Tuesday, February 4

पंचकूला, 04 अक्तूबर  :

सी.एम फलाईंग टीम के साथ पचंकूला पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा करके 10 आरोपीयो को किया काबू 

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । नकली शराब बनाने इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने नशे  के तसकरो पर कार्यवाही करते हुए नशे तशकर को 400 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान 1. कृष्ण पुत्र गरीब सिह , 2. रणबीर पुत्र रामसवरुप  ,3. जयबीर पुत्र हनीचन्द   ,4. राजेश कुमार पुत्र पवन कुमार, 5. रामलखन पुत्र मेम चन्द  ,6. प्रेम सिह पुत्र राम दास  ,7. भीम सिह पु्त्र जगदीश ,8. सगुन पुत्र सुरजीत ,9. सुरेन्दर् पाल पुत्र जगन्नाथ,10.  गोतम पुत्र रणबीर सिहं के रुप मे हुई । 

            प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03.10.2020 को समय करीब 01.00 बजे दिन मन उप नि0 मय मुलाजमान के अपने कार्यालय मु0मन्त्री उड़न दस्ता हरियाणा पंचकुला सै0 19 मे मौजुद था कि सुचना प्राप्त हुई कि गांव मौजा सरकपुर मौली- रायपुररानी रोड पर कुछ दुकाने बनी हुई है जिनके पिछे बने कमरो के अऩ्दर नकली शराब बनाई जाती है । पानीपत से कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर, रणबीर पुत्र राम स्वरुप वासी साहा, स्प्रीट खाली बोतले प्लासटिक, होलो ग्राम, लेबल लेकर आते है और नकली शराब बनाते है । यदि रैड की जावे तो शराब बनाते हुए मौका पर सभी व्यक्ति काबु आ सकते है सभी लोग मिलकर करीब 50 पेटी तैयार करके और रात को ही आस-पास के एरिया मे स्पलाई कर देते है । जिस पर सुचना पक्की होने पर मन SI ने अपने सिनियर अफसर को सुचना दी जिस पर सुचना मिलने पर मन उप नि0 ने रैडिंग पार्टी तैयार की जिसमे मन उप नि0 मय साथी मुलाजमाल थाना रायपुररानी जिला पचंकुला का होता हुं । 10.20 पी एम पर मन उप नि0 साथी कर्मचारियो के गांव सरकपुर मौजा, मौली- रायपुररानी रोड पर कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर की नकली शराब फैक्टरी पर रैड की गई । जंहा पर 10 व्यक्तियो को शराब बनाते हुए साथी मुलाजमान की इमदाद से काबु किया और नामपता पुछने पर पहले ने अपना नाम कृष्ण पुत्र गरीब सिह गाव सरकपुर, दुसरे ने .रणबीर पुत्र रामस्वरुप वासी मीर्चपुर जिला हिसार , हाल नजदीक हनुमान कालौनी साहा, तीसरे ने .जयबीर पुत्र हनीचन्द वासी बरेली यु0पी ,चौथे ने राजेश कुमार पुत्र पवन कुमार वासी शहजादपुर , पांचवे ने रामलखन पुत्र मेम चन्द वासी बरेली छटे ने प्रेम सिह पुत्र् रामदास वासी बरेली सातवे ने भीम सिह पुत्र जगदीश सिह वासी बिलासपुर थाना नारायणगढ़, आठवे ने सगुन सिह पुत्र सुरजीत वासी बुहावा जिला कुरुक्षेत्र, नोंवे ने सुरेन्द्र पाल पुत्र जगन्ननाथ वासी साहा, दशवें ने गोतम पुत्र रणबीर वासी साहा बतलाया जिनकी तलासी अमल मे लाई तो रणबीर के जेब से 63390/-करंसी नोट ,भीम सिह से 9400/-करंसी नोट ,राजेश से 8970/-करंसी नोट ,सुरेन्द्र से 400/-करंसी नोट ,सगुन से 140/-करंसी नोट, कृष्ण से 4000/-करंसी नोट बरामद हुए और मौका पर बरामद शराब व शराब बनाने के समान को चैक किया गया जो 33 पेटी शराब बरामद हुई जिनके अऩ्दर कुछ पेटी की बोतलो पर माल्टा का लेबल लगा हुआ था और अन्य पर लगा रहे थे अऩ्य खुली 06 बोतलो पर भी माल्टा का लेबल लगा हुआ है व सभी बोतलो पर होलो ग्राम भी लगा रहे थे । एक प्लास्टिक टन्की बा रगं सफेद एक हजार लीटर जिसके अन्दर पानी भरा हुआ है व एक प्लास्टिक टन्की एक हजार लीटर जिसमे नकली शराब भरी हुई है जिसके साथ मे एक स्प्रिट की 40 लिटर की प्लास्टिक की कैनी रखी हुई है । टंकी मे कैमिकल व स्प्रिट डालकर नकली शराब तैयार की हुई है जिसको मापने पर 40 लिटर की 4 कैनी प्लास्टिक ,200 लीटर का एक फुल ड्रम व 200 लीटर के ड्रम मे 100 लीटर हुई । टंकी के चारो तरफ 4 टुन्टी लगी हुई है जिसमे से बोतलो मे शराब भर रहे थे वा एक मशीन जिससे सील लगा रहे थे साथ मे मोहर मय पैड मोहर पर AUG 20 लिखा हुआ है बरामद हुई । स्टीकर लेबल कुल 65 स्टिकर लेबल थे जिसमे प्रत्येक लेबल मे 18 लेबल लगे है जो कुल 1170 लेबल हुए । 120 होलो ग्राम प्तत्येक होलो ग्राम मे 12 होलो ग्राम है जो कुल 1440 होलो ग्राम बरामद हुए । एक टुलु पम्प, टेप 40 रोल व फैक्टरी के बाहर खड़ी गाड़ी स्कार्पियो न0 HR 31G-5629 को चेक किया जिसमे 03 बोतल कैमिकल व एक परखनली, एक होईड्रोमीटर व 40 लीटर वाले खाली चार ड्रम प्लास्टिक व एक मारुति कार न0 HR 05K-0141 की तलासी ली गई जिसमे 02 बन्डल गत्ता पेटी जिसमे कुल 100 पेटी खुली बरामद हुई । एक कार स्वीफट डिजायर न0 HR- 06R -8786 व स्वीफट डिजायर न0 HR -34F- 7745 बा रगं सफेद जो दोनो सड़क के साथ खड़ी मिली जिनकी तलासी ली गई तो कार न0 HR- 06R -8786 मे 120X12 होलो ग्राम जो कुल 1440 हुए , व कार न0 HR -34F- 7745 मे काफी ढक्कन बोतल जिन पर PICADILY AGRO INDUSTRIES LTD HARYANA EXSISE लिखा हुआ है जो मोमी लिफाफा मे बरामद हुए । एक इनोवा गाड़ी न0 HR 70V-3056 जिसमे एक कट्टा खाली ढक्कन जिसके ऊपर NV लिखा हुआ है बरामद हुए । इनके ईलावा फैक्टरी के दहने तरफ के साथ वाले कमरे मे 03 कैनी प्लास्टिक जिनमे स्प्रिट भरी है बरामद हुई व साथ वाले कमरे मे खाली बोतल प्लास्टिक 38 बन्डल जो एक बन्डल मे 110 बोतल है व 13 बन्डल जो एक बन्डल मे 55 खाली बोतल है जो कुल 8495 बोतल बरामद हुई । 7 खाली डिब्बे बन्डल गत्ता पेटी जो एक बन्डल मे 25 खुली गत्ता पेटी बरामद हुई । जो इसी दौरान सुचना पाकर श्री सोनु यादव आभकारी निरक्षिक पचकुला मो0न0 8847667262 व थाना प्रबन्धक व उप0नि0सुरजमल चौकी इऩ्चार्ज मौली थाना रायपुररानी अपने स्टाफ सहित मौका पर हाजिर आये जो मन उप0नि0 की पुछताछ पर कृष्ण पुत्र गरीब सिह वासी सरकपुर व रणबीर पुत्र वासी मिर्चपुर हाल साहा ने बतलाया की हम शराब बनाने के लिये यह सारा सामान पानीपत से लेकर आते है उस व्यक्ति का नाम जॉनी वासी सैक्टर 25 पानीपत है व मोबाईल न0 7027797908 है । पानीपत से ना मिलने पर पुष्पेन्द्र वासी बतौड़ स्प्रिट व गत्ता पेटी अलीपुर फैक्टरी से भी उपलब्ध करवाता है । हम नकली शराब बनाकर साहा, शहजादपुर नारायणगढ़ , शाहाबाद व आस पास इलाको मे यहां पर खड़ी गाड़ीयो से सप्लाई करते है । जो उपरोक्त ने साथीयो से मिलीभगत करके नकली शराब बनाने के लिये अवैध माल खरीद कर व नकली शराब बनाकर आम जनता के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ करके अपराध जुर्म जेर धारा 61-1-14 EXSISE ACT, संसोधन 2020 व धारा 420,465,468,473,120B IPC का घटित होना पाया गया जो आगामी कार्यवाही हेतु मोका पर पहुचे उप नि0 चौकी इन्चार्ज मौली के माल मुकदमा व उपरोक्त आरोपीयान को हवाले किया गया । I पुलिस चौकी मौली दि004.10.2020 समय 05.30 AM अज थानाः-उपरोक्त शिकायत के सार से से जुर्म जेरे धारा 61-1-14 EXCISE ACT धारा 420,465,468,473,120B IPC का सरजद होना पाया जाने पर अभियोग सं0 119 दिनांक 04.10.2020 धारा 61-1-14 EXCISE ACT धारा 420,465,468,473,120B IPC थाना रायपुररानी जिला पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

