पुलिस फाइलें, पंचकूला – 11 अक्टूबर

पंचकूला, 11 अक्तूबर :

वालीबाल खेलने वालो के साथ लडाई झगडा मारपिटाई करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार   

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु तथा अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुते दिनाक 10.10.2020 थाना रायपुररानी के टीम ने लडाई झगडा व मारपिटाई करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शीशपाल पुत्र राजकुमार वासी रायपुररानी पचंकूला के रुप मे हुई ।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता  गुरमित सिह  पुत्र श्री रणजीत सिह उर्फ जीत वासी गाव मीर पुर थाना रायपुररानी जिला पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गांव मे हम घर के पास ही प्राईमरी स्कुल मे बालीबाल खेलते है । जो दिंनाक 09.09.2020 को समय  8.30 पी एम पर अपने अन्य गाव के दोस्तो अमरीक S/O रमेश ,सजीव कुमार S/O सन्तराम व मेरे भाई राजीव कुमार S/O बलवन्त सिह वगैरा के साथ वालीबाल खेल रहे थे  जो हमने रात के  समय वालीवाल खेलने के लिये बल्फ लगाये हुए है जो उसी समय हमारे गाव के शिश पाल व उसका भाई रिषिपाल पुत्रान राजकुमार व प्रदीप कुमार पुत्र यसवन्त स्कुल मे आ  गए जिन्होने शराब पी हुई थी उसके साथ 2/3 लड़के जिनके मै नाम नही जानता हुं ।मौका पर स्कुल मे आकर मेरे साथ बिना बात के झगड़ने लग गए व  वालीवाल खेलने वाला नेट व पोल तोड़ दिये गाली गलोच करने लग गये इन सभी ने मेरे को थप्पड़ मुक्के मारे । फिर शीष पाल ने मेरी बाजु पकड़ ली व प्रदीप ने अपनी पिछली पैन्ट की जेब से एक तेज धार चाकु निकाल कर मेरे पेट मे दाईने साईड मे मारा । जिस से मे वही गिर गया व मेरे पेट से खुन बहने लगा । फिर मेरे  साथीयो ने मुझे इन सभी से छुड़वाया जो वहा से मुझे आईऩ्दा जान से  मारने की धमकी देकर भाग गए । मुझे मेरे दोस्त एक दम से सरकारी हस्पताल रायपुररानी मे लेकर आये जो रायपुररानी हस्पताल से मेरे को इलाज के लिये सरकारी हस्पताल सैक्टर 06 पचकुला भेज दिया है । जो यह शोर सुनकर हमारे गाव के सरपंच बालक राम भी मोका पर आये जिन्होने उनके  साथ भी गाली गलोच किया व मारपिटाई की । जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना रायपुरारानी की टीम ने अभियोग अकित करके अभियोग छानबीन करते हुए कल दिनाक 10.10.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया 9 आरोपियो को किया गिरप्ततार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व हगांमा करने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए । पचंकूला पुलिस अभियान के तीसरे दिन भी 09 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा हल्ला गुल करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. असगर पुत्र रतन वासी चण्डीमन्दिर, 2. रविन्द्र सिह पुत्र स्व. हरभजन वासी भानु, 3. अमित पुत्र काली प्रशाद वासी सैक्टर 26 चण्डीगढ, 4. राजीव कुमार पुत्र इन्द्र सैण वासी शिव नगर कालका, 5. विक्की पुत्र राम पाल वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला, 6. विकाश पुत्र सुरेश पाल वासी इन्द्र कालौनी पचंकूला, 7. शशी कुमार पुत्र गुलाब प्रशाद वासी राजीव कालौनी, 8. रोहित पुत्र पपु मालिक वासी राजीव कालौनी पचंकूला, 9. कुलदीप पुत्र प्रकाश चन्द वासी इन्द्र कालौनी पचंकूला के रुप मे हुई ।

                 पुलिस उपायुक्त पचकूला ने सभी थाना प्रबंधक तथा सभी चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र अपराधो पर नियत्रण लगाने के लिए अपने इलाको मे चैकिंग व गस्त पडताल की जाये ताकि पचंकूला मे किसी भी प्रकार के अपराध पर काबू किया जा सके  तथा पचंकूला मे विशषकर शहरी क्षेत्र मे गाडी मे बैठकर शराबी पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 09.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल हगामां व सार्वजनिक स्थान पर शातिं व्यस्था को भगं करने के जुर्म मे 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से 05 आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचंकूला मे अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा 04 आरोपीयो के खिलाफ  पुलिस थाना सैक्टर 05  की टीम ने अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को मौका से गिरफ्तार किये गये । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके । 

इसी के तहत पचकुला पुलिस  की टीम थाना सेैक्टर 14 पचकुला पडने वाले क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान से पर जूआ खेलने के आरोप मे 2500 रुपये सहित गिरप्ततार किया गया जो गिरफ्तार किेये गये आरोपी कि पहचान महेश पुत्र रमेश वासी इन्द्रा कालौनी के रुप मे हुई  

महिला पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे रोकथाम लगाते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए कल दिनाक 10.10.2020 को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महिला थाना पचंकूला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र सिह वासी एस.ए.एस नगर मौहाली के रुप मे हुई ।                

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.08.2020 को एक पीडीता लडकी ने महिला थाना पचंकूला मे दरखास्त दी की उपरोक्त आरोपी ने लडकी के साथ शादी का झांसा देकर काफी बार दुष्कर्म किये है जो एक दिन पीडीता ने शादी के बारे बातचीत की जिस पर कहा कि कर लेगे । जो आरोपी करीव 3 साल से शादी के झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा है जब पीडीता ने जब भी आरोपी के घर वालो व आरोपी से शादी करने की बात करती तो आरोपी पीडीता को जान से मारने की धमकी भी देता । जिस बारे महिला थाना पचंकूला मे सूचना व शिकायत प्राप्त होने पर ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग अकिंत किया गया । जो महिला थाना पचंकूला की टीम ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए दिनांक 10.10.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply