पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 24 सितंबर

पंचकूला 24 सितम्बर  :   

पुलिस ने महिलाओ के द्वारा   मारपिटाई करने के मामले मे तीन महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशोनुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । कल दिंनाक 23.09.2020 को थाना कालका की टीम ने दिये गये निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए 23.09.2020 गाँव टगँरा कालका मे हुए मारपिटाई के मामले मे तीन महिला आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपियो की पहचान की पहचान सुरेश,खुम्बी,बबली वासी कालका के रुप मे हुए ।

                                        प्राप्त जानकारी के अनुसार 25.06.2020 को शिकायतकर्ता गुरप्रीत वासी टगँरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 25.06.2020 को चार महिलाओ ने शिकायतकर्ता को घर मे अकेला पाकर घर बाहर आकर गालिया दी व  पत्थरो से तोडफोड मारपिटाई की जो किसी घर के पास पानी निकासी के पहले कोई बातचीत पर ये झगडा पाया गया । जिस समबन्ध मे थाना कालका मे प्राप्त शिकायत पर जल्द से जल्द से कार्यवाही करते हुए अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने गहतना से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 23.09.2020 आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके कार्यवाही की गई ।

ट्रक का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सेब मण्डी से सेब लोड करवाने वाले धोखाधडी करने की कोशिश करने के मामले मे आरोपी को किया काबू ।

 मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशोनुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । कल दिंनाक 23.09.2020 को थाना प्रबंधक महावीर सिह निरिक्षक ने दिये गये निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए दिनाक 23.09.2020 को सेब मण्डी मे ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सेब करने के लिए व धोखाधडी के मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतेन्द्र पुत्र उदयपाल वासी मखराना पिलावा जिला ईटा उतर प्रदेश के रुप मे हुई ।

                                प्राप्त जानकारी के अनुसार 12.09.2020 की शाम को शिकायतकर्ता गुरजिन्द्र सिह पुत्र दलबीर सिह वासी सैक्टर 20 पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई  कि 12.09.2020 को एक ट्रक चालक यु0पी0 नम्बर का ट्रक लेकर शिकायतकर्ता की सेब मण्डी मे शाप पर आया कहा । कि मुझे यू0पी0 बिहार के लिए सेब लोड करवाना है जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि कोई गारन्टर दे दो जिस पर उन्होने दिल्ली की ट्रान्सपोर्ट पर बात करवाई । जिस पर शक होने की बुनाह पर ट्रक चालक के ट्रक के कागजात चैक किये जो , जिन कागजात मे चैसिस न. कागजात मे कुछ और व गाडी पर कुछ और चैसिस नम्बर लगा मिला । जिसको आफिस मे बुलाने बैठकर बुलाने के लिए कहा जो ट्रक चालक वहा पर ट्रक को छोडकर भाग गया । जिस सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 20 पचंकूला मे शिकायत दी गई । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 20 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग अकित करके अभियोग मे तफतीश करते हुए कल दिनांक 23.09.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

जघंन्य अपराधो पर रोक लगाते हुए क्रांईम ब्रांचं पचंकुला ने स्नैचर को किया काबू ।

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशोनुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । पचकुला क्षेत्र मे हुए जघन्य अपराधो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए दिंनाक 23.09.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक स्नैचर को काबू किया जो काबू किये हुए अपराधी की पहचान के रवि कुमार पुत्र भगत सिह वासी महादेव कालोनी पिन्जौर के रुप मे हुई ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार 17.09.2020 शिकायतकर्ता बाबूल वासी खगक मन्गौली पचंकूला ने बतलाया कि दिनाक 17.09.2020 को जब वह Civil Hospital सैक्टर 06 पचंकूला से दवाई लेकर घर पर आ रहा था जब वह सैक्टर 06 पचंकूला मन्दिर के पास पहुँचा तो वहा पर दो लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर जो शिकायतकर्ता के पास आकर रुके तो उन्होने शिकायतकर्ता से फोन करने के लिए मोबाईल फोन माँगा तो शिकायतर्ता ने उनको फोन दे दिया तभी मोटर साईकिल पर बैठे पिछली सीट वाले व्यकित ने शिकायतकर्ता के गले से चैन छिनी व उसकी पैन्ट से पर्स छीनकर आगे कुछ दुरी पर जाकर फोन फैन्क कर भाग गये । जिस सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे दरखास्त प्राप्त होने पर धाना सैक्टर 05 पचंकूला ने धारा 379-ए भा.द.स के तहत कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके अभियोग की आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला मे भेजी गई । जिस अभियोग मे क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला ने गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 23.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके कार्यवाही कि गई ।

यौन अपराधियों के सरेआम चौराहों पर लगेंगे पोस्टर महिला सुरक्षा पर योगी का ‘ऑपरेशन दुराचारी’ शुरू

महिलाओं को गलत नजर से देखने वालों की अब खैर नहीं. अब ईव टीज़र्स की शामत आने वाली है क्योंकि प्रदेश सरकार ने सभी अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एक ऑपरेशन की शुरुआत की है. ‘ऑपरेशन दुराचारी’ के तहत महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले को तो सजा मिलेगी ही, साथ ही उस एरिया की पुलिस फोर्स भी जिम्मेदार होगी. कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो वहां के बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सर्किल ऑफिसर जवाबदेही होंगे. इस ऑपरेशन का मकसद है कि महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने. ऐसे लोगों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएंगे. ऑपरेशन दुराचारी के तहत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

यूप्र (ब्यूरो):

अपने नियमों व कानूनों को लागू कराने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर विख्यात उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने अब महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज (24 सितंबर, 2020) निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यवहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के सरेआम चौराहों पर पोस्टर लगाए जाएँ। सरकार ने इसका नाम ‘ऑपरेशन दुराचारी’ रखा है।

सरकार द्वारा पुरानी सरकारों के सुस्त और लाचर प्रशासन को खत्म करके नई व्यवस्था कायम करने को लेकर यह सख्त कदम मनचलों को कड़ा सबक सिखाने का काम करेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वालों को महिला पुलिसकर्मियों से दंडित करवाया जाए साथ ही उनका नाम सार्वजनिक किया जाए।

महिलाओं या बच्चियों के साथ अपराध करने वाले के बारे में समाज को जानना चाहिए, इसलिए उनके पोस्टर चौराहों-सड़को-दीवारों पर लगाए जाएँ। ताकि उनका समाज से बहिष्कार हो सके। साथ ही सीएम ने ऐसे अपराधियों और दुराचारियों की मदद करने वालों के नाम उजागर करने के भी निर्देश दिए हैं। ऐसा करने से उनके मददगारों में भी बदनामी का डर पैदा होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलात्कारियों में उन्हीं के नाम का पोस्टर छपेगा जिन्हें अदालत द्वारा दोषी करार दिया जाएगा। मिशन दुराचारी के तहत महिला पुलिसकर्मियों को जिम्मा दिया जाएगा। महिला पुलिस शहर के चौराहों पर नजर रखेगी। इसके अलावा सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि महिलाओं या बच्चियों के साथ किसी भी प्रकार का दुराचार होता है तो इसकी जवाबदेही के लिए संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरेराह छेड़खानी करने वाले शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदेश में महिला अपराध के कई मामले सामने आने के बाद सीएम योगी ने ये फैसला लिया है। ताकि अपराधियों में डर पैदा किया जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वालों के पोस्टर भी लखनऊ में लगवाए थे। पिछले साल 19 दिसंबर को लखनऊ के कई स्थानों पर उपद्रवियों ने सीएए विरोध के नाम पर हिंसा की थी, जिसमें करोड़ों की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया था। हिंसा में शामिल 57 लोगों के नाम और पते के साथ लखनऊ शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर कुल 100 होर्डिंग्स लगाए गए थे। प्रशासन ने इससे पहले आरोपितों पर 1.55 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है, जिसके तहत 8 अप्रैल तक जुर्माने की रकम को जमा करवाना था।

दिल्ली दंगों में भड़काऊ भाषण देने में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, सीपीएम नेता वृंदा करात, कविता कृष्णन, कवलप्रीत कौर और गौहर रजा जांच के घेरे में

इस साल फरवरी में राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दंगे हुए थे। जिसकी जांच के दायरे में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्वी केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी आ गए हैं। दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी ने मजिस्ट्रेट के सामने खुर्शीद का नाम लिया है। खुर्शीद के अलावा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, सीपीएम नेता वृंदा करात, कविता कृष्णन, कवलप्रीत कौर और गौहर रजा का भी जिक्र उसके बयान में है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली दंगों के मामले में पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में कई बड़े नेताओं का नाम सामने आया है। इसमें कॉन्ग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, सीपीआई – एमएल पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन, छात्र नेता कवलप्रीत कौर, वैज्ञानिक गौहर रज़ा और प्रशांत भूषण का नाम शामिल है। दिल्ली पुलिस ने बेहद स्पष्ट तौर पर इन लोगों को दंगों का षड्यंत्र रचने का आरोपित बताया है।

दिल्ली दंगों के मामले में आरोपित खालिद सैफी और पूर्व कॉन्ग्रेस पार्षद इशरत जहाँ द्वारा दिए गए बयान के आधार पर खुर्शीद को आरोपित बनाया गया है। सैफी ने 30 मार्च को दिए गए अपने बयान में कहा था, “प्रदर्शन लंबे समय तक जारी रखने के लिए मैंने और इशरत ने कई लोगों को बुलाया था जिसमें एक व्यक्ति सलमान खुर्शीद भी थे। इन सभी को वहाँ पर भड़काऊ भाषण देने के लिए बुलाया गया था। जितने भी लोग धरने पर बैठे रहते थे वह सिर्फ और सिर्फ भड़काऊ भाषणों के लिए बैठते थे। इन भाषणों की मदद से ही वह अपने मज़हब को आधार बना कर प्रदर्शन जारी रखने वाले थे।”

सुरक्षा में रखे गए एक चश्मदीद ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया था (जिसे सीआरपीसी की धारा 164 के आधार पर तैयार किया गया था)। उसने भी अपने बयान में सलमान खुर्शीद का ज़िक्र किया था और उनके द्वारा दिए भड़काऊ भाषणों के बारे में भी बताया। 

सलमान खुर्शीद ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “अगर आप सब कुछ समेटने जाएँगे तो पूरी चार्जशीट लगभग 17 हज़ार पन्नों की है। एक चार्जशीट विश्वसनीय और प्रभावशाली होनी चाहिए क्योंकि वह किसी अपराध का पुख्ता सबूत होती है। अगर कोई ऐसा कहता है कि 12 लोगों ने आकर भड़काऊ भाषण दिया तो ऐसा संभव नहीं है कि सभी ने एक तरह के भड़काऊ भाषण दिए। उकसावा और लामबंदी हमारे देश में आपराधिक गतिविधि नहीं है।”   

वहीं वैज्ञानिक रज़ा का नाम खुरेजी क्षेत्र के नज़दीक मुस्लिम भीड़ को भड़काने के आरोप में सामने आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीद ने बताया, “रज़ा ने कई अन्य लोगों के साथ मिल कर सीएए और एनआरसी को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके अलावा उन्होंने वर्तमान सरकार को लेकर भी कई गलत बातें कहीं और मुस्लिमों को जम कर भड़काया।”

इन आरोपों पर रज़ा ने कहा था, “मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूँ, मैंने सीएए के विरोध में कुछ भी गलत नहीं कहा। मैं हमेशा इसका विरोध करता रहूँगा क्योंकि यह संविधान पर हमला है। मैंने हमेशा हिंसा का विरोध किया है इसलिए भड़काने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।” 

