पुलिस फाइलें, पंचकुला – 12 अक्टूबर
पंचकूला, 12 अक्तूबर :
पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया 6 आरोपियो को किया गिरप्ततार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व हगांमा करने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए । पचंकूला पुलिस अभियान के भी कल दिनांक 06 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा हल्ला गुल करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र रघुबीर सिह वासी गाँव नग्गल हिमशिखा कालौनी पचंकूला 2. अमन पुत्र सलग वासी गाँव टोरेन पिन्जौर 3. शिवम सिह पुत्र राम रतन वासी हरिपुर पचंकूला 4. धर्मवीर पुत्र जयपाल वासी गोविन्दपुरा मनीमाजरा 5. सुमित कुमार पुत्र हरप्रीत सलूजा तथा रवि कुमार पुत्र केदार नाथ वासी शाहपुर पिन्जौर पचंकूला के रुप मे हुई ।
पुलिस उपायुक्त पचकूला ने सभी थाना प्रबंधक तथा सभी चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र अपराधो पर नियत्रण लगाने के लिए अपने इलाको मे चैकिंग व गस्त पडताल की जाये ताकि पचंकूला मे किसी भी प्रकार के अपराध पर काबू किया जा सके तथा पचंकूला मे विशषकर शहरी क्षेत्र मे गाडी मे बैठकर शराबी पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 11.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल हगामां व सार्वजनिक स्थान पर शातिं व्यस्था को भगं करने के जुर्म मे 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से 04 आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा 02 आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को मौका से गिरफ्तार किये गये । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके ।
अदालत के आदेशो की पालना ना करने वालो को पचंकूला पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., , पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुखविन्द्र सिह खैरा वासी मौहाली पजांब तथा अनिल बन्सल वासी मौहाली के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट के आदेशो की पालना करते हुए थाना सैक्टर 05 पचकुला ने कार्यवाही करते हुए धारा 174 A IPC के उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । (सौरभ गुप्ता) न्यायिक मजिस्ट्रेट Ist Class, पंचकुला के प्राप्त आदेशो पर उपरोक्त आरोपियान के खिलाफ धारा 174 A IPC के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस पर थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम ने अभियोग मे ततपर्ता से तथा तकनीकी से छानबीन करते हुए कल दिनाक 11.10.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया ।
सोने के जेवरात चोरी करने के जुर्म मे नौकरानी सहित दो चोर को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला में चोरी की वारदातो पर नियत्रण करने हेतु तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हेतु। डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाक को घर से सोने के ज्युलर्स चोरी करने के मामले मे आरोपीय को काबू किया गया। जो काबू किये गये आरोपीयो की पहचान 1. रीषि कान्त उर्फ सुनील कुमार पुत्र श्याम लाल, 2. सोनी देवी उर्फ पिन्की पत्नि रीषि कान्त वासी हाल धर्मपुर विहार गाँव परनाला बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा 3. राहुल कुमार पुत्र रघुनन्दन वासी हाल हरिदास कालौनी दिल्ली के रुप मे हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जसपाल सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी फलैट सैक्टर 20 पचंकूला ने दिनाक 23.07.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब 23.07.19 को समय करीब 12.30 बजे PM से 3.00 बजे तक सांय को हम अपने बच्चे को पीर मसाला स्कूल से लेने गये थे । जो घर पर मेरी पत्नी हरजीत कौर जो विकलांग है । घर पर थी । जो कि हमने दिनांक 22.07.19 को घर मैं नई काम वाली रखी थी। जिसका अपना नाम सोनी बताया था जो आज मैं अपनी पत्नी को इलाज के लिये हस्पताल लेकर गये थे । जब मैने आकर देखा तो घर का लोकर खुला हुआ था जिसमें 3 चुडियां सोना, 3 चैन सोना, एक MEN कडा, 2 कान के सोना छुमके, 3 चुडियां बच्चे सोना, 2 बच्चे की सोना चैन को चोरी किया है । जिस बारे थाना सैक्टर 20 पचंकूला ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज किया गया । जो बाद अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश हेतु डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला मे भेजा गया जो डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला की टीम ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 11.10.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!