Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor, CHANDIGARH – 10.09.2020

One arrested for Theft

Ajay Partap Singh R/o # 51, Sector-48/C, Chandigarh alleged that his worker namely Raj Kumar stole away one electronic toy car from his shop i.e. Toy Mart, SCO No. 1106-07, Sector-22/B, Chandigarh on 08.09.2020. Later alleged person namely Raj Kumar R/o # 1246, Sector-8/B, Chandigarh has been arrested in this case. A case FIR No. 160, U/S 381 added 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV theft

Amrit Lal R/o # 2061/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that one boy namely Deepak R/o # 809/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh tried to stole away complainant’s Platina Motorcycle No. CH-01AW-9421 while parked near his residence on the night intervening 08/09-09-2020. On 09.09.2020 morning the alleged person came to the complainant’s house and also threatened him. A case FIR No. 114, U/S 379, 411, 452, 506 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sarman Sharma R/o # 498, Village-Mouli, Chandigarh reported that someone has stolen his Splendor M/Cycle No. CH-01BN-9435 parked near his house between 20-07-2020 to 28-08-2020. A case FIR No. 173, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ankush Choudhary R/o # 18, Village-Attawa, Chandigarh reported that someone has stolen his Bullet M/Cycle No. JK-02CA-3209 parked near his house on the night intervening 08/09-09-2020. A case FIR No. 174, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jagjit Singh R/o # 75, Village-Dadu Majra, Chandigarh reported that someone has stolen his Maruti Zen car No. CH-03J-1324 from parking of Ramlila ground Village-Dadu Majra, Chandigarh on night intervening 26/27.08.2020. A case FIR No. 133, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 182, U/S 341, 147, 148, 149, 323, 324, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sanjeet @ Chotu R/o # 53, Village-Burail, Sector-45, Chandigarh who alleged that Sanju and his 8/10 friends assaulted complainant and his brother-in-law Babu ram and friends with iron rod near South End Chowk, Sector 34, Chandigarh on 07.09.2020. Complainant and his friends got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 278, U/S 341, 323, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Aipa R/o Varanda Market, Sector-38/D, Chandigarh who alleged that Naresh address not known ran away after assaulting complainant with sticks at parking of Market, Sector 38/D, Chandigarh on 08.09.2020. He got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 134, U/S 324, 341, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Hemraj R/o # 4657/2, Dadu Majra Colony, Chandigarh who alleged that Babrik address not known assaulted complainant with sharp weapon near # 1110, Daddumajra Colony, Chandigarh on 08.09.2020. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-4

राशिफल, 10 सितंबर 2020

Aries

10 सितम्बर 2020: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

Taurus

10 सितम्बर 2020: धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

Gemini

10 सितम्बर 2020: अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

Cancer

10 सितम्बर 2020: चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

Leo

10 सितम्बर 2020: हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

Virgo

10 सितम्बर 2020: आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

Libra

10 सितम्बर 2020: आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

Scorpio

10 सितम्बर 2020: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

Sagittarius

10 सितम्बर 2020: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

Capricorn

10 सितम्बर 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

Aquarius

10 सितम्बर 2020: कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

Pisces

10 सितम्बर 2020: ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

पंचांग 10 सितम्बर 2020

आज 10 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रि 03.35 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः रोहिणी दोपहर 01.39 तक, 

योगः वज्र सांय 06.36 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.07, 

सूर्यास्तः 06.28 बजे।

नोटः आज श्रीमहालक्ष्मी व्रत सम्पन्न होगा एवं जीवित्पुत्रिका व्रत, तथा अष्टमी तिथि का श्राद्ध है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

कंगना राणावत के दफ्तर घर पर बुलडोजर चलाने वाली बीएमसी मुंबई हमलों के भगौड़े दाऊद पर मेहरबान

BMC की करतूत पर कंगना रनौत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और उसके गुंडे अवैध रूप से उनकी संपत्ति को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये सब जारी रखो, इससे उनके आत्मबल में और वृद्धि ही होती जाएगी। कंगना ने भावुक होकर ट्विटर पर लिखा कि ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ में पहली फ़िल्म ‘अपराजित अयोध्या’ की घोषणा हुई थी। कंगना रनौत ने कहा कि यह उनके लिए एक इमारत नहीं बल्कि राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। इन वहीं 2020 में हाइ कोर्ट से तीव्र प्रताड़ना के बाद भी हाजी इस्माइल मुसाफिरखाना को गिराया नहीं गया क्योंकि उस इमारत में कभी भगौड़ा दाऊद रहा करता था

मुंबई(ब्यूरो):

सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या मामले ने जब से बॉलीवुड में ड्रग्‍स कारोबार का खुलासा किया है तब से ही इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट का नाम भी जोर-शोर से सुनाई दे रहा है। इसकी वजह उनका वो बयान है जिसमें उन्‍होंने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से जुड़े करीब 90 फीसद लोगों को नशीले पदार्थों का सेवन करने वाला बताया था। सुशांत मामले में भी उन्‍होंने बड़ी जोर-शोर के साथ रिया को लेकर बयानबाजी की और रिया और महेश भट्ट की फोटो पर सवाल उठाए थे। बॉलीवुड पर की गई बयानबाजी के बाद वहां से ही जुडे कुछ लोगों ने उनके ऊपर कमेंट भी किए थे। इसके बाद उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था कि वो मुंबई आ रही हैं जिसमें दम हो आ जाए। इस बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उनके घर में हुए कथित अवैध निर्माण को तोड़ने की कवायद भी शुरू कर दी। 9 सितंबर को जब कंगना ने मुंबई की राह पकड़ी। इस दौरान उन्‍होंने एक के बाद एक ट्वीट किए। इनमें उन्‍होंने अपने घर को राम मंदिर और बृहन्मुंबई महानगरपालिका और महाराष्‍ट्र सरकार को बाबर की सेना बताया है। 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज कंगना रनौत के दफ्तर के हिस्सों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) और मुंबई पुलिस की टीम बुलडोजरों के साथ कंगना रनौत के दफ्तर पहुँची थी, जहाँ उसके कई हिस्सों को तोड़ भी डाला गया। इसके बाद कंगना रनौत भी मुंबई पहुँचीं। अब जब BMC पर कई सवाल उठ रहे हैं, ये भी याद करना ज़रूरी है कि उसने भिंडी बाजार में आतंकी दाऊद इब्राहिम से इमारत को लेकर हाईकोर्ट से डाँट सुनी थी।

जून 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) को फटकार लगाते हुए पूछा था कि उन्होंने भिंडी बाजार में स्थित जीर्ण-शीर्ण इमारत को क्यों नहीं ध्वस्त किया? हाईकोर्ट की एकल पीठ ने तभी चेताया था कि मानसून आने पर अगर ये इमारत या इसका कोई हिस्सा गिरता है तो इससे जानमाल की क्षति हो सकती है। उस इमारत का नाम है- हाजी इस्माइल मुसाफिरखाना।

उन इमारतों की मरम्मत और प्रबंधन का काम देखने वाली SBUT ने तब कोर्ट में बताया था कि वो उसमें रह रहे किराएदारों को कहीं और शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। अधिवक्ता फज़ल महमूद के जरिए इस इमारत में निचले फ्लोर पर रह रहे लोगों ने अर्जी दी थी कि इस इमारत को इसीलिए ध्वस्त नहीं किया जा सकता क्योंकि एक तो इसके भीतर मस्जिद है और ऊपर से ये वक़्फ़ की संपत्ति है। वहीं MHADA ने लॉकडाउन में कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर इसे बाद में ध्वस्त करने की बात कही थी।

हालाँकि, अदालत ने कहा था कि अगर इस इमारत के भीतर मस्जिद है फिर भी जनता की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करनी ही पड़ेगी। जज ने आश्चर्य जताया था कि BMC और MHADA के पास पूरी ताकत होने के बावजूद इसे गिराया क्यों नहीं जा रहा? बता दें कि मुसाफिरखाना बिल्डिंग को अंडरवर्ल्ड आतंकी दाऊद इब्राहिम के भारत में अंतिम पते के रूप में जाना जाता है। वो यहीं पर रहा करता था। ये पकमोडिया स्ट्रीट के प्लाट नंबर 33 पर स्थित है।

दाऊद इब्राहिम 1986 में इसके दूसरे फ्लोर पर रहा करता था। उसने पूरे फ्लोर पर ही कब्जा किया हुआ था। उसके बाद उसकी अम्मी अमीनाबाई ने यहाँ कब्जा किया। बाद में टाडा कोर्ट ने इस पूरी संपत्ति को अटैच करने का आदेश दिया क्योंकि 1993 बम ब्लास्ट केस में दाऊद इब्राहिम भगोड़ा सिद्ध हो चुका था। दिसंबर 2019 में ही हाईकोर्ट ने इस इमारत को ध्वस्त करने की इजाजत दे दी थी। ये इमारत 80 साल पुराना है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 09 सितम्बर  :

क्राईंम ब्रांच पचंकुला ने लूट करने वाले आरोपियो को किया काबू

                  सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज अमन व उनकी टीम ने कल दिनाक 08.09.2020 को 06.09.2020 सैक्टर 26 पचंकुला की टीम ने दिन दहाडे लूट करने वाले आरिपयो को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  सन्नी पुत्र गन्गा वासी आशियाना सैक्टर 26 पचंकुला तथा शिव कुमार उर्फ किशन उर्फ पण्डित पुत्र साबा नारायण राय वासी सैक्टर 26 पचंकुला के रुप मे हुई ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.09.2020 को शिकायकर्ता कान्ता प्रशाद पुत्र कान्ता प्रशाद वासी पीर मुच्छला ढकौली का निवासी है जो कि कार अलाईनमैन्ट का कार्य करता है । जो कि दिनाक 06.09.2020 को सैक्टर 26 पचकुला मे अपने निजी काम से आया था । जब वह अपने दोस्त के साथ  घर की तरफ जाने लगे । तो अचानक बारिश आ गई बारिश आने के दौरान मटका चौक पर किसी काम से रुक गये । जहा पर से झाडियो मे से चार नौजवान लडके आये और शिकायतकर्ता व उसके साथी को चाकु दिखाकर ले गये । जहा पर उन्होने चाकु पेट दिखाकर कर शिकायतकर्ता से 1500 रुपये व उसके दोस्त राजेश के पास से 3100 रुपये ,चाँदी की चैन , फोन छीनकर भाग गये । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए धारा 392 भा.द,स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । अभियोग की आगामी जांच हेतु क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचकुला भेजी गई । जिस पर क्राईम ब्राच ने अभियोग मे तुरन्त कार्यवाही करते हुए अभियोग के आरोपियो को गिरप्तार कर लिया गया तथा आरोपियो को गिरप्तार कर माननीय पेश न्यायालय करके 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

कोरोना के बढते सक्रमण पर रोक लगाने के लिए मास्क ना पहनने वालो पर की जा रही है कार्यवाही

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान ।  जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 9659 चालान किये गये । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

जहां, प्रशासन पहले शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।

सावधान! पचकुला पुलिस की नजर में हैं आप, इस मामले में लापरवाही न बरतें

उधर, इस लिहाज से अब पचंकुला पुलिस की पैनी नजरें उन लोगों पर हैं जो बिना मास्क लगांए सार्वजनिक स्थानों पर पैदल व वाहनों से घूम रहे हैं । पचंकुला पुलिस बिना मास्क के पैदल चलने वाले लोगों पर 500 रूपये का जुर्माना लगा रही है । पचंकुला पुलिस अब तक एक बड़ी संख्या में लोगों पर यह कार्रवाई कर चुकी है । जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 9659 चालान (4829500 रुपये के चालान जुर्माना कर चुकी है । आपको यह भी बता दें  । अगर आप जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में आप पर आईपीसी सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

पचकुला पुलिस ने मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही कालका , पिन्जौर, रायपुररानी क्षेत्र मे भी कार्यवाही की जा रही है ।

कान पर फंसाकर गले को नहीं ढकना है मुँह और नाक को ढकना है….अगर आपने मास्क सही तरीके से नहीं लगाया हुआ है तो भी आप कार्रवाई की चपेट में आएंगे । जैसे आपने मास्क पहना तो हुआ है लेकिन उससे ढक कुछ और ही रखा है । मतलब आप मास्क कान में फंसाकर गले को ढके हुए हैं तो आप कार्रवाई के पात्र होंगे । आपको मास्क सही ढंग से लगाते हुए कान में फंसाकर गले की जगह मुँह और नाक को ढकना है । इसलिए इस मामले में बिल्कुल सावधान हो जाइए क्योंकि पचंकुला पुलिस की नजर आप पर है ।

जिला में बुधवार को 235 मामले पोजिटिव आए

पंचकूला 9 सितम्बर:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 235 मामले पोजिटिव आए। इनमें 143 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 4527 मामले आए हैं जिनमें से 3458 पंचकूला के हैं। इनमें से 2154 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1266 मामले एक्टिव रह गए है और 48268 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव रजीपुर, अभयपुर, बरवाला, हरीपुर, बटवाल, फतेहपुर, सैक्टर 2, 3, 12 ए, सैक्टर 14, 18, 24, 25, खड़क मंगोली, मोगीनन्द, सुल्तानपुर, एमडीसी सैक्टर 4, 5, नाडा साहेब, पुराना पंचकूला, टागरा कलीराम, का एक-एक,  नानकपुर, राजीव कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र,सैक्टर 4, 7, 8, 12,  23, सुरजपुर के दो- दो, सैक्टर 10, भैंसा टिब्बा के तीन-तीन, सैक्टर 11, 16, 19, में 4-4 रायपुररानी के 5, कालका के 6, सैक्टर 21, आईटीबीपी के 9, सैक्टर 15 , 17, 20 में 12, पिंजौर में 20, मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है। 

बकाया गन्ना भुगतान की किसानों ने की मांग

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर गन्ना किसानो की भुगतान सम्बन्धी समस्या को लेकर आज कांग्रेस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री सुशील चौधरी ने बताया कि किसान पिछले वर्ष के गन्ने का भुगतान न होने के कारण आत्महत्या करने की स्थिति में आ गए हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी रोजमर्रा की जरूरतों व दवाई आदि के खर्चों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ कोरोना के कारण लॉकडाउन है दूसरी तरफ बकाया गन्ना भुगतान मिल की जन विरोधी नीतियों को साबित करता है। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के 14 दिनों में गन्ना भुगतान करने के आदेश का भी हवाला दिया गया है। उन्होंने कहा कि यूपी चीनी मिलों  द्वारा 1 वर्ष के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। बजाज शुगर मिल गागनौली मिल के मालिक शिशिर बजाज एवं कुशाग्र बजाज रोज बहाने बनाने का काम करते हैं। जब किसान मिल परिसर मे जाते है तो घुसने नहीं दिया जाता, जान से मारने की धमकी दी जाती है। सभी किसानों के साथ गांगनौली चीनी मिल ने पैसा नहीं देकर धोखाधड़ी की है।

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,शक्ति नगर मे चोरी का हुआ खुलासा चोरी के माल सहित दो शातिर चोर हुए गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर कुछ दिनों पहले कोतवाली नगर के नुमाईश केम्प स्थित शक्ति नगर मे एक बन्द मकान से कुछ चोर  लाखों के जेवरात इत्यादि सामान चुराकर फरार हो गये थे।घटना की रिपोर्ट उक्त मकान स्वामी द्वारा कोतवाली नगर मे लिखा दी गयी थी।यह चोरी का मामला जब एस.पी.सिटी के संज्ञान मे आया तो उन्होंने,उक्त चोरो की तलाश मे एक टीम का गठन कर चोरो की तलाश मे लगा दी।कल शाम पुलिस को सूचना मिली की शक्ति नगर मे चोरी करने वाले माधो नगर की पुलिया से गुजरने वाले हे,तो कोतवाली नगर के एस.एस.आई.अनिल कुमार ने मय दल बल सहित इन दोनों शातिर चोरो को माधो नगर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।दोनों शातिर चोरो को थाने लाने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की,दोनों ने शक्ति नगर मे हुई चोरी का जुर्म इकबाल कर लिया,बाद मे पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरो खुरर्म पठान पुञ फुल्लू जब्बार निवासी किला नवाब गंज एवम समीर पुञ युसूफ निवासी कस्बा नानोता की निशानदेही पर चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया।

