पुलिस फाइलें, पंचकूला – 03 अक्टूबर

पंचकूला, 03अक्तूबर :

सट्टा खाईवाला को काबू करते हुए 1750 रुपये सहित किया काबू   

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को गिरफ्तार करने हेतु  । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला की टीम ने कार्यवाही करते हुए जुआरियो पर शिकंजा कसते हुए आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र बीर सिह वासी खगक मन्गौली पचंकूला के रुप मे हुई ।

                                  प्राप्त जानकारी के अनुसार  पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए बराये गस्त वा जुराईम पडताल माजरी चौक पुराना पंचकूला पर मौजुद था जिस पर मुखबर खास ने सूचना दी कि विशाल पुत्र बीर सिंह बासी खड़क मगौली थाना सै0- 5 पंचकूला , खड़क मगौली गेट नम्बर तीन के पास घुम – फिर कर सट्टा की खाईवाली और आने जाने वाले लोगो को उंची – उंची आवाज में कह रहे है कि हमारे पास आओ नम्बर 1 से 100 तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ और किस्मत अजमाओ अगर लगाया हुआ नम्बर आ गया तो एक रुपये के बदले कमीशन काट कर 80 रुपये मिलेगे । जिस प्राप्त सूचना प्राप्त करके थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने बोगस ग्राहक तैयार करके अभियोग अकिंत करते हुए 1750 रुपये सहिता काबू किया गया ।

बैकं से होम लोन करवाने के नाम धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया काबू ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम के द्वारा कार्यवाही करते बैकं से होम लोन करवाने के नाम पर धोखधडी करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलविन्द्र उर्फ लक्की पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.05.2020 को शिकायतकर्ता ब्रहमदत पुत्र श्री रामकेश निवासी बरवाला जिला पंचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की सैन्ट्रल बैंक बरवाला के सामने मेरी फोटो स्टेट कि दुकान है । जो शिकायतकर्ता की माह फरवरी 2019 मे मेरी मुलाकात मेरी दुकान पर आये बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की खालसा पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ जिला अम्बाला के साथ हुई । जिसने मुझे कहा कि मै लोन करवाने का काम करता हुँ । और अगर आपको हाऊस लोन की आवश्यकता है तो मै PNB हाउसिंग चण्डीगढ से आपके पुराने मकान पर ही 20 लाख का लोन करवा सकता हुँ। जिसने मुझे S.B.I. Deparment का कार्ड भी दिखाया और मुझे विश्ववास दिलवाया कि मै S.B.I. मे नौकरी करता हुँ। और कहा कि सभी बैंको मे अच्छी जान पहचान है । और कहा कि मै दो- तीन दिन मे ही तेरा लोन PNB हाउसिंग चण्डीगढ से करवा दूगाँ। जो SBI का कार्ड देखने के बाद मुझे विश्वास हो गया कि यह सरकारी कर्मचारी है। क्योकि देश मे S.B.I. का बहुत बडा नाम है। जो मैने बलविन्द्र सिह की इसी बात पर विश्वास करते हुए मैने उसे अपने सारे कागजात लोन से सम्बंधित तैयार करके पुरी फाईल बनाकर चैको व शपथ पत्रो सहित बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की को दे दियें । और उसी दौरान मैने भीम सिह पुत्र तरसेम सिह निवासी गाँव भगवानपुर जिला पंचकुला की लोन की फाईल लोन करवाने के लिए तैयार करवा कर भी बलविन्द्र सिह को दे दी । बलविन्द्र सिह ने भी विश्ववास दिलवाने के लिए दो खाली चैक मेरे को दे दियें । और कहा कि इस फाईल के उपर कुछ खर्चा आयेगा। जो मैने बलविन्द्र सिह के AXIS BANK के खाता न0- 917010034100439 मै अपनी पत्नी शकुन्तला के खाते से दिनांक 15.03.2019 को 39 हजार रूपये डाल दियें व दिनांक 13.03.2019 को 11 हजार रूपये व दिनांक 15.03.2019 को 6 हजार रूपये इसी तहर थोडे – थोडे करके उसने मेरे से बैंक के माध्यम से 95 हजार रूपये व तकरीबन 55 हजार रूपये कैश के तौर पर मेरे से ले लियें। और मुझे कहा कि मेरा दोस्त ध्रुवगुप्ता एडवोकेट के खाता नम्बर 30838835344 स्टेट बैंक आफ इन्डिया सै0-10 पंचकुला मे लोन करवाने के नाम पर पैसे डालने बारे कहा और ध्रुव गुप्ता को मुझे Whats Up द्वारा एकाउन्ट नम्बर भी दिया। जो मैने Whats Up से स्क्रीन शुट लेकर फोटो कापी आपको पेश कर दी है जो मुझे लगता बलविन्द्र सिह अपने साथियो सहित गिरोह के रूप मे काम करते है। और भाले – भाले लागो को लोन दिलवाने के नाम पर धोखा – धडी करके ठगते है। और बलविन्द्र सिह आज तक मुझे बेवकुभ बनाता रहा । और कहता रहा कि मै तुम्हारे पैसे लौटा दुगाँ । अगर अब तुने ज्यादा चु चपड करी तो तेरे द्वारा दिए गए सभी चैको को मै बैंको मे लगा दुगाँ । और जो शपथ पत्र दिये उनसे तेरा मकान नीलाम करवा दूगाँ । और इन सभी दस्तावेजो का गलत इस्तेमाल कर दूगाँ । इसी प्रकार इसने मेरे दोस्त भीम सिह के साथ ऐसा ही फ्रांड किया। जिस पर बलविन्द्र सिह जिस धोखाधडी करने बारे थाना मे दरखास्त प्राप्त होने पर थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग अकिंत करके कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 02.10.2020 को आरोपी बलविन्द्र उर्फ लक्की पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया ।

कालका पिन्जौर मार्किट मे मेन रोड पर अवैध पार्किग करने वालो को किये जायेगें चालान ताकि ट्रैफिक मे जाम ना लगे

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने के लिए प्रयास किये जा रहे है । जैसे कि पिछले कुछ दिनो से लोगो को कालका पिन्जौर की मार्किट व कालका शिमला रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी । जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए पचंकूला यातायात पुलिस द्वारा अवैध पार्किग करने वाले वाहने के चालान किये गये व इस जाम की स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल (QRT व बाईक राईडर ) को तैनात किया गया व मार्किट में होटल के मालिको व दुकानदारो को उचित निर्देश दिये कि वाहने से आने जाने वालो ग्राहको के वाहनो की पार्किंग उचित स्थान पर करवाये । ताकि सडक पर जाम कि स्थिति पैदा ना हो ।

         इसी के तहत कालका पिन्जौर मे ज्यादा आवाज करने वाले बुलट मोटरसाईकिल के साइलेंसर बदलवाये गये ताकि यातायात मे किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण ना हो । तथा लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करने बारे भी जागरुक किया जा रहा है जैसे कि एमरजैन्सी सेवाओ जैसे एम्बुलैन्स तथा फायर बिग्रेड इत्यादि को पहले रास्ते दें व दो पहिया वाहन पर हैलमैट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन मे सीट बैल्ट का प्रयोग करे ।

         कालका पिन्जौर की मार्किट मे रोड पर लगाई जाने वाली रेहडी या दुकानदारो द्वारा सडक पर साईडो मे सडक की जगह पर सामान रखने वालो का साईड करवाया गया । ताकि सडक मे आने जाने वालो को रास्ता मिल सके व सडक पर कोई जाम ना लगें ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply