पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 24 सितंबर
पंचकूला 24 सितम्बर :
पुलिस ने महिलाओ के द्वारा मारपिटाई करने के मामले मे तीन महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशोनुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । कल दिंनाक 23.09.2020 को थाना कालका की टीम ने दिये गये निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए 23.09.2020 गाँव टगँरा कालका मे हुए मारपिटाई के मामले मे तीन महिला आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपियो की पहचान की पहचान सुरेश,खुम्बी,बबली वासी कालका के रुप मे हुए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25.06.2020 को शिकायतकर्ता गुरप्रीत वासी टगँरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 25.06.2020 को चार महिलाओ ने शिकायतकर्ता को घर मे अकेला पाकर घर बाहर आकर गालिया दी व पत्थरो से तोडफोड मारपिटाई की जो किसी घर के पास पानी निकासी के पहले कोई बातचीत पर ये झगडा पाया गया । जिस समबन्ध मे थाना कालका मे प्राप्त शिकायत पर जल्द से जल्द से कार्यवाही करते हुए अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने गहतना से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 23.09.2020 आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके कार्यवाही की गई ।
ट्रक का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सेब मण्डी से सेब लोड करवाने वाले धोखाधडी करने की कोशिश करने के मामले मे आरोपी को किया काबू ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशोनुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । कल दिंनाक 23.09.2020 को थाना प्रबंधक महावीर सिह निरिक्षक ने दिये गये निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए दिनाक 23.09.2020 को सेब मण्डी मे ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सेब करने के लिए व धोखाधडी के मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतेन्द्र पुत्र उदयपाल वासी मखराना पिलावा जिला ईटा उतर प्रदेश के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12.09.2020 की शाम को शिकायतकर्ता गुरजिन्द्र सिह पुत्र दलबीर सिह वासी सैक्टर 20 पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 12.09.2020 को एक ट्रक चालक यु0पी0 नम्बर का ट्रक लेकर शिकायतकर्ता की सेब मण्डी मे शाप पर आया कहा । कि मुझे यू0पी0 बिहार के लिए सेब लोड करवाना है जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि कोई गारन्टर दे दो जिस पर उन्होने दिल्ली की ट्रान्सपोर्ट पर बात करवाई । जिस पर शक होने की बुनाह पर ट्रक चालक के ट्रक के कागजात चैक किये जो , जिन कागजात मे चैसिस न. कागजात मे कुछ और व गाडी पर कुछ और चैसिस नम्बर लगा मिला । जिसको आफिस मे बुलाने बैठकर बुलाने के लिए कहा जो ट्रक चालक वहा पर ट्रक को छोडकर भाग गया । जिस सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 20 पचंकूला मे शिकायत दी गई । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 20 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग अकित करके अभियोग मे तफतीश करते हुए कल दिनांक 23.09.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।
जघंन्य अपराधो पर रोक लगाते हुए क्रांईम ब्रांचं पचंकुला ने स्नैचर को किया काबू ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशोनुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । पचकुला क्षेत्र मे हुए जघन्य अपराधो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए दिंनाक 23.09.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक स्नैचर को काबू किया जो काबू किये हुए अपराधी की पहचान के रवि कुमार पुत्र भगत सिह वासी महादेव कालोनी पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17.09.2020 शिकायतकर्ता बाबूल वासी खगक मन्गौली पचंकूला ने बतलाया कि दिनाक 17.09.2020 को जब वह Civil Hospital सैक्टर 06 पचंकूला से दवाई लेकर घर पर आ रहा था जब वह सैक्टर 06 पचंकूला मन्दिर के पास पहुँचा तो वहा पर दो लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर जो शिकायतकर्ता के पास आकर रुके तो उन्होने शिकायतकर्ता से फोन करने के लिए मोबाईल फोन माँगा तो शिकायतर्ता ने उनको फोन दे दिया तभी मोटर साईकिल पर बैठे पिछली सीट वाले व्यकित ने शिकायतकर्ता के गले से चैन छिनी व उसकी पैन्ट से पर्स छीनकर आगे कुछ दुरी पर जाकर फोन फैन्क कर भाग गये । जिस सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे दरखास्त प्राप्त होने पर धाना सैक्टर 05 पचंकूला ने धारा 379-ए भा.द.स के तहत कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके अभियोग की आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला मे भेजी गई । जिस अभियोग मे क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला ने गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 23.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके कार्यवाही कि गई ।