चीन की फायरिंग में असम राइफल्स के 4 जवान शहीद हुए थे और अब
भारत-चीन के बीच सीमा पर फायरिंग
पैंगोंग इलाके के पास वॉर्निंग शॉट फायर
जे&के(ब्यूरो):
भारत और चीन की सीमा पर मई से जारी तनाव एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गया है. सोमवार की रात को लद्दाख सीमा पर वो हुआ जो पिछले चार दशक में नहीं हुआ था. LAC पर बीती रात गोलीबारी की घटना हुई, जहां दोनों ओर से फायरिंग की गई. हालांकि, इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया. ऐसे में जहां दोनों देश बातचीत से मसला सुलझाने की बात कर रहे हैं, तब LAC पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
क्या हुआ बीती रात को?
लद्दाख सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. काला टॉप और हेल्मेट टॉप समेत पैंगोंग इलाके के कई हिस्सों में भारतीय सेना का कब्जा है, जो रणनीतिक तौर पर काफी अहम है. यही कारण है कि चीन की सेना बौखला गई है. इसी बौखलाहट में चीनी सेना सोमवार की रात को बॉर्डर पर आगे बढ़ने लगी. इसी दौरान भारतीय सेना की ओर से वार्निंग शॉट (चेतावनी के लिए हवा में फायरिंग) दागे गए, जिसके बाद चीनी सेना के जवान पीछे हट गए.
यहां चीनी सेना की ओर से भी गोलीबारी की गई, जिसका फिर भारतीय सेना ने जवाब दिया. हालांकि, कुछ देर की फायरिंग के बाद हालात काबू में हैं.
हाल ही दिनों में देखें तो इससे पहले 31 अगस्त की रात को भी फायरिंग की बात सामने आई थी. तब चीनी सेना ने पैंगोंग इलाके के पास से भारतीय सेना को हटाने के लिए फायरिंग की थी, हालांकि वो किसी तरह की आक्रामक फायरिंग नहीं थी.
आपको बता दें कि 1975 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब चीन और भारत की सीमा पर गोली चली हो. इससे पहले दोनों देशों ने गोली ना चलाने और किसी की जान ना गंवाने को लेकर समझौता किया था. लेकिन बीते 15 जून को भारत के 20 जवान शहीद हुए और अब गोली चल गई.
20 अक्टूबर 1975 को चीन की धोखेबाजी भारत का कहना है कि 20 अक्टूबर 1975 को चीनी सैनिक घुसपैठ कर दक्षिण तुलुंग ला में भारतीय सीमा में आ गए थे, यहां से उन्होंने असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला किया. चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर गोलियां चलाईं.
इस बाबत एक भारतीय अधिकारी ने तब द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि चीन ने घात लगाकर ये हमला भारतीय सीमा में घुसकर किया था. इस इलाके में भारतीय सेना कई सालों से पैट्रोलिंग करती थी. इस घटना पर भारतीय सेना ने चीन के सामने कड़ी प्रतक्रिया जताई थी. चीन ने इस घटना को लेकर पहले तो इनकार किया लेकिन 3 नवंबर 1975 को चीन ने इस घटना को स्वीकार किया लेकिन फ्रांस के अखबार La Monde के मुताबिक चीन ने बड़ी बेशर्मी से इस घटना की जिम्मेदारी भारत पर डाल दी. चीन ने कहा कि उसके सैनिकों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई थीं.
चीन की ओर से क्या कहा गया?
बीती रात को हुई इस घटना पर चीन ने एक बार फिर भारत पर ही आरोप लगा दिया है. चीनी सेना की ओर से बयान में कहा गया कि भारतीय सेना ने अवैध तरीके से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को पार किया गया. इसी दौरान भारत ने चीनी सैनिकों पर वार्निंग शॉट फायर किया, ऐसे में चीनी सेना को इसका जवाब देना पड़ा.
इससे पहले भी चीनी सेना की ओर से 29-30 अगस्त की रात, 31 और 1 तारीख को घुसपैठ की कोशिश की गई थी. हालांकि, हर बार ये कोशिश सफल नहीं हो पाई, उल्टा भारतीय सेना ने पैंगोंग इलाके के पास अहम जगहों पर अपना कब्जा कर लिया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/galwan-clash-650_061720075925.jpg400650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-08 04:36:342020-09-08 04:37:11एलएसी पर भारत ने चीनी गोलाबारी का यथेष्ट जवाब दिया
वायुसेना की दो समेत 20 दमकलों ने छह घंटे बाद रात नौ बजे तक 90 फीसदी हिस्से में आग बुझा दी। छह घंटे तक हाईवे पर ट्रैफिक रेंगकर चला। फैक्टरी कर्मचारियों का कहना था कि वे रसायनों को आपस में मिला रहे थे, तभी आग लग गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि वजह जांच के बाद ही पता चलेगी।
आगरा के सिकंदरा इलाके में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इलाके में दमकल के कई वाहन मौजूद, पुलिस ने रोकी वाहनों की आवाजाही
सिकंदरा में नैशनल हाइवे 2 पर स्थित है केमिकल फैक्ट्री, आग बुझाने का काम जारी
सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे स्थित केमिकल और सोल बनाने वाली दो फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। एक साथ दो फैक्ट्री में आग की लपटों के साथ काला धुआं उठने लगा। फैक्ट्री के आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे घरों से बाहर निकल आए और सामान भी बाहर निकाल लिया। दर्जनभर दमकल भी आग को काबू में करने में नाकाम साबित हो रही हैं। अब सेना से मदद मांगी गई है।
हाईवे पर सब्जी मंडी के पास शाहगंज के चारबाग निवासी दीपक मनचंदा की जूते के सोल बनाने की फैक्ट्री है। इसके पास ही राजेंद्र शर्मा की आगरा केमिकल्स नाम से केमिकल फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर दीपक मनचंदा की सोल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जब तक दमकल मौके पर पहुंचीं, आग ने विकराल रूप ले लिया। पास की केमिकल फैक्ट्री में पहुंचते ही आग और बढ़ गई। आग की लपटों के साथ आसमान की ओर काला धुुंआ उठ रहा था। यह काफी दूर से दिखाई दे रहा था। हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया। आसपास स्थित घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। एहतियातन पुलिस ने हाईवे पर मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को बेस्ट प्राइज कट से पहले ही रोक दिया। अब पुलिस प्रशासन ने आसपास के जिलों के साथ ही सेना से भी आग बुझाने काे मदद मांगी है।
कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग का अंदर का दृश्य कर किसी को डरा रहा है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी करीब दो घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही है।
कैमिकल फैक्ट्र की आग की लपटें एवं धुंए का गुबार आगरा मथुरा हाइवे पर दूर से ही दिखाइ्र दे रहा है। रोड को एक तरफ से बंद कर दिया है। जबकि दूसरी तरफ जाम के हालात बन गए हैं। लोग अपने वाहनों को रोक कर आग के फोटो कैमरे में कैद कर रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/Chemical-Fire3.jpg200350Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-08 03:14:272020-09-08 03:15:382 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग वसु सेना की मदद से पाया काबू
08 सितम्बर 2020: जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।
08 सितम्बर 2020: बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।
08 सितम्बर 2020: किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।
08 सितम्बर 2020: परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।
08 सितम्बर 2020: अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।
08 सितम्बर 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
08 सितम्बर 2020: बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।
08 सितम्बर 2020: शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
08 सितम्बर 2020: झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।
08 सितम्बर 2020: ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।
08 सितम्बर 2020: आज शान्त और तनाव-रहित रहें। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।
08 सितम्बर 2020: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-08 02:53:212020-09-08 02:54:13राशिफल, 08 सितम्बर 2020
आज 8 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध),
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः षष्ठी रात्रि 12.03 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः भरणी प्रातः 08.26 तक,
योगः व्यातिपात सांय 05.33 तक,
करणः गर,
सूर्यराशिः सिंह,
चंद्रराशिः मेष,
राहुकालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.06,
सूर्यास्तः 06.31 बजे।
नोटः आज षष्ठी तिथि का श्राद्ध है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-08 02:17:342020-09-08 02:26:35पंचांग 08 सितम्बर 2020
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से निजात दिलाने के लिए चलाए जा रहे चतुर्थ विशेष सर्वे अभियान के तहत एक लाख 33 हजार 276 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान 12024 व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप में पाए गए हैं जिनमें 345 व्यक्तियों का आईएलआई मामलों का पता चला है तथा 17 व्यक्तियों में सारी के लक्ष्ण पाए गए है। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान 1286 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमें 171 पोजिटिव मामले पाए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि विशेष सर्वे किया जा रहा है जिनमें टीमों का गठन कर घर घर जाकर आई एल आई व सारी श्ंवास एवं फलु संबधी रोगियों की समय पर जाचं सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें आईसोलेशन में समय पर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं एएनएम के सुपरविजन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा द्वारा जिला में सर्वे का चैथा राउण्ड किया जा रहा है। टीमों यह निर्देश दिए गए हैं कि सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ हो और कोई भी संदिग्ध व्यक्तिय छूटे नहीं। उन्होंने बताया कि आई एल आई रोगियों की जांच करते समय टीमों को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की संतृप्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ सर्वे के बाद संदिग्ध पोजिटिव रोगियों की सैम्पलिंग कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है तथा उनके सम्पर्क में आने वालों की भी पहचान का कार्य भी पूरी जिम्मेवारी के साथ किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि रोगियों के सम्पर्क में आने वालों की कंटैक्ट ट्रैसिंग बेहतर सुनियोजित ढंग से की जा रही है ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जांच से वंचित न पाए। उन्होंने बताया कि यह कंटैक्ट ट्रैसिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेषकर स्लम एरिया में कोरोना रोगियों की पहचान करने में सहायक एवं कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जागरूता के अभाव में समय पर अपना ईलाज नहीं करवा पाते। इसके लिए अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/1-4.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-07 14:43:552020-09-07 14:44:17चतुर्थ विशेष सर्वे अभियान के तहत एक लाख 33 हजार 276 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है : उपायुक्त
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही कोरोना टैस्टिंग की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्यों केन्द्रों में 21 स्थानों पर नमूने लेने के लिए चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है ताकि प्रभावी मोनिटरिंग के साथ कोरोना रोगियों के बेहतर प्रबंधन परिणाम आ सके।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन कोरोना टैस्टिंग एवं कलैक्शन स्थानों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है ताकि समय पर रिपोर्ट एकत्र कर विभाग को भेज सकें। उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल में डा. अर्चना, पश्चिमी कमान चण्डीमंदिर में डा. कर्नल हरी को इंचार्ज लगाया गया है। इसी प्रकार सीएचसी रायपुररानी में डा. संजीव, पारस होस्पीटल में डा. अमरप्रीत, अल्कमेस्टि के लिए डा. परमजीत, एडीएच कालका के डा. धमेन्द्र, सीडी सैक्टर 7 के लिए डा. रिमझिम, ओजस होस्पीटल के लिए डा. रितु, आॅनक्वेस्ट प्राईवेट लाईब्रेरी के लिए डा. राहुल, अर्बन हैल्थ सैंटर सैक्टर 16 के लिए डा. ललीता को इंचार्ज लगाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि सीएचसी नानकपुर के लिए डा. मनीष, पीएचसी पिंजौर के लिए डा. धीरज, पीएचसी कोट बरवाला के लिए डा. मोहित, पोलिक्लिनिक सेक्टर 26 के लिए डा. रितु, पीएचसी सुरजपुर के लिए डा. सिंगधा, सीडी सैक्टर 20 के लिए डा. संजु, सीडी सैक्टर 21 के डा. अनिता, एमडीसी सैक्टर 4 के डा. मेघा, सीडी सैक्टर 25 के लिए डा. विकास, पीएचसी मोरनी के लिए डा. उज्जवल तथा सैक्टर 19 के लिए डा. मीनू को इंचार्ज लगाया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/04.09.2020-ndps.jpg9591280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-07 14:38:542020-09-07 14:39:17जिला में 21 स्थानों पर कोरोना टैस्टिंग – उपायुक्त
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 05.09.2020 को एक नामपता ना मालुम व्यकित उर्म करीब 35 वर्ष पार्किग सैक्टर 06 सिविल अस्पताल बेहोशी की हालात मिला । जिस नामालूम व्यकित को सैक्टर 06 अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती करवा दिया । जो कि दिनाक 06.09.2020 को इलाज के दौरान मृत्यू हो गई । जिस नामालूम व्यकित की नाश बारे या उसके वारसान बारे कोई पता नही चला है । मृतक की नाश को शिनाख्त के लिए 72 घन्टे के लिए जी एच सैक्टर 06 पचकुंला मे मोर्चरी रुम मे रखा गया है । जो मृतक का हुलिया इस प्रकार है :
हुलिया मृतक व्यकित नामपता नामालूम – रगं :- गेंहुआ, उर्म :- 35 साल, काले बाल , काली आँखे , छाती पर भोले बाबा का टैटु गुदवाया हुआ है । जिसने चैक कमीज हल्के भूरे रगं की , मिटटी रगदार चैक पैन्ट ,दुबला पतला शरीर है ।
जिस किसी भी व्यकित को नामपता नामालूम व्यकित के बारे मे सूचना मिले तो इस पते पर सम्पर्क करे। जिसको म़ृतक लावारिश लाश के बारे डी.डी.आर 9 दिनाक 06.09.2020 पुलिस चौकी सैक्टर 06 पचंकुला मे लिखी गई है ।
पचंकुला पुलिस ने वैश्यवृति के धन्धे का फर्दाफाश करते हुए संलिप्त आरोपियो को किया काबू
श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हए सहायक आयुक्त पचकुला श्री राजकुमार व डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने 05.09..2020 को मोरनी रोड पर चल रहे वैश्यवृति चल रहे धन्धे का फर्दाफाश किया था । जो मौके पर से मैनेजर ईसम सिह वासी चण्डीमन्दिर को गिरफ्तार किया था । जो आरोपी को के खिलाफ अनेैतिक व्यापार अधिनियम के तहत अभियोग थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था । जो दिनाक 06.09.2020 इसी अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए इस अभियोग मे सलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान हरजीत सिह वासी लुधियाना व कर्मजीत सिह उर्फ मन्नी पुत्र वासी लुधियाना पजांब के रुप मे हुई ।
घर मे घुसकर मारपिटाई करने के जुर्म मे पाचँ आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हए रायपुररानी की टीम ने निर्देशो की पालना करते हुए । कल दिंनाक 06.09.2020 को पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. जय सिह पुत्र फुल सिह 2. शेर सिह पुत्र अजमेर सिह 3.जय सिह उर्फ वकील पुत्र सर्बन सिह 4. कर्म चन्द उर्फ नेकी पुत्र बचना राम 5.शिव राम पुत्र रतिया राम वासीयान गाँव गनौली पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत टेकचन्द पुत्र नत्थु वासी गनौली ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29.07.2020 को उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियो ने घर मे घुसकर डण्डे गँडासी लेकर शिकायतकर्ता व उसके भाई निरजन, भतीजा प्रदीप कुमार व उसके परिवार के सदस्यो के साथ लाठी डण्डो से वार किया व घर के गेट की लाईट व फाईबर भी तोडी । जो थाना रायपुरानी ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के साथ अभियोग दर्ज किया गया । अभियोग मे अनुसधानकर्ता द्वारा गहनता से जाच करते हुए आरोपियो को विधि- पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।
व्हाट्सएप युजर के लिए एक जागरुकता
जैसा कि देखा जा रहा है कि विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित गलत खबरे प्रसारित की जा रही है जैसे की सबसे फास्ट सोशल मीडीया है व्हाट्सएप । सभी अपनी कम्पनी व कार्य करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने कार्य करने की प्रगति को बढाया जा रहा है । परन्तु कुछ लोग गल्त सदेश वायरल करके और अशांति की स्थिति पैदा करते है ।
जो किसी भी प्रकार का गल्त सदेश व गल्त जानकारी व्हाट्सएप पर वायरल होती है व्हाट्सएप युजर और व्हाट्सएप ग्रप एडमिन इस का जिम्मेदार होता है कुछ अफवाहें जैसे की धार्मिक समुदायों के बीच आतंक और अशांति की स्थिति पैदा करता है । कुछ लोगो के साथी धौखाधडी भी की जा रही है कृपा इनसे बचे । पंचकुला पुलिस आपको समय समय पर आपको इस प्रकार के होने वाले धोखाधडी से बचने के लिए जागरुक कर रही है ।
कुछ जरुरी सुझाव व्हाट्सएप युजर के लिए
कि वह सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज पर ध्यान रखें। कोई भी संदेश फॉरवर्ड करने के पहले उसे पढ़ें अगर वह गैर जरूरी हो तो उसे फॉरवर्ड ना करें। कोरोना के इस महासंकट के दौरान साइबर विभाग के पास इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिसमें लोग गलत जानकारियां सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। ऐसे संदेशों की वजह से लोगों के बीच में तनाव पैदा हो रहा है
व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोग खासतौर पर यह ध्यान रखें, अगर आपके ग्रुप में किसी भी सदस्य ने गलत मैसेज भेजा है तो आप इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें। साथ ही www.cybercrime.gov.in पर भी आप सूचना दे सकते हैं।
जैसा की ग्रुपो मे किसी भी प्रकार का फर्जी समाचार, अभद्र भाषा या गलत सूचना पोस्ट न करें ।
ग्रुप के अन्य सदस्यों से ऐसी कोई भी आई फर्जी खबर या गल्त सदेश को आगे या प्रसारित न करें ।
अगर कोई भी पोस्ट आपको आपत्तिजनक लगती है तो उसको तुरन्त डिलीट कर दें,
यदि आपको गलत सूचना, फर्जी समाचार या अभद्र भाषा के बारे मे कुछ भी पता चलता है , तो इसे www.cybercrime.gov.in पर या अपने पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें, और अपने ग्रुप एडमिन को भी तुरंत सूचित करें।
इस प्रकार की कोई भी सामग्री साझा न करें जो हिंसक, अश्लील और भेदभावपूर्ण और धार्मिक समुदाय के खिलाफ हो ।
ग्रुप एडमिन उन सभी लोगों को ग्रुप से बाहर निकाल सकते हैं जो समाज में दुर्भावना फैलाने का काम करते हैं। जरूरत पड़ने पर व्हाट्सएप की सेटिंग बदल कर ओनली एडमिन का विकल्प चुने, ताकि अनावश्यक मैसेज से ग्रुप को बचाया जा सके।
कुछ जरुरी सुझाव ग्रुप एडमिन के लिए
सुनिश्चित करें कि हर समूह का सदस्य विश्वसनीय और जिम्मेदार है जो केवल सत्यापित समाचार साझा करे।
समूह के सभी सदस्यों को समूह में पोस्टिंग के नियमों के बारे में सूचित करें।
सक्रिय रूप से और नियमित रूप से सामग्री की निगरानी करें जो समूह पर साझा की जा रही है।
यह सलाह दी जाती है कि यदि समूह बेकाबू है, तो अंगूर सेटिंग कैम को केवल उसी स्थान पर बदल दिया जाए जहां व्यवस्थापक को पोस्ट करने का अधिकार है।
यदि कोई सदस्य शरारत और आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है तो पुलिस को सूचित करें ।
उपयुक्त सेटिंग के बाद भी, अगर कोई समूह ऐसे संदेशों पर भेजा जाता है जो नकली हैं, किसी भी धर्म का अपमान करते हैं, नफरत फैलाते हैं, कट्टरता का संदेश देते हैं, जो सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकता है, तो प्रवेश समूह के मालिकों को पूरी तरह से उत्तरदायी माना जाएगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-07 14:23:412020-09-07 14:24:16पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
नीमा तेंजिन की अंतिम विदाई में भारत और तिब्बत के झंडे साथ-साथ दिखे। इस मौके पर लेह में तिब्बत की आज़ादी का भी नारा गूँजा। भारत ने चीन को ये सन्देश दे दिया है कि तिब्बती भी उसके अपने ही हैं और उनके गौरव और पराक्रम पर भारत को गर्व है। बता दें कि 29-30 अगस्त की रात को लद्दाख (Ladakh) के पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे पर चीनी (China) सेना की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान नीमा तेंजिन (commando nyima tenzin) एक लैंड माइंस की चपेट में आ गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी।
जम्मू:
लेह में बलिदान हुए तिब्बती कमांडो नीमा तेंजिन का पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी शामिल हुए। तिब्बत के नीमा तेंजिन को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा, जिसमें ‘विकास रेजिमेंट जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए। नीमा तेंजिन की अंतिम यात्रा में राम माधव जैसे बड़े नेता का शामिल होना चीन के लिए एक कड़ा सन्देश बताया जा रहा है।
भारत ने अब चीन को उसके घर में ही घेरने की तैयारी कर रखी है। साथ ही उसके कब्जाए इलाकों में ही उसे घेरा जा रहा है, जो विस्तारवादी चीन की दुखती रग है। नीमा तेंजिन ‘स्पेशल फ्रंटियर फ़ोर्स’ का हिस्सा थे। भारत-चीन तनाव के बीच लैंड माइंस की चपेट में आने के कारण उनकी मौत हो गई थी। बता दें कि 29-30 अगस्त की रात चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों में गड़बड़ी की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया।
नीमा तेंजिन की अंतिम विदाई में भारत और तिब्बत के झंडे साथ-साथ दिखे। इस मौके पर लेह में तिब्बत की आज़ादी का भी नारा गूँजा। भारत ने चीन को ये सन्देश दे दिया है कि तिब्बती भी उसके अपने ही हैं और उनके गौरव और पराक्रम पर भारत को गर्व है। ‘आजतक’ के अनुसार, लेह के स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि ये पहली बार है जब किसी तिब्बती के योगदान को इस तरह से भारत ने इतना सम्मान दिया है।
पत्रकार दावा डोलमा ने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी को ये समझाएँ कि सेना में शामिल होने के लिए उन पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है, ऐसा वे अपनी इच्छा से कर रहे हैं। इस दौरान लेह में तिब्बती नागरिकों ने वहाँ के स्थानीय गीत गाए। ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगे। चीन हमेशा से तिब्बत के प्रति संवेदनशील रहा है और दलाई लामा से भारत की नजदीकियों का भी विरोध करता रहा है।
ज्ञात हो कि सब-सेक्टर नॉर्थ से लेकर सब-सेक्टर साउथ तक 5000 ITBP के जवानों को लद्दाख और चीन सीमा से सटे उससे जुड़े इलाकों में तैनात किया गया है। बता दें कि हाल ही में जब चीन ने सीमा पर मौजूदा स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया था तो उसे नाकाम करने में ITBP के जवान भी शामिल थे। पांगोंग त्सो के दक्षिण में ऊँचाई वाली जगहों पर भारतीय सेना मौजूद है, जिससे चीन के हर इरादे को नाकाम किया जा सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/commando-nyima-tenzin.jpg403630Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-07 13:12:552020-09-07 13:13:29नीमा तेंजिन की अंतिम विदाई के दौरान बीजेपी नेता राम माधव का पहुंचे चीन को दिया कड़ा संदेश
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से मानव रहित स्क्रैमजेट का हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट का सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों की मानें तो हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के विकास को आगे बढ़ाने के लिए आज का परीक्षण एक बड़ा कदम है. एचएसटीडीवी (हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल- Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle) हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट के लिए मानव रहित स्क्रैमजेट प्रदर्शन विमान है. जो विमान 6126 से 12251 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़े, उसे हाइपरसोनिक विमान कहते हैं. भारत के एचएसटीडीवी (HSTDV) का परीक्षण 20 सेकंड से भी कम समय का था. 12,251 किलोमीटर प्रतिघंटा यानी 3.40 किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति. इतनी गति से जब यह दुश्मन पर हमला करेगा तो उसके बचने का मौका भी नहीं मिलेगा.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सोमवार को स्वदेशी तौर पर विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्सन सिस्टम(Scramjet Propulsion System) का इस्तेमाल करते हुए हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंट्रेटर व्हीकल की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की. इस सफल लॉन्चिंग के बाद ये अब अगले चरण की प्रक्रिया के लिए स्थापित हो गई हैं. इसका इस्तेमाल बेहद तेज गति से लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों और रॉकेट्स के प्रक्षेपण में यान के तौर पर किया जाएगा.
