भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर 38 के श्री गोरक्षनाथ मंदिर तथा सेक्टर 37 परशुराम भवन में रुद्राक्ष के पौधे लगाए

चंडीगढ़ – 05 अक्तूबर:

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है ।

इस श्रृंखला में 5-10-20 को सेक्टर 38 के श्री गोरक्षनाथ मंदिर,सेक्टर 37 परशुराम भवन में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के श्री अजय सिंगला जी (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 13 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है यह प्रोजेक्ट तकरीबन 2 महीने और आगे चलेगा ।

इस अवसर पर अजय सिंगला जी (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) डी डी गुप्ता जी (प्रांतीय संरक्षक ) अशोक गोयल जी (उपाध्यक्ष संपर्क चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष वेस्ट ज़ोन ) , महेश गुप्ता जी (सचिव वेस्ट ज़ोन ) विकास गोयल जी (वित्त सचिव वेस्ट 2 ) वढ़ेरा जी ( अध्यक्ष वेस्ट 2 ), राजन खन्ना जी ( सचिव वेस्ट 2 ),ए के अग्रवाल जी ( अध्यक्ष वेस्ट 3 ), श्रीमती सीमा गोयल जी (सचिव वेस्ट 3 ) ,

हिंदू पर्व महासभा के श्री बी पी अरोड़ा जी ( अध्यक्ष ) रामधन अग्रवाल जी (संरक्षक ) , एल सी बजाज जी (उपाध्यक्ष ), लक्ष्मीनारायण सिंगला जी (कोषाध्यक्ष ) राजेंद्र गुप्ता जी (उपाध्यक्ष ) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply