पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 05 अक्तूबर
पचंकूला, 05 अक्तूबर :
सड़क दुर्घटना में मारे गए ईएसआई के परिवार को दिया 17 लाख रूपये का चैक दिया गया
पचंकूला से रिटायर्ड कर्मचारी ईएसआई महावीर सिह 666/पचंकूला की 02 नवम्बर 2019 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । मृत्तक रिटायर्ड ईएएसआई महावीर सिह के परिवार के सदस्यों को आज दुर्घटना बीमा सहायता राशि के लिए एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए 17 लाख रूपये के चैक श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा दिया गया ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस एवं एचडीएफसी बैंक के उच्चाधिकारियों ने मिलकर हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया था कि यदि हरियाणा पुलिस के पुलिस कर्मचारी एचडीएफसी बैंक में अपने वेतन या पैन्सन से सम्बन्धित खाता एचडीएफसी बैंक मे रखते है तो उन्हें हम इस खाते के साथ-साथ जीवन बीमा भी देते है । इस जीवन बीमा के तहत यह सुनिश्चित किया गया था कि यदि एचडीएफसी बैंक में पैन्सन खाता रखने वाले पुलिस कर्मचारी की सडक दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 17 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है । इस दुर्घटना बीमा योजना के तहत आज मृत्तक महावीर सिह 666/पचंकूला के परिवार के सदस्यों को यह दुर्घटना बीमा सहायता राशि चैक दिए गए हैं ।
इस अवसर पर उपस्थित एचडीएफसी बैंक हरियाणा के प्रिंसीपल नोडल अधिकारी राजीव मेहरा एवं रोहित महाजन व श्री हरीश सिह राणा नोडल अधिकारी ने बताया कि इस बीमा योजना के तहत जिला पचंकूला में वर्ष 2015 से अब तक 1 करोड़ 24 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी हैं ।
पचंकुला पुलिस ने ट्रैफिक मार्शलो को ट्रैफिक बारे किया जागरुक
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचंकुला के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के अनुसार निरिक्षक श्री सुखदेव सिह ने ट्रैफिक मार्शल श्री कृष्ण गोयल, श्री नितेश गोयल, श्री सुरेन्द्र लाडी, श्री गगन शर्मा, रविन्द्र रावत, श्री अन्कुर गुलाटी ,श्री राहूल वर्मा पचंकूला के ट्रैफिक मार्शल को दी गई ट्रैफिक के नियमो बारे ट्रैनिंग दी गई तथा रोड यातायात के नियमो की उल्लघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान किये गये ।
इस ट्रैनिग के दौरान ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह , पचकुला क्षेत्र के सभी ट्रैफिक मार्शल को डयूटी के दौरान ट्रैनिंग दी गई ताकि पचंकूला क्षेत्र मे सडक से सम्बन्धित दुर्घटना ना घट सके ।
वीटा बूथ पर हूई लूट की वारदात के मामले दो आरोपीयो का काबू करने मे सफलता हासिल की
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । क्रांईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने वीटा बूथ पर लूट करने वालो को आरोपीयो को काबू किया । काबू किये गये आरोपीयो की पहचान गुलाम रसूल पुत्र इदरीस मियान वासी शोले जिला पलामु झारखण्ड हाल किरायेदार मनीमाजरा चण्डीगढ तथा दुसरा आरोपी दिलीप कुमार पुत्र चन्द्र देव झा वासी मल्हीपुर जिला बेगु बिहार हाल किरायेदार दर्शनी बाग मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप मे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कुलदीप सिहं पुत्र रामपाल सिहं जाति राजपुत निवासी गावं राजौद जिला कैथल हाल निवासी हाल किरायेदार 28 पचंकुला उम्र 52 साल ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायत के भाई सुधीर राणा के नाम से सै0 28 पचंकुला मे से 27/28 ङिवाईङिग रोङ के साथ वीटा बुथ है शिकायकर्ता व उसका भाई सम्भालते है दिनाकं 30.09.2020 को दिन मे समय करीब 03.45 PM पर वह अपने वीटा बुथ पर था कि दो व्यकित एक काले रगं की मोटर साईकल पर आये तथा मेरे से एक थेली दुध मागां । मै पिछे फ्रिजर से दुध निकालने लगा तो पिछे से एक व्यकित ने मेरे मुहं पर स्प्रे मारा जो मेरे कान मे लगा तथा मेने अपने