भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर:

भारत विकास परिषद चंडीगढ़, एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है ।

इस श्रृंखला में 12-10-20 को मनीमाजरा सुभाष नगर के श्री शिव मंदिर, मनीमाजरा के श्री ठाकुर द्वारा शिव मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 17 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है अभी यह प्रोजेक्ट और आगे चलेगा।

इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन) राकेश सहगल (राष्ट्रीय सचिव संस्कार ) श्रीमती गीता टंडन (प्रांतीय अध्यक्ष) हरीश चंद्र कुमार सपत्नि (उपाध्यक्ष सेवा चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष ईस्ट ज़ोन ) प्रमोद आहूजा ( संपर्क सचिव ईस्ट जोन ), वी के अरोड़ा जी सपत्नि (सचिव ईस्ट ज़ोन ), जे आर टंडन (एडवाइजर एम एस सी शाखा), वी के गर्ग जी सपत्नि ( अध्यक्ष एम एच सी ), पुष्पेंद्र ( सचिव एम एस सी ), सुभाष अरोड़ा (प्रेस सचिव एम एस सी शाखा), वी के गुप्ता (सदस्य एम एस सी शाखा ), डॉक्टर बंसी लाल ( अध्यक्ष आई टी पार्क शाखा ), धरमपाल शर्मा (सचिव आई टी पार्क शाखा ), विनय कौड़ा ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई टी पार्क शाखा ), शिवानन्द मिश्रा ( उपाध्यक्ष विवेकानंद शाखा ), चंचल जोशी ( सदस्य विवेकानंद शाखा ), नन्द किशोर ( सदस्य विवेकानंद शाखा )

हिंदू पर्व महासभा के कमलेश सूरी ( महासचिव ) मोहन लाल (संयुक्त सचिव ) , दशिदंर ( अध्यक्ष ठाकुर द्वारा शिव मंदिर ) , रोशन लाल ( अध्यक्ष शिव मंदिर ) व प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply