PU offers Grant of 5% Fee Waiver to Students

Chandigarh September 4, 2020

Panjab University Chandigarh, Vice Chancellor Prof Raj Kumar, in anticipation of approval of the Syndicate, has approved the 5% fee exemption across all courses to all the students of Panjab University Chandigarh and its Regional Centres for the current Semester, keeping in view the difficulties faced due to Covid 19 pandemic.

In order to facilitate the payment of fee , all students are allowed to deposit the course fee in 4 equal installments instead of two installments. The students who have paid full fee, will be adjusted in their next installment.

Also, 100% fee concession has been granted to physically challenged students whereas,  EWS concession will be extended to the students of traditional courses also as a special measure.

The concessions offered are over and above the different kinds of concession/ scholarships/schemes(involving an amount of Rs 5 Crore) which is already being offered by the University.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 04.09.2020

One person arrested for gambling satta

Chandigarh Police arrested Pardeep R/o # 379A, EWS Colony, Maulijagran, Chandigarh while he was playing dara/satta near Community center, Maulijagran, Chandigarh on 03.09.2020 and recovered cash Rs. 1470/-. A case FIR No. 172, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rama Kant R/o # 1464, Mauli Complex, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-rickshaw No. HR-2020T/R-5561 from Grain Market, Sector 26, Chandigarh. A case FIR No. 150, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

 Assault

A case FIR No. 179, U/S 147, 148, 149, 307, 363, 506, 511 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Nand Lal R/o # 2030, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that Cheema, Bahman, Anil, Gaurave, Deepa, Vishal and other all they assaulted to complainant with sharp edged weapon near his residence on 02.09.2020. Nand Lal got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. One accused namely Anil Kumar arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 04 सितंबर 2020

Aries

04 सितम्बर 2020:  आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

Taurus

04 सितम्बर 2020:  अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

Gemini

04 सितम्बर 2020: अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

Cancer

04 सितम्बर 2020:  रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

Leo

04 सितम्बर 2020:  बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

Virgo

04 सितम्बर 2020:  झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Libra

04 सितम्बर 2020:  किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

Scorpio

04 सितम्बर 2020:  आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

Sagittarius

04 सितम्बर 2020: आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

Capricorn

04 सितम्बर 2020:  दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

Aquarius

04 सितम्बर 2020:  आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

Pisces

04 सितम्बर 2020:  आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। दोस्तों का साथ राहत देगा। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

पंचांग 04 सितम्बर 2020

आज 4 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया दोपहर 02.24 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 11.28 तक, 

योगः शूल दोपहर 01.52 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04, 

सूर्यास्तः 06.35 बजे।

नोटः आज द्वितीया का तिथि का श्राद्ध है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके : उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

पंचकूला  3 सितम्बर

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय रोड़ सेफ्टी एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के अधिकारियों को सदैव जनता का जीवन सुरक्षित बनाने के ध्येय को लेेकर कार्य करना चाहिए।

उपायुक्त ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जिसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व यातायात इंचार्ज को शामिल है। यह कमेटी जिला में ब्लाॅक स्पाॅट की पहचान के साथ साथ दुर्घटना होने वाले स्थानों की पहचान करके रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा विभिन्न सड़क मार्गो पर ट्रेफिक लाईट, स्पीड ब्रेकर एवं गढढों आदि की पहचान करके रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।

आहूजा ने कहा कि वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाए, जिसमें विशेषकर थ्री व्हीलर आदि वाहनों की जांच करें। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर संकेत बोर्ड, स्ट्रीट लाईट, सीसीटीवी लगाने बारे भी अवगत करवाएं। विशेषकर निर्माणाधीन स्थल पर संकेत बोर्ड लगाना अनिवार्य है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। बैठक में एन एच पर दुर्घटना होने पर तुरंत मैडिकल सहायता देने के लिए मोबाईल ट्राॅमा सैंटर बारे भी चर्चा हुई।

बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे क्लीन मोरनी एवं ग्रीन मोरनी अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा बढाई गई है। इसके लिए मोरनी रोड़ पर कई स्थानों पर गति सीमा बोर्ड नहीं लगे हुए पुलिस विभाग ऐसे स्थानों की पहचान एवं गति सीमा निर्धारित करके अवगत करवाएं ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा गति सीमा के संकेत बोर्ड लगवाए जा सके।