क्रांईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने नशे पर रोकथाम लगाते हुए नशीला पदार्थ 400 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने नशे  के तसकरो पर कार्यवाही करते हुए नशे तशकर को 400 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान अरविन्द उर्फ बल्लू  पुत्र गंगा राम वासी दडवा चण्डीगढ के रुप मे हुई ।

                          प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम बराये नाकाबंदी नेशनल हाईवे बरवाला-पंचकूला गाँव अलीपुर चैकिगं करते हुए । नाकाबन्दी के दौरान एक टाटा कैंटर बरवाला की तरफ से आता दिखाई दिया जिसको मैं उ0नि0 ने साथी मुलाजमान की सहायता से रूकने का इशारा किया लेकिन कैंटर चालक ने अपने कैंटर को न रोककर साईड से निकालते हुये भगा ले गया, जो मैं उ0नि0 ने इस कैंटर में गलत सामान होने का शक होने पर साथी मुलाजमान की सहायता से गाडी सरकारी सहित कुछ दूरी पर कैंटर को रूकवाया और कैंटर चालक को नीचे उतारकर नामपता पूछा जिसने अपना नामपता अरविन्द सिहँ उर्फ बबलु पुत्र गंगा सागर वासी म0न0 920/1 गाँव दढवा चण्डीगढ बतलाया, जिसको मन उ0नि0 ने अपना कैंटर भगाकर ले जाने का कारण पूछा जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और बतलाया कि मेरे कैंटर में रूई की 39 बंडल (गांठ) लोड हैं । जो मन उ0नि0 ने साथी मुलाजमान की सहायता से अरविन्द उपरोक्त के कैंटर की तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के नीचे से एक सफेद पोलोथीन में काले रंग का पदार्थ मिला, जो मिले पदार्थ को मन उ0नि0 ने सूंघकर चैक किया व अनुभव के आधार पर अफीम (नशीला पदार्थ) मालुम हुआ, जो मन उ0नि0 ने साथ लिये तफ्तीशी बैग से इलैक्ट्रोनिक काँटा लेकर बरामदा अफीम (नशीला पदार्थ) का वजन किया, जिसका कुल वजन 400 ग्राम हुआ, जो अरविन्द सिहँ उर्फ बबलु उपरोक्त को अपने कब्जा में 400 ग्राम अफीम रखने बारे कोई लाईसैस या परमिट पेश करने बारे कहा जो कोई परमिट/लाईसैंस पेश ना कर सका, जिसके खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर ने मुकंदमा अकित करके कार्यावाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला चोरी की वारदातो का किया खुलासा

पहली चोरी की वारदात का किया खुलासा

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पन्कज पुत्र सतपाल वासी रामपुर सयूडी सुरजपुर पिन्जौर पचकुला तथा विक्की पुत्र नैन सुख वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सतीश कुमार पुत्र श्री जलपत राये निवासी 31 अभिनन्दन मार्केट पालिका बाजार जींद (हरियाणा) हु और अपने भाई के ईलाज के लिये अपने भतीजो व अन्य परिवार जनो के साथ कमरा न0 71 गुरुद्वारा नाडा साहिब में रुका हुआ हु । गत रात्री करीब 10 बजे के बाद अज्ञात चोर ने हमारे कमरा न0 71में घुसकर वहा रखे हमारे तीन मोबाईल व 2 पर्स चोरी कर लिये है ।  ,करीब 11 हजार नगद व ATM आधार कार्ड DRIVING LICENCE व अन्य कागजात कमरे से चोरी कर ले जाने बारे शिकायत प्राप्त करने पर थाना ने कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके आगामी तफतीश हेतु मिशल मुकदमा डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला मे भेजी गई । जिस मिसल मुकदमा मे अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया  मुकदमा न0 342 दिनांक 28/09/2020 धारा 457,380 भा0द0स0 थाना चण्डींमदिर दर्ज रजिस्टर किया ।

दुसरी चोरी की वारदात का किया खुलासा

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्की पुत्र नैन सुख वासी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनुपमा W/O MANDEEP GAUR निवासी 450 SEC 11 पंचकुला कि रहने वाली हूं । जो मेरे पिता जी की तबीयत खराब होने के कारण मेरी बहन पुनम शर्मा W/O श्री विशाल शर्मा अपने पास नालागड हिमाचल प्रदेश मे 7JUNE 2020 को लेकर गये थे उस दिन के बाद मेरे पिता जी का मकान बन्द था आज दिनाक 21.08.2020 को 2.00PM पर मेरे पिता जी के पडोसी सुखदेव कुमार H.NO 111/28 पचकुला का हमारे पास फोन आया कि आपके मकान का दरवाजा खुला हुआ है आप अपना मकान संभाल लो जिस पर मै यहा मकान पर आई तो मैने देखा की मकान के अन्दर मेन गेट व कमरे का LOCK टुटा हुआ है का अन्दर का सारा समान बिखरा हुआ है जब मैने चैक किया तो पाया की चार गैस सिलडंर LCD, MICRO WAVE OVEN, HEATER को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है जिस प्राप्त  दरखास्त पर अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 03.10.2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।