मुंह पर हाथ रख कर स्प्रे से बचाव करने की कोशिश की फिर दोनो व्यकितयो ने मेरे को पकङ लिया ओर मुझे मुहं पर मुक्के मारने लगे मैने जोर जोर से शोर मचाया तो उनमे से एक पतले लम्बुतरे चहेरे व गेहुआं रगं वाले व्यकित ने अपनी पिस्तोल निकाली तथा मुझे कहने कहा कि चुप हो जाओ ओर पैसे बताओ कहा रखे है मै शोर मचाता रहा तो उसने पिस्तोल का बट मुझे मारा जो मेरे बाये हाथ पर लगा ओर मुझे धक्का देकर नीचे गिराकर गल्ले मे रखे करीब 17/18 हजार रुपये निकालकर अपनी मोटर साईकल पर पचंकुला रामगढ मैन रोङ की तरफ भाग गये दोनो व्यकित ने मुहं पर कपङे के मास्क लगा रखे थे तथा दुसरा व्यकित गठिले शरीर का था मैने बुथ से बाहर आकर भी पकङो पकङो लुट के ले गये की अवाज लगाई फिर मैने किसी की फोन लेकर अपने भाई सुधीर के पास फोन किया सुधीर के पहुचने पर मैने सारी बात बताई मेरे भाई ने अपने फोन से कन्ट्रोल रुम पचंकुला मे फोन किया फिर मौका पर पुलिस पी सी आर आ गई मै उनके साथ मेङीकल कराने सै0 06 हस्पताल पचंकुला चला गया अब मौका वीटा बुथ पर आकर आपको मेङिकल रिपोर्ट पेश कर दी है सामने आने पर मै उन व्यकितयो को पहचान सकता हूं । आप उन नामपता नामालुम व्यकियो बारे पता लगा कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही करके हमारे लुटे गये पैसे बरामद किये जाये जिसप्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए धारा 394 भा.द.स & 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत अभियोग अकिंत करते आगामी तफतीश क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 04.10.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
नौंकरिया लगवांने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । क्रांईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 04.10.2020 को नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राकेश कुमार राणा उर्फ राज वर्मा पुत्र मोती राम वासी गाँव नागनी जिला पालमपुर काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अंजना पत्नी केवल सिह वासी सैक्टर 15 पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि मैं सै0 15 मे फोटोस्टेट की दुकान 2001 से चला रही हूँ और यही मेरी व मेरे परिवार की आजाविका का साधन है इस दौरान एक व्यक्ति जिसने अपना नांम राज वर्मा बताया था फोटो कोपी कराने मेरे पास आता था जो कि थोड़े समय मे ही मुझ से काफी घुल-मिल गया था क्योंकि वो भी अपने आप को हिमाचल का बताता था जिस कारण हमारी उससे जान पहचान हो गई थी उसने मुझे कहा कि मैं कैनरा बैक मोहाली मे बोर्ड आफ् डायरेक्टर हूं अगर किसी ने कैनरा बैक व अन्य बैक लगना है तो मै उसकि नौकरी लगवा सकता हू उसने मुझे व मेरे रिश्तेदारो से पैसो की मागं की और उसने कहा कि मैं आपसे ज्यादा पैसे ना लूगा मुझसे उस व्यक्ति ने 8 ½ लाख रुपये नगद ले लिया मै उपरोक्त दोषी की बातो मे आ गई और मैने दोषी मेरे से मेरे असल पहचान पत्र, वोटर कार्ड , पैन कार्ड,व हिमाचल के राशन कार्ड की कापी फोटोग्राफ व कुछ कागजो पर हस्ताक्षर करवाकर ले गया और इसके अलावा मुझसे एक चैक साइन करवा के ले गया फिर अलग-2 समय में हमने उपरोक्त दोषी को कुल 8 ½ लाख रुपये हमारे से ऐंठ लिये और उपरोक्त दोषी कहने लाग कि यदि आपको जानकारी में कोई और भी नौकरी लगना चाहता है तो ऴनको भी मिलवा देना, उनको मैं नौकरी लगवा दूंगा । उसकी बातों में आकर मैंने मेरे सगे भाई दिनेश कुमार व बहन सुनीता कुमारी निवासी गांव परगोड़ जिला कांगडा व दीपक, योगराज,जीवन ,जोगिन्द्र पाल, मुनीश, अमन निवासीयान जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश से व संजीव व कुलदीप निवासीयान गांव हमीरा जांलधर पंजाब व विकास निवासी बलटाना(मोहाली) से बात हुई । फिर उपरोक्त दोषी मेरे से इन लोगों के मो0 न0 लेकर बात करने लगा व सभी को नौकरियों लगवाने का झांसा देकर करीब 30 लाख रुपये ठग कर ले गया और उपरोक्त दोषी ने मुझे एक कैनरा बैंक का लैटर भी दिया व मेरी बेटी भावना ठाकुर को नौकरी बाबत भी