भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है

चंडीगढ़(ब्यूरो):

इस श्रृंखला में 2-10-20 को सेक्टर 41 के श्री दुर्गा मंदिर, धानास के श्री सनातन धर्म मंदिर सभा , सारंगपुर के श्री नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला जी (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में 101 रुद्राक्ष लगाने है यह प्रोजेक्ट तकरीबन 2 महीने और आगे चलेगा ।

सेक्टर 41 श्री दुर्गा मंदिर में हरदीप सिंह पार्षद वार्ड नंबर 10 ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

इस अवसर पर अजय सिंगला जी (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ), अशोक गोयल जी (उपाध्यक्ष संपर्क चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष वेस्ट ज़ोन ) , महेश गुप्ता जी (सचिव वेस्ट ज़ोन )विकास गोयल जी स्पत्नी (वित्त सचिव वेस्ट 2 ), एस के शर्मा जी ( सचिव नॉर्थ 1 ), रमेश सिंगला जी ( वित्त सचिव नॉर्थ 1 )।

हिंदू पर्व महासभा के बी पी अरोड़ा जी ( अध्यक्ष ) , अजय कौशिक ( लीगल एडवाइजर ), लक्ष्मीनारायण सिंगला जी (कोषाध्यक्ष), अरुणेश अग्रवाल ( उपाध्यक्ष ), रतन लाल ( सदस्य ) राजेंद्र गुप्ता जी (उपाध्यक्ष ) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply