आज 12 अक्टूबर को अधिक मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज सोमवार भी है. हिंदू सनातन धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव भोले शंकर महादेव को समर्पित माना गया है. भोले शंकर महादेव को शीघ्र प्रसन्न होने वाला और आशीर्वाद प्रदान करने वाला माना जाता है. भगवान शिव को मृत्युंजय भी कहा जाता है. मान्यता है कि शिव की पूजा से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः दशमी सांय 04.39 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 12.30 तक,
योगः साध्य रात्रि 20.36 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कन्या,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.24,
सूर्यास्तः 05.50 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।