नियुक्त पत्र दिया व अन्य लोगों को भी नियुक्ति पत्र दिए। मैंने उपरोक्त दोषी को कई बार नौकरी के नियुक्ति पत्र बारे कहा तो वह (दोषी – राज वर्मा) टाल मटोल करने लगा। फिर मुझे 7 दिसम्बर 2017 को किसी अनजान मो0न0 से कॉल आई कि मैंने आपके कैनरा बैंक के अकाउन्ट नौकरी लगवाने के लिये पैसे जमा करवायें है तो मैने कहा कि मेरा तो कोई अकाउन्ट ही नही है और जब मैने उपरोक्त फोन करने वाले व्यक्ति को बैक का अकाउन्ट न0 पूछा तो उसने मुझे कैनरा बैक का अकाउन्ट 3026101017376 व अकाउन्ट न0 3026101017561 बतायें जो कि ये अकाउन्ट कैनरा बैक बैल फैक्टरी की ब्रांच में है। जो कि मैने बैक की ब्रांच मे जाकर पता किया तो मुझे पता चला कि ये अकाउन्ट उपरोक्त दोषी द्वारा फर्जी तरीके से मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके खोले गये है और उपरोक्त बैंक अकाउन्ट में जो मो0 न0 दिया गया है 9501824540 जो कि यह मोबाईल न0 दोषी राज वर्मा का ही है और उसी के द्वारा मेरे नाम पर यह फर्जी खाता खुलवाया गया है। यह कि मैने ब्रांच से जब जाकर अकाउन्ट खुलवाने के कागजात देखे तो उन पर मेरे फर्जी हस्ताक्षऱ कर रखे है जो मेरे हस्ताक्षरो से कही मेल नहीं खाते, जब मैने बैक मैनेजर के पूछा कि क्या खाता खुलवाने के लिये खाताधारक को बैक आना जरूरी होता है तब उन्होने बताया कि हां खाता खुलवाने के लिये खाताधारी को ब्रांच में आना जरूरी होता है तब मैने मैनेजर को बताया कि मै तो आज तक कभी भी इस ब्रांच मे आई ही नही तो मेरा खाता कैसा खुल गया तो बैक मैनेजर कोई संतोषपूर्वक जबाव नही दे पाया और कहा कि आप जहां चाहो इस बारे शिकायत कर सकते हो। जब मैने बैक मैनेजर से खाता में introducer and witness की जानकारी मागी पर ब्राच मैनेजर ने मुझे कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया और मुझे लगता है कि बैक ओफिशियल भी इस गैर कानूनी काम मे उसका साथ दिया है। फिर मैने बोला कि मेरा अकाउन्ट कैसे मेरी मौजुदगी के बिना कैसे खुल गया। तब बैक मैनेजर ने मेरे कथित अकाउन्ट न0 चैक किए व उसमे जो हस्ताक्षर थे मेरे हस्ताक्षर से मेल न खाते थे तब बैक अधिकारी ने अकाउन्ट मे दिए गये न0 9501824540 पर फोन किया तो वो व्यक्ति कहने लगा कि मै अंजना का पति केवल सिंह बोल रहा हूं जबकि वह मेरे पति का मो0 न0 नही था। फिर मैने अपने पति को भी बैक मे बुला लिया यह वाक्या दिंनाक 12.12.2017 का है फिर मेरे पति के सामने बैंक अधिकारी ने दोबारा फोन किया परन्तु उस व्यक्ति ने फोन न उठाया फिर बैक फुटेज दिखाई जो उपरोक्त व्यक्ति दोषी राज वर्मा की ही फोटो थी। उपरोक्त दोषी राज वर्मा कैनरा बैक की बैल फैक्ट्ररी की शाखा के अन्दर मौजूद दिखाई दे रहा है। उपरोक्त दोषी DL – 4CAF -1941 न0 की गाड़ी जिसपर GOVT. OF INDIA वह बैक साईड पर न0 प्लेट DRDO DEFENCE लिखा हुआ है को इस्तेमाल कर अपना रसूख दिखाते हुए लोगो को नौकरी का झांसा देता था इस प्रकार उपरोक्त दोषी ने हम भोले भाले लोगो के साथ व उनसे गैरकानूनी रुप से षंडयत्र के तहत करीब 30 लाख रुपये का गबन किया है जब हम पैसे वापिस मागते है तो जान से मारने की धमकी देता है मैने कई बार फोन भी किया मगर वो मुझे और मेरे सारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है और बाकी मेरे सारे रिश्तेदार मुझ पर झूठे आरोप लगाकर मुझ से पैसै माग रहे है जबकि मैने उनका कोई पैसा ना लिया वो कह रहे है कि हमने पैसा आपके खाते मे जमा करवाया है जबकि मैने कोई अकाउन्ट बैक मे ना खुलवाया है व दोषी ने मेरी जानकारी , गैरहाजरी व सहमति के बिना मेरे नाम के कागज इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से मेरे नाम पर अकाउन्ट खुलवाया है । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 20 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राज वर्मा उर्फ राकेश राणा गाव नागनी पोस्ट ओफिस मूंदी तहसील पालमपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अभियोग अकिंत अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!