराब लेकर पिन्जौर बद्दी की तरफ से गाँव चरणीया आवेगा । जो डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने सूचना ने मिलते ही गाँव चरणीया के पास नाकाबन्दी शुरु कर दी दौराने चैकिंग कुछ दुरी से अचानक एक सफेद रगं की कार आते हुए दिखाई दी जिसको इशारा करके रोकने की कोशिश की तो ड्राईवर ने गाडी को भगाने की कोशिश की तभी टीम ने साथी मुलाजमान की सहायता से गाडी को काबू करके ड्राईवर से पुछताछ की जिसने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र राधे श्याम बतलाया तो तभी टीम ने कार की डिग्गी चैक करने मे अवैध शराब 180 बोतल देशी, 192 हाफ देसी, 144 क्वाटर देस्सी की बरामद किये गये । जो आरोपी शराब का कोई लाईसैन्स पेश ना कर सका तभी टीम ने तत्पर्ता से कार्यावाही करते हुए आरोपी के खिलाफ अभियोग अकिंक करके आरोपी को देस्सी शराब सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!