इनके अलावा सैफी और इशरत के बयान पर प्रशांत भूषण का नाम भी सामने आया था। प्रशांत भूषण पर भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने खुरेजी क्षेत्र में भड़काऊ भाषण दिया था। इस पर प्रशांत भूषण ने कहा था, “मैं कई जगहों पर गया था और विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था। लेकिन मैंने इस तरह का कोई भाषण नहीं दिया था जो लोगों में हिंसा की भावना को बढ़ावा देता हो। हाँ मैंने सरकार के विरोध में बहुत कुछ कहा था और उससे वह भड़क गए तो इसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता।” 

25 मई को दिए गए बयान में सैफी ने कवलप्रीत कौर का नाम भी लिया था। उसने यह भी बताया कि वह काफी समय से कौर के संपर्क में था। बयान के मुताबिक़ कौर ने कई लोगों के साथ मिल कर योजना बनाई थी कि वह ट्विटर पर भड़काऊ बातें साझा करेंगे जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएँ आहत हों और वह सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरें। 

दिल्ली दंगों के कुल 15 आरोपितों में शादाब अहमद ने 27 मई को एक बयान दिया था। उस बयान में कुल 38 लोगों का नाम मौजूद था। इन नामों में मुख्य रूप से कृष्णन, कौर, उमर खालिद के पिता एसक्यूआर इलियास शामिल थे जिन्होंने चाँद बाग़ में भड़काऊ भाषण दिए थे। ख़बरों के मुताबिक़ इसके पहले सीपीआई के जनरल सेक्रेटी सीताराम येचुरी, स्वराज्य इंडिया के मुखिया योगेंद्र यादव, जयती घोष, प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद और फिल्म निर्माता राहुल रॉय जैसे लोगों का नाम भी दिल्ली पुलिस की पूरक चार्जशीट में शामिल है। 

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति को सिर्फ गवाही के आधार पर आरोपित नहीं बना दिया जाता है। हमारे पास लगाए गए आरोपों के अतिरिक्त तमाम ऐसे सबूत हैं जिनके आधार पर हम अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रहे हैं।” 

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिहार की राजनीति में पहले नौकरशाह नहीं

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुझे बिहार की जनता बहुत प्यार करती है. मैं कहीं भी चुनाव लड़ना चाहता हूं तो जा सकता हूं और जीत सकता हूं. चुनाव से मेरे वीआरएस को जोड़ना गलत है. अगला गृह मंत्री बनने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि भविष्य कौन जानता है. मेरे परिवार अनपढ़ था. मैं पहला आदमी हूं, जो चार पीढ़ियों के बाद स्कूल गया.

  • बीजेपी सांसद आरके सिंह मोदी सरकार में मंत्री
  • निखिल कुमार से लेकर मीरा कुमार तक सांसद रहीं
  • बिहार में अफसर का राजनीति से पुराना संबंध है

पटना(ब्यूरो):

बिहार विधानसभा चुनाव की भले ही औपचारिक घोषणा न हुई हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियां सियासी समीकरण बनाने में जुटी हुई हैं. ऐसे में बिहार के पुलिस महानिदेशक रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने सियासी पिच पर किस्मत आजमाने के लिए वीआरएस ले लिया है. वो किस पार्टी से और कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि, बिहार के राजनीतिक इतिहास में गुप्तेश्वर पांडेय पहले अफसर नहीं है, जिन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है.

बता दें कि हाल ही में बिहार के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपने पद से इस्तीफा देकर सियासत में अपना भाग्य आजमाने की तैयारी में हैं. इसमें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ही नहीं बल्कि सुनील कुमार का नाम शामिल है. पूर्व आईपीएस सुनील कुमार ने पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 29 अगस्त को जेडीयू का दामन थामा है. सुनील कुमार के भाई अनिल कुमार कांग्रेस के विधायक हैं. माना जा रहा गोपलगंज से सुनील कुमार चुनावी मैदान में तर सकते हैं. 