बैठक में जिला विकास एवं  पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, एसीपी राजकुमार शर्मा, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रविन्द्र पाठक, कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आने वाले धान की कटाई के मौसम के मद्देनजर पराली जलाने के जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है : श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा

पंचकूला  3 सितम्बर

हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा ने अधिकारियों को कहा है कि आने वाले धान की कटाई के मौसम के मद्देनजर पराली जलाने के जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है।

मुख्य सचिव कृषि विभाग के अधिकारियों एवं किसानों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में पराली जलाने वाले रैड जोन को विशेष रूप से फोकस किया जाए और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। पराली जलाने की घटनाएं न हों, इसके लिए निगरानी टीमों का गठन कर नोडल अधिकारी बनाये जाएं। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर पंचायतों व किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक करें।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से फसल अवशेष पराली आदि के न जलाए। इससे धरती की उपजाऊ शक्ति कम होती है तथा पर्यावरण भी दूषित होता है। इसलिए ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं एनजीटी के निर्देशानुसार लोगों को फसल के अवशेष न जलाने के साथ मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा आदि की गांव स्तर पर अभियान चलाकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष न जलाने के अभियान को सामाजिक मुहिम बनाएं ओर इसके आग से होने वाले नुकसान के प्रति भी लोगों को प्रेरित करें।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि पराली न जलाने के लिए लोगो को प्रेरित करने हेतू जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कृषि व पचंायत एवं विकास विभाग के सहयोग से गांवों में ई-ग्राम सभाओं का आयोजन लोगों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में कस्टम हायर सैंटरों के माध्यम से छोटे एवं कम जोत वाले किसानों को भी सामुहिक रूप से लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए आईईसी गतिविधियों को बढाया जा रहा है जिनमें लोगों को पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का संकल्प भी करवाया जाता है। वीसी में मेरा पानी मेरा विरासत योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा जैसी योजनाओं बारे भी विस्तार से किसानों को लाभान्वित करने बारे चर्चा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि गत वर्ष जिला में पराली जलाने वाले 14 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वीसी में जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, उपकृषि निदेशक वजीर सिंह सहित भरेली गांव के किसान भी शामिल हुए।

करनाल में 122 केस कोरोना संक्रमण के पोजिटिव पाए गए

मनोज त्यागी, करनाल – 3 सितम्बर:

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 53017 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 48109 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 3310 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 43 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 1069 एक्टिव है तथा 2198 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में वीरवार को 122 केस पोजिटिव पाए गए हैं। इनमें 27 केस एंटीजेन टैस्ट से तथा 95 केस आर.टी.पी.सी.आर. से पाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को 80 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है।उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा।उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।

पराली को जलाने की बजाए आमदनी का बनाएं साधन : मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा

मनोज त्यागी करनाल 3 सितम्बर:

  रेड जोन व येलो जोन में प्राथमिकता के आधार पर स्थापित करें सीएचसी  मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीरवार को वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों, कृषि अधिकारियों, एफपीओ, सीएचसी के संचालकों तथा प्रगतिशील किसानों के साथ विस्तार से चर्चा की और कहा कि पिछले वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई थी, लेकिन इस वर्ष का लक्ष्य निर्धारित करके पराली की जीरो बर्निंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान का सीजन शुरू होने वाला है, इससे पहले प्रत्येक जिले में पराली न जलाने को लेकर एक कार्य योजना तैयार की जाए, जिसके तहत गांव-गांव पहुंचकर किसानों को जागरूक किया जाए और इस बुराई को रोकने के लिए सामाजिक आंदोलन का रूप दें। वीसी में कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, कृषि विभाग के महानिदेशक विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