यह लॉन्चिंग बालासोर, ओडिशा स्थित डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप के एकीकृत परीक्षण रेंज (आइटीआर) से किया गया. यह हाइपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरने वाला मानव रहित स्क्रैमजेट सिस्टम है. जिसकी रफ्तार ध्वनि की गति से 6 गुना अधिक है. इसके साथ ही ये आसमान में 20 सेकेंड में लगभग 32.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच जाता है. बता दें कि हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंट्रेटर व्हीकल यानी HTDV प्रोजेक्ट DRDO की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है. इसका उद्देश्य कई सैन्य और नागरिक लक्ष्यों को सेवाएं देना है.
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और इसके वैज्ञानिकों को बधाई दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि संस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जुटा है. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘डीआरडीओ ने आज स्वदेशी रूप से विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम का उपयोग कर हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं डीआरडीओ को इस महान उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं जो पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में है. मैंने परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें इस महान उपलब्धि पर बधाई दी. भारत को उन पर गर्व है.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/BJBtIrmCMAETl9w.jpg299599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-07 11:58:502020-09-07 11:59:31HTDV का सफल परीक्षण 12,251 KMPH की गति से 20 सेकंड उड़ा
Operation Cell of Chandigarh Police arrested Sant Ram resident of EWS Colony, Dhanas, Chandigarh while he was playing dara/satta near Grain Market, Sector 26, Chandigarh on 06.09.2020 and recovered cash Rs. 3500/-. A case FIR No. 153, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
Operation Cell of Chandigarh Police arrested Sonu Kumar resident of Sanjay colony, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh while he was playing dara/satta near Govt. Toilet, Sanjay Colony, Ind. Area, Chandigarh on 06.09.2020 and recovered cash Rs. 4400/-. A case FIR No. 172, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
Operation Cell of Chandigarh Police arrested Raj Chudhary resident of NIC, Manimajra, Chandigarh while he was playing dara/satta near Booth Market, NIC, MM, Chandigarh on 06.09.2020 and recovered cash Rs. 5900/-. A case FIR No. 181, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Sachin Bawa resident Khuda Lahora, Chandigarh while he was playing dara/satta near Sector-37 Market, Chandigarh on 06.09.2020 and recovered cash Rs. 2510/-. A case FIR No. 131, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Harjinder Singh R/o # 1395, Sector-34, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. CH01BG0056 near his residence. A case FIR No. 180, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
Karan R/o # 1455, Ground floor, EWS Colony, Chandigarh reported that unknown driver of Auto No. PB65AW-9436 who sped away after hit to complainant’s motorcycle No. CH01BU-9674 near Satsang Bhawan, Maloya, Chandigarh on 04.09.2020. A case FIR No. 131, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-07 11:41:222020-09-07 11:41:24Police Files, Chandigarh
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.