ये अफसर चुनावी पिच पर उतर चुके हैं

बिहार की राजनीति में अफसरों का आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश के कई आला अफसरों ने राजनीतिक दलों का दामन थामा है. निखिल कुमार, मीरा कुमार, यशवंत सिन्हा, रामचंद्र प्रसाद सिंह, बलबीर चंद्र, हीरालाल, केपी रमैया, अनूप श्रीवास्तव, आरके सिंह, एनके सिंह, अशोक कुमार गुप्ता और आशीष रंजन सिन्हा चुनावी पिच पर उतरकर किस्मत आजमा चुके हैं. आरके सिंह तो मौजूदा समय में मोदी सरकार में मंत्री हैं और दूसरी बार वो बीजेपी से सांसद चुने गए हैं. 

जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद नंबर दो ही हैसियत रखने वाले आरसीपी सिंह आईएएस रहे हैं. मौजूदा समय में जेडीयू से राज्यसभा सदस्य हैं. आरसीपी उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी थे और बाराबंकी में डीएम रहे हैं. इसी दौरान बाराबंकी के रहने वाले और सपा के दिग्गज नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने नीतीश से कह कर आरसीपी सिंह को राजनीति में एंट्री करायी थी. वहीं, पूर्व डीजी अशोक कुमार गुप्ता आरजेडी का दामन थामकर विधानसभा पहुंचने की जुगत में जुटे हैं. हालांकि, अशोक इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट से निर्दलीय किस्मत आजमा चुके हैं. 

2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में पुलिस सेवा के अधिकारी सोम प्रकाश औरंगाबाद जिले के ओबरा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2015 के चुनाव में वो हार गए थे. हालांकि इस बार मैदान में उतरने की तैयारी है. दारोगा की नौकरी से वीआरएस लेने वाले रवि ज्योति राजगीर से जेडीयू के विधायक हैं. इसी तरह मनोहर प्रसाद सिंह भी मनिहारी विधानसभा सीट से जीतकर लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं और हैट्रिक लगाने की जुगत में हैं. 

Police Files, Chandigarh – 24.09.2020

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 24.09.2020

Arms Act

Chandigarh Police arrested Sanjay R/o # 2033, New Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh (age 22 years) and recovered one Desi pistol from his possession near Khera Mandir, NIC, Mani Majra, Chandigarh on 23.09.2020. A case FIR No. 185, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 84, U/S 279, 427 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-03, Chandigarh against driver of Honda Accord Car No. HR-03H-6535 namely Mit Mohan Singh Kahlon R/o # 445 Sec-6 Panchkula (HR), who rashly and negligently rammed his vehicle into the wall of Golf Club, Sector 6, Chandigarh on 22.09.2020. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 122, U/S 323, 452, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Ishteyak Ahmad R/o # 43/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that persons namely Vickey, Shivu,  Krishan all R/o EWS Colony, Dhanas, Chandigarh forcibly entered in his house and assaulted complainant and his son on 23.09.2020. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 159, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sonu Singh R/o # 154, Ph-2, BDC, Sector-26, Chandigarh who reported that 6 unknown persons assaulted complainant at forest area backside Police Line, Sector-26, Chandigarh on 23.09.2020. Complainant got injured admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 175, U/S 323, 452, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Deepak Kumar R/o # 298, Vikas Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh who alleged that persons namely Amir Khan R/o # 299, Vikas Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh came on roof top of his house and assaulted/ pushed complainant on 22.09.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-34, Chandigarh alleged that unknown person on a motorcycle snatched away the complainant’s purse containing mobile phone and cash Rs. 500/- near # 1232 Sector-34/C, Chandigarh on 23.09.2020. A case FIR No. 191, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Inderjit Singh R/o # 226/2, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No CH-01CA-8737 parked near his house on the night intervening 22/23-09-2020. A case FIR No. 292, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Surjit Singh R/o # 1202/A, Sector-41/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No CH-01BQ-7772 parked near his house on the night intervening 22/23-09-2020. A case FIR No. 293, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang1

पंचांग, 24 सितंबर 2020

आज 24 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं.