वीडियो कांफ्रैंसिंग में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि किसानों की जागरूकता के लिए गांव-गांव में पंचायतों के सहयोग से शिविर लगाए जाएं, जिसमें कृषि अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाए जिसमें संबंधित जिला के उपायुक्त भाग लें और किसानों को पराली न जलाने बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सीएचसी (कस्टम हेयरिंग सैंटर) में आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता हो और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को न्यूनतम किराया पर  मिले ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन यंत्रों का प्रयोग करके पराली को जलाने की बजाय उसका समुचित प्रबंधन कर सके। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि उपकरण सरकार की ओर से सीएचसी में 80 प्रतिशत अनुदान राशि पर दिए जाते हैं। हाल ही में कृषि विभाग ने निर्णय लिया कि लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 100 प्रतिशत उपकरणों में से 70 प्रतिशत उपकरण इनके लिए आरक्षित हों। उन्होंने यह भी बताया कि बेलर का प्रयोग करने वाले लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति एकड़ 1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी कृषि विभाग द्वारा दी जाएगी।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जिला में 20 पराली खरीद केन्द्रों की जल्द होगी स्थापना : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

वीडियो कांफ्रैंसिंग में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में अब तक 249 सीएचसी स्थापित हो चुकी हैं तथा इस वर्ष 92 सीएचसी स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 80 सीएचसी सामान्य वर्ग के किसानों के लिए तथा 12 सीएचसी एससी वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 95 सीएचसी ग्राम पंचायतों में स्थापित की गई हैं, इन सभी के माध्यम से न्यूनतम किराए पर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित उपकरण उपलबध करवाए जाते हैं। इसके अलावा जिला में 20 पराली खरीद केन्द्र की भी स्थापना जल्द की जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं ताकि किसानों को अपने नजदीक के खरीद केन्द्र पर पराली बेच सकें और पराली को जलाने की बजाए अपनी आमदनी का साधन बना सकें। उपायुक्त ने बताया कि पराली में आग लगने की घटना के अनुसार जिले के 13 गांव रेड जोन में तथा 52 गांव येलो जोन में आते हैं। इन गांवो में प्राथमिकता के आधार पर कस्टम हायरिंग सेण्टर स्थापित करने के लिए ऑफलाइन आवेदन कृषि विभाग द्वारा 7 सितम्बर 2020 तक आमंत्रित किए हैं। जल्द ही इनमें सीएचसी सैंटर स्थापित करवा दिए जाएंगे। 

 वीसी में उप कृषि निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास, सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर जगदीश मलिक, तकनीकी अधिकारी डा. कमल बेनिवाल, जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार, सीएचसी नेवल के संचालक राजेश कुंजपुरा, प्रगतिशील किसान गुरलाल जुंडला, सुखविंद्र नबीपुर, शक्ति सिंह माजरा रोड़ान, तुषार कुंजपुरा व बॉयोगैस के एक्सपर्ट अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 03 सितम्बर :

सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुचाने के जुर्म मे सात आरोपियो को भेजा जेल ।

   मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना कालका की टीम ने कल दिनाक 02.09.2020 को सात आरोपी चार महिलाए सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  जोगिन्द्र सिह पुत्र सुक्कड, प्रेम चन्द पुत्र छीतरु राम ,जीत राम पुत्र सुक्कड व चार महिला ( छतरो देवी, जीतो देवी, भागो देवी, किरणा देवी) सभी वासीयान गाँव टगंरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.07.2020 को सुभाष चन्द्रा कार्यकारी अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई की । कि गाँव टगरा हसुआ कालका मे नगर निगम द्वारा बनाई की गली व निकासी हेतु डाली गई पाईप को निकालने व गली को तोडने बारे  ।  दिनाक 17.07.2020 को  निरिक्षण हेतु कनिष्क इन्जिनियर व साथी टीम वहा पर काम करने गये तो वहा पर पाईप नही मिली व जिस गली का निर्माण किया गया था वह गली तोडी हुई मिली । कार्य करने हेतु गई टीम को कार्य करने पर लोगो ने विरोध किया व वहा पर काम नही होने दिया । जो सुभाष चन्द्र अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना कालका ने अज्ञात लोगो के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने जुर्म व कर्मचारी के सरकारी कार्य करने मे बाधा डांलने के आरोप मे धारा 186/332 भा.द.स & धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत दिंनाक 01.08.2020 को उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियाग दर्ज किया गया । जिस पर अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । उपरोक्त आरोपियो को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।

नदियो व नालो मे नहांने पर प्रवेश करने वालो को रोकने के लिए पचकुला पुलिस करेगी जागरुक व सुरक्षा निगरानी

       मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इन्चार्जो को निर्देश दिये की । पचंकुला क्षेत्र मे आने वाली सभी नदियों एवं नालों के पानी मे नहाने वालो पर रोक लगाई जाये । ताकि पचकुला क्षेत्र मे कोई अप्रिय या दुख:दायी घटना ना घट सके ।

         पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने लोगों की जान-माल की सुरक्षा एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घग्गर नदी, टांगरी और अन्य थानो की सीमा क्षेत्र में बहने वाली नदियों एवं नालों में लोगों एवं बच्चों के प्रवेश करने व नदियों के किनारों पर नहाने व अन्य सामग्री एकत्रित करने पर रोक व नदी मे प्रवेश करने पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये है ।

     जैसे की बरसात के दिनों में लोग एवं बच्चे उक्त नदियों के किनारों पर नहाने, नारियल एवं सिक्के तथा अन्य सामग्री एकत्रित करने के उद्देश्य से नदियों में घूमते रहते है । और कई बार पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से अचानक बाढ़ का पानी तेजी से इन नदियों में आ जाता है । और जान-माल का नुकसान होने की आशका बनी रहती है। जिसके चलते लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत को ध्यान मे रखते हुए । इन नदियों में जाने पर रोक लगाई गयी है ।

पचंकुला पुलिस नदियो व नालो पर निगरानी करते हुए। बच्चो व अभिवावको को नदियो में ना जाने के लिए भी जागरुक करेगी । ताकि कोई होने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सके । पुलिस प्रशासन ने नदियो व नालो के पास उचित सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये है ।

सरकारी डयूटी मे बाधा पहुँचाने वालो सात आरोपियो को भेजा जेल ।

  मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना कालका की टीम ने कल दिनाक 02.09.2020 को सात आरोपी चार महिलांए सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  जोगिन्द्र सिह पुत्र सुक्कड, प्रेम चन्द पुत्र छीतरु राम ,जीत राम पुत्र सुक्कड व चार महिला ( छतरो देवी, जीतो देवी, भागो देवी, किरणा देवी) सभी वासीयान गाँव टगंरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.09.2020 को उपायुक्त पचंकुला के आदेशानुसार नगर निगम कर्मचारी व पुलिस स्टाफ कर्मचारी गली का सरकारी कार्य करने हेतु गाँव टंगरा हसुआ कालका मे गये थे । जहा पर उपरोक्त आरोपियो ने सरकारी कार्य करने पर रोक लगाई व कार्य करने वाली कर्मचारियो पर हमला भी किया । जहा पर रसे पुरुष व महिलाओ ने डयुटी मैजिस्ट्रेट के साथ हाथापाई की गई है पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी डयुटी मे बाधा पहुचाने के आरोप मे थाना कालका ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ 186/3353/353 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गई । जो कल दिनांक 03.09.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

बरसात के मौसम मे भी ट्रैफिक को सुचारु रुप मे चलाती हुई ट्रैफिक पुलिस पचंकुला  

       मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार कार्य करते हुए । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह के द्वारा आदेशो की पालना करते हुए पचंकुला मे ट्रैफिक चलाई जा रही है ।  जो ट्रैफिक पुलिस पचंकुला बरसात के दौरान भी अपनी डयुटी को बडी लगन व ईमानदारी से कार्य कर रही है । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे यातायात मे किसी भी प्रकार की दुविधा ना हो । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्चार्ज इन्सपैक्टर श्री सुखदेव सिह समय समय पर लोगो को ट्रैफिक के नियमो कि पालना करने बारे लोगो को जागरुक भी किया जाता है ।

         ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दवारा पचंकुला  मे ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ सख्ताई से कार्यवाही की जायेगी व ट्रैफिक के नियंमो की पालना ना करने वालो को बख्शा नही जायेगा ।

         पचंकुला मे लगे सी.सी.टी.वी लगे कैमरो से भी वाहन चलाने वाले लोगो पर निगरानी की जा रही है । जो कोई ट्रैफिक के नियमो की उल्लघना करना पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर घर पर चालान भेजा जा रहा है ।

        ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दव्रारा ट्रैफिक के नियमो बारे पचकुला मे लगे साईन बोर्ड व ट्रैफिक के नियमो को ध्यान मे रखते हुए गाडी चलाये । अगर आप टु व्हीलर का उपयोग कर रहे हो तो कृपा घर से निकलते हुए हैलमैट का उपयोग करे व अगर आप फोर व्हीलर का उपयोग कर रहे है तो सीट बैल्ट का प्रयोग करे । व साथ ही अपने वाहन के पजीकरण कागजात साथ लेकर चले । आपकी सुरक्षा आपके हाथ ।

ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह ने बढते कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टैन्सिग के साथ लोगो को इस महामारी से बचने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है जैस की मास्क पहनना व सोशल डिस्टैन्सिग की पालना करना । जो पचंकुला पुलिस बढी मात्रा मे मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही की जा चुकी है ।

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने हरियाणा शिक्षा विभाग के समक्ष और सेक्टर 5 स्थित प्रदर्शन स्थल पर धरना दिया

पंचकुला 03 सितंबर:

शिक्षा सदन के बाहर कुल 45 मिनट तक धरना प्रदर्शन किया गया जिसके पश्चात् IAS अजीत बालाजी जोशी ने बाहर आकर सुमित जगलानं व् अन्य छात्र नेताओं से मिलकर ज्ञापन स्वीकार किया व् यह आश्वासन दिया की वह हर प्रकार की छात्र हित माँग जिसका उल्लेख ज्ञापन में है उसको 15 सितम्बर तक पूरी करेंगे

विभिन्न शिक्षा संस्थाओं द्वारा शुल्क में की गई वृद्धि व तालाबंदी के दौरान लिए शुल्क वापस करने की माँग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज यहाँ रोष प्रकट किया।

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने हरियाणा शिक्षा विभाग के समक्ष और सेक्टर 5 स्थित प्रदर्शन स्थल पर धरना दिया, प्रदेश मंत्री सुमित जगलान के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेशभर से आए छात्र प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की मांगों की हो रही अनदेखी पर अपना रोष व्यक्त किया ।

परिषद के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने कहा वर्तमान कोरोना काल में विभिन्न स्तरों पर लोक गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं परंतु ज्यादातर महाविद्यालय सरकार के निर्णय की अनदेखी कर रहे हैं। गत वर्ष दाखिले के समय सरकार द्वारा शुल्क कर दी गई थी । इस फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया, अतः सरकार ने यह वृद्धि को वापस लेने का निर्णय किया, परंतु संस्थानों में फीस वापस नहीं दी गई ।

परिषद की मांग है इस विषय पर ध्यान दें और जिन संस्थानों में फीस वापस नहीं की गई वहां दिशा निर्देश दें ताकि विद्यार्थियों को उनकी फीस वापस मिल सके।

इसके अतिरिक्त परिषद की मांग है कि आगामी अकादमिक स्तर में जिन सुविधाओं का उपयोग छात्र नहीं कर रहे उनके लिए शुल्क बिल्कुल नहीं लिया जाना चाहिए। इसके साथ साथ अभिभावकों को किस्तों में शिक्षा शुल्क जमा करवाने की सुविधा दी जाए ।

रिअपीयर के विद्यार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई इसलिए स्थिति को स्पष्ट करते हुए निर्णय लिया जाए जिससे विद्यार्थियों का वर्ष खराब ना हो ।

कंटेनमेंट या रेडज़ोन से आने वाले छात्रों के लिए अलगसे परीक्षा देने की व्यवस्था की जाए जिससे उनका वर्ष बचाया जा सके ।

बीते मार्च में कुछ विद्यार्थी शिक्षा परिसरों से अपने घर चले गए थे इसलिए उनके छात्रावास निशुल्क आदि वापस किए जाएं।

परीक्षा से पहले ही परिवहन की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू की जाए ताकि परीक्षार्थियों को आने जाने की कोई समस्या ना हो।

सबसे जरूरी बात प्रदेश के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाए पर्याप्त समय देकर परीक्षा तिथि की जानकारी दी जाए। अगर परीक्षा ऑनलाइन है तो मॉक टेस्ट पहले आयोजित किए जाएं ।

परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जिला केंद्र पर एक जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाए।

परीक्षाओं या अन्य किसी भी विषय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जानकारी अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ राष्ट्रभाषा हिंदी में भी प्रसारित की जाए।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से 3 प्रदेश मंत्री सुश्री प्रसन्ता चावरिया, योगी व् गौरव कादयान शामिल थे।