पुलिस फाइलें, पंचकुला- 08 अक्टूबर
पंचकूला, 08 अक्तूबर :
खुलेआम शराब पीने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी
श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा अपराधियो पर कार्यवाही करने हेतु ।
इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबंधक थाना व सभी इंचार्ज पुलिस चौंकी को सख्त निर्देश दिए है कि आयुक्तालय पंचकुला मे वा विशेषतौर पर पुलिस थाना सैक्टर-5 सैक्टर-20, सैक्टर-14 पंचकुला के अधिकार क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान वा भीडभाड वाले स्थानो जैसे-मार्किट,ढावे, शराब के ठेके वा खुलेआम गाडियों मे शराब पीने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । इन निर्देशो के तहत प्रबंधक पुलिस थाना व इंचार्ज पुलिस चौकी रात को 08.00 से 11.00 बजे तक अलग से स्पैशल पुलिस टीम तैयार करके अपने अधिकार क्षेत्र मे पडने वाले शराब ठेको,मार्किट वा अन्य भिड भाड वाले स्थानो पर गाडीयो मे वा खुलेआम शराब पीने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ताकि आयुक्तालय पंचकुला मे कानुन एवं व्यवस्था बनी रहे और बढने वाले अपराधो पर लगाम कसी जा सके ।
गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलवाया
श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार कार्य करते हुए पुलिस चौंकी सैक्टर-7 मे कार्यरत एस0आई0 मोहन खान ने एक लावारीस बच्ची को परिवार से मिलाने मे की मदद् ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.10.2020 को सैक्टर-7 पंचकुला से अमित टंडन म0न0-75 सैक्टर-7 पंचकुला एक लावारीस बच्ची को लेकर चौकी मे आया वा जिसने बताया की बच्ची काफी संमय से हमारे घर के पास घुम रही थी । जिसने अपना काल्पनिक नाम सनेहा वा उम्र-11 साल बताई । जिसकी रपट लिख कर चाईल्डवैलफैयर कमैटी से सम्पर्क कर लडकी का सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला मे मैडिकल करवाया गया वा शिसु निकेतन सैक्टर -16 मे दाखिल करवाया गया वा जिसकी एस0आई0 मोहन खान ने फोटो व्हटसैप पंचकुला मिडिया ग्रुप मे डाल दी, ताकी बच्ची के परिवार वालों का जल्द से जल्द पता चल सके । जो बच्ची के परिवार वालो ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना मनीमाजरा मे दर्ज करवाई थी ,जो बच्ची की व्हटसैप पर सुचना पाकर थाना मनीमाजरा के मुलाजमानो ने पंचकुला पुलिस से संपर्क किया जो शिसु निकेतन से बच्ची के परिवार वालो को उचित कार्यवाही के बाद बच्ची को परिवारवालो के सौंप दिया जायेगा । जो इस सराहनीय कार्य को देखते हुए श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने पुलिस मुलाजमानो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
पिंन्जौर की टीम ने लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार
श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार कार्य करते हुए जिला पचंकूला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना पिंन्जौर की टीम ने लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान शिव नाथ पुत्र गुरनाम सिहं वासी गांव नानकपुर खुहवाला पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की उपरोक्त आरोपी ने कुछ दिन पहले जब वह किसा काम से घर से बाहर गई थी तब वहां पर महिला के साथ गलत काम किया था तथा महिला को धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे किसी को बताएगी तो वह उसको जान से मार देगा तथा दिनांक 06.10.2020 को उपरोक्त आरोपी ने फिर से महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जिस बारे थाना मे सूचना प्राप्त करने पर पुलिस थाना पिजौर की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफतार करके मान्नीय अदालत पेश करके जुडिशल भेजा गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकुला ने 1 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफतार किया
श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकुला ने 1 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफतार किया ,गिरफ्तार करने वाले आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र कालु राम वासी रामपुर थाना बहजोई जिला मुरादाबाद हाल किरायेदार रवि कुमार वासी चण्डिमन्दिर पंचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.10.202020 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला बराये गस्त घग्गर वाली नदी के साथ सडक से सै0-28 पंचकुला की तरफ जा रहे थे जेसे ही सै0-27/28 कट पर पहुचे तो सै0-28 की तरफ सामने से उक्त अपराधी सरकारी गाडी को आता देख वापीस तेज मुड गया वा सै0-28 का तरफ तेज गती से जाने लगा तभी मुलाजमानो ने गाडी से उतर कर उक्त अपराधी को काबू किया तभी उक्त अपराधी हाथ मे लिये बैग को चैक किया जिसमे गांजा मिला उक्त अपराधी से गाजा रखने बारे लाईसेस,परमिट पुछा तो वह लाईसेस,परमिट पेश नही कर सका जिस पर मुलाजमानो ने उक्त आरोपीयो को पकड कर उनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफतार करके मान्नीय अदालत पेश करके जुडिशल भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!