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय का समय : 06:10
सूर्यास्त का समय : 18:15
चंद्रोदय का समय: 13:25
चंद्रास्त का समय : 23:54

हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1942 शर्वरी

विक्रम सम्वत:
2077 प्रमाथी

गुजराती सम्वत:
2076

चन्द्रमास:
अश्विन– अमान्त
अश्विन – पूर्णिमान्त

नक्षत्र :
मूल– 18:10 तक
आज का करण :
विष्टि– 07:24 तक
बव- 19:01 तक

आज का योग:
सौभाग्य- 21:55 तक

आज का वार : गुरुवार

आज का पक्ष : शुक्ल पक्ष

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजित मुहूर्त 11:49 – 12:37 बजे तक रहेगा. अमृत काल 11:50 – 13:25 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुर्मुहूर्त 10:13 – 11:01, 15:00 – 15:48 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 16:35 – 18:10, 27:54 – 29:32 बजे तक रहेगा. राहुकाल 13:42 – 15:12 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 09:14 – 10:43 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 06:14 – 07:44 बजे तक रहेगा.

राष्ट्रवादी मुस्लिम महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

राष्ट्रवादी मुस्लिम महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर उनकी महिला सुरक्षा व विभिन योजनाओ की विफलताओं का आरोप लगाते हुए उनका त्यागपत्र गृहमंत्री को सौपने की मांग की।

सहारनपुर राष्ट्रवादी मुस्लिम महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़रहा फैज के द्वारा प्रेसवार्ता कर सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा की तमाम कोशिशों को फिफल बताते हुए बताया कि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद महिला सुरक्षा एक चुनौती बन गयी है। समाज मे मुस्लिम महिलाओं की ही नही बल्कि हिन्दू लड़कियों की सुरक्षा भी खतरे में है।जिसका मुख्य कारणों में लव जेहाद भी एक मुख्य कारण है। जिसमे मुस्लिम भर्मित लड़को द्वारा कोई ठोस कानून ना होने के कारण हिन्दू लड़की को अपना हिन्दू नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाकर घर से भगाकर निकहा के लिए कहा जाता है जिसका मैन उदेश्य ही सिर्फ धर्मान्तरण है फिर चाहे लड़की खुशी से करे या फिर जबर्दस्ती करे जबकि इस्लाम खुद जबर्दस्ती धर्मान्तरण की मनाही करता है।

फ़रहा फैज ने बताया भारत मे रहकर विभिन्न समुदाय के लड़के लड़की की शादी के लिए सपेशल मैरिज एक्ट होने के बावजूद इस एक्ट का लाभ कोई नही ले पाता फ़रहा फैज ने बताया में खुद 7 वर्षो से इस विषय पर कार्ये कर रही हूं और कई लड़कियों की काउंसलिंग कराके उनकी उनके घरों में वापसी करा चुकी हूं। वर्तमान में भी अपने पत्र द्वारा अवगत करा चुकी हूं कि सरकारें कुर्सी की राजनीति में बंधी विवश है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम ने दस्तक दी है तो इस गभीर विषय की मुख्यमंत्री को याद आयी है। और आनन फानन में अध्यादेश लाने की काव्यद शुरू हो गई है। फ़रहा फैज ने सरकार द्वारा जनता के लिए जितनी योजनाओं को चलाने की जो घोषणा की गई थी वह सब सिर्फ हवा हवाई ही साबित हुई मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व भरष्टाचार को रोकने में पूर्णतय असफल है पुलिस प्रशासन व नेतागण पूरी तरह निरंकुश है झुटे मुकदमे लिखकर निर्दोष लोगों को फसाया जा रहा है अफसरों की छत्रछाया में रिशवत खोरी चरम पर है इसलिए मुख्यमंत्री अपनी विवश्ता को स्वीकार कर अपना इस्तीफा गृहमंत्री को सौप दे।

‌‌सैक्टर-6 में खुला कॉमन सर्विस सेंटर (अटल सेवा केन्द्र), नागरिकों को मिलेगी सरकारी स्कीमो का लाभ उठाने की मौका

मनोज त्यागी करनाल 23 सितम्बर:

   शहर के सैक्टर-6 के नागरिकों को कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा सुलभ हो गई है, इसे यहां के कम्यूनिटी सेंटर में खोला गया है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शनिवार को रीबन काटकर सी.एस.सी. का विधिव्त शुभारम्भ किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्याक्ष योगेन्द्र राणा, महापौर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा तथा वार्ड-8 की पार्षद मेघा भंडारी भी मौजूद थी।

   सी.एस.सी. की लाँचिंग के बाद उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर-6 और इसके आस-पास के नागरिक यहां आकर जाति, रिहायशी, आय जैसे प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड में अड्रैस ठीक करवाने जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। ऑनलाईन सुविधा में ऐसे कार्यों के लिए एक निश्चित और जायज शुल्क अदा करना होगा, जिसकी लिस्ट भी यहां डिस्प्ले रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी डॉक्यूमेंट और स्कीमो का लाभ उठाने के लिए यहां के नागरिकों को तहसील और लघु सचिवालय में जाने की आवश्यकता नही रहेगी। एक ही जगह उपरोक्त सुविधाएं मुहैया होंगी, इससे उनका समय और आने-जाने की दिक्कत बचेगी।

   उपायुक्त ने बताया कि जिला में 500 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर या अटल सेवा केन्द्र खोले जा चुके हैं, इसके दोहरे फायदे हैं। लोगों को सरकारी डॉक्यूमेंट बनाने जैसी सुविधा के साथ-साथ सेंटर पर बनाने जैसी सुविधा को जिसे विलेज लेवल आन्त्रप्रन्योर कहा जाता है, को रोजगार भी मिलता है। ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रो में लोगों के घर द्वार पर ही इस तरह की सुविधाएं सरकार के प्रयासों से दी जा रही हैं। नागरिक अपने डॉक्यूमेंट देकर ऊपर बताए गए प्रमाण पत्र सी.एस.सी. से ही हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से सरकार के राईट टू सर्विस एक्ट सार्थक हुआ है।

   उपायुक्त ने अपनी बात के जरिए ऐसे सी.एस.सी. संचालक या वी.एल.ई. को एक सख्त संदेश भी दिया कि यदि कोई रेट लिस्ट से ज्यादा शुल्क लेगा, उसके सेंटर को रद्द करके किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया जाएगा, क्योंकि नागरिकों के हितों का नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने सी.एस.सी. के संचालक अरविंद शर्मा, पार्षद मेघा भंडारी और इस क्षेत्र के नागरिकों को बधाई दी।   महापौर रेणु बाला गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में ई-गवर्नेंस के जरिए जिला और प्रदेश के लोगों को सुशासन का लाभ दे रही है। गांव और शहरो में सी.एस.सी. खोलने का जाल बिछाया जा रहा है। कम समय में अपने निकट ही अच्छी सुविधाएं प्राप्त करना सी.एस.सी. का मकसद है। सरकार नागरिकोंको बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्प है, ताकि लोगों को अपने कामो के लिए परेशानी ना उठानी पड़े।

   भाजपा के नए जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने सैक्टर-6 में सी.एस.सी. खोलने के पीछे यहां के पार्षद मेघा भंडारी के प्रयासों की सराहना की और उसे बधाई दी। पार्षद मेघा भंडारी ने सभी नागरिकों को सी.एस.सी. की बधाई देते हुए कहा कि आज से नागरिकों की यह मांग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पार्षद हो या अन्य किसी पद का जनप्रतिनिधि, प्रजातंत्र में नागरिकों की सेवा को ही परम धर्म माना गया है।

दीनबंधु चौधरी छोटू राम नमस्ते चौक से मीरा घाटी तक सड़क बनेगी स्मार्ट

 मनोज त्यागी करनाल 23 सितम्बर:

         एन.एच.-44 पर दीनबंधु चौधरी छोटू राम की प्रतिमा के साथ नगर निगम की ओर से निर्माणाधीन नमस्ते की आकृत्ति का काम लगभग पूरा हो गया है, पिछले कुछ सालों से गायब आकृत्ति के दोबारा स्थापित होने से लोगों की जुबान पर चढ़ा नमस्ते चौक का नाम फिर से सजीव होने जा रहा है। पहले और अब की आकृत्ति में अंतर यह है कि इसे कंक्रीट की बजाए मजबूत फाईबर से 14 फुट ऊंचा बनवाया गया है, जो 10 फुट बेस पर स्थापित किया गया है। अब इसके आस-पास स्टेनलेस स्टील की ग्रिल, लाईटें, खूबसूरत स्टोन और सजावटी घास लगाने का काम किया जाना है, उम्मीद है जो अगले कुछ दिनो में निपटा लिया जाएगा। शनिवार को उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नमस्ते चौक स्थल का दौरा कर इसका निरीक्षण किया और संकेत दिए कि शिष्टाचार मुद्रा वाली नमस्ते की आकृत्ति का अनावरण मुख्यमंत्री के हाथों से करवाएंगे।         

             एक पखवाड़े के बाद उपायुक्त ने इस जगह को लेकर दूसरी बार दौरा किया, जिसमें उन्होंने चौधरी छोटू राम की प्रतिमा स्थल को पार्कनुमा बनाकर सौंदर्यकरण करना और कर्ण द्वार के पिलर व सड़कों को चौड़ा करने के कामो का निरीक्षण किया। उपायुक्त के अनुसार कर्ण द्वार और चौधरी छोटू राम पार्क के मध्य की सड़क अब चौड़ी करके 7 से 10 मीटर बना दी गई है, इससे यहां से गुजरते बड़े वाहनो को अब मुडऩे में परेशानी नहीं होगी, इससे द्वार और पार्क स्थल को भी कोई क्षति नहीं पहुंचेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कर्ण द्वार के नीचे पिलर के चारों और कंक्रीट युक्त ब्लॉक लगा दिए गए हैं। लाईटें पहले से लगाई हुई हैं, रिफ्लेक्टिव टेप से रात्रि के समय इसकी सुरक्षा बढ़ जाएगी, ताकि जल्दबाजी में कोई भी वाहन पिलरों से टकरा ना सके।

        उपायुक्त ने कर्ण द्वार से मीरा घाटी को जाने वाली सड़क की हालत सुधारने के लिए अपने साथ गए निगम अधिकारियों को कई बातें नोट करवाई और निर्देश दिए कि इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लेकर स्मार्ट रोड़ की तर्ज पर विकसित किया जाए। इसके लिए द्वार और मीरा घाटी चौक तक दो-तीन प्लाजा हों, सुंदर टाईलें लगवाई जाएं, डिवाईडर की मरम्मत कर इसे भी दुरूस्त किया जाए, जहां-जहां अतिक्रमण है उसे हटाना अनिवार्य करें। जनता को एक सुंदर और सुकून भरे सफर की सड़क बनाकर दें। दौरे में उपायुक्त के साथ चीफ इंजीनियर रामजी लाल, एसई दीपक किंग्गर तथा एई सुनील भल्ला मौजूद रहे।

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने इनर मार्किट सेक्टर-11 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर 74 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

पंचकूला 23  सितम्बर 2020:

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया। इस रक्त दान शिविर को सफल बनाने में स्वदेशी जागरण मंच, गीता मंदिर सेक्टर-11, श्री बाला जी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, सुशील बुक शॉप व समाचार विक्रेता संघ ने सहयोग किया।

कैंप रेहड़ी मार्किट के नजदीक एससीओ 103 के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:30  बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर अनीता की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 103 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 29 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। रक्तदान करने में 73 पुरुष व 1 महिला आगे आये। 14 ने पहली बार रक्तदान किया। कुल 74 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस शिविर का उद्घाटन देविंदर धवन, डॉक्टर विकास, रमन महाजन, पंडित संतोष जी, विनोद रैली, राकेश जगोता, तरसेम गोयल, सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, अश्वनी कुमार, राजीव चौहान व जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सैनी ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, हर्ष मनचंदा, पवन मनचंदा, उमा शर्मा, देवऋषि व हेम चंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरी, मास्क, कैप व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, सैनिटीज़र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।