यहां कोतवाली नगर मे एस.पी.सिटी विनीत भटनागर ने पञकारो को बताया,कि इन दोनों शातिर चोरो को पुलिस टीम ने एक सप्ताह के अन्दर ही चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया,कि चोरी किया सामान 7 जोड़ी सफेद धातू की पाजेब,4 जोड़ी बच्चौ के सफेद धातू के कंगन,4 जोड़ी सफेद धातू के बिछवे,5 सफेद धातू की अंगुठी,1 पीली धातू की चैन,1 पीली धातू का टीका,3 मंगल सूञ माला,सेमसंग का मोबाइल फोन तथा 2050 ₹ नकद बरामद किये।एसपी सिटी ने बताया,कि दोनों शातिर चोरो के खिलाफ कई थानों मे भी गम्भीर मामले पंजीकृत है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई अनिल कुमार,नुमाईश केम्प चौकी इंचार्ज लोकेन्द्र राणा,एसआई अतुल कुमार,गजनफर अब्बास,हरेन्द्र सिंह,चमन सिह,सर्विलांस टीम से विपिन कोशिक,विनीत हुड्डा द्वारा मामले का जल्द खुलासा करने पर लोगों ने जमकर प्रशंसा की।पुलिस द्वारा दोनों चोरो को जेल भेज दिया गया है।

गो वध को लेजा रही गायो को ग्रामीणों ने कराया मुक्त मानकमऊ चौकी पे किया हंगामा

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना कुतुबशेर के चौकी मानकमऊ क्षेत्र के गांव रूपड़ी के ग्रामीणों ने चौकी पर हंगामा किया ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के आसपास गाय पकड़ते हुए कुछ लोगों को ग्रामीणों ने दबोच कर चौकी इंचार्ज के हवाले किया था – इस दौरान चौकी इंचार्ज का रवैया ग्रामीणों के लिए अच्छा नहीं था जिसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोग महिलाओं के साथ गैंग बनाकर गाय पकड़ने का काम करते हैं – आज सुबह भी कुछ लोग उनके गांव में गाय पकड़ रहे थे जिनको लोगों ने देख लिया और चौकी इंचार्ज को इस की सूचना दी जब गाव में काफी देर तक पुलिस गाव में नही पहुची तो ग्रामीण ने गाय 4 तस्करो को पकड़कर चौकी पर लेकर आ गए -इस दौरान चौकी इंचार्ज व तैनात पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यहवार नही किया जिससे ग्रामीणों में गुस्सा फुट पड़ा जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया।

वीओ 1st:– आपको बता दे योगी सरकार द्वारा गो रक्षा के लिए चाहे लाखों दावे किए जा रहे हो कई कानून भी बनाये जा रहे हो लेकिन गो तस्करो को में इसका जरा भी खोफ देखने को नही मिलता है गो तस्करो द्वारा रोज गो तस्करी कर गायों का वध करना आम होता जा रहा है जिसके कारण विशेष वर्ग में इन गो तस्करो के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है समाज मे बड़ा साम्प्रदायिक तनाव भी कई बार ऐसा रूप ले लेता है सहारनपुर में फिर आज ग्रामीणों द्वारा गो तस्करो को पकड़ा गया वही लोगो मे इन गो तस्करो के प्रति गुस्सा भरा हुआ था जिससे वहां बड़ा हंगामा होने से बच गया। इसलिए सरकार को चाहिए देश मे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH  – 09.09.2020

One arrested for gambling 

Chandigarh Police arrested Radhe Shyam resident Village Attawa, Chandigarh while he was playing dara/satta near Sector-37 Market, Chandigarh on 08.09.2020 and recovered cash Rs. 460/-. A case FIR No. 275, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Missing/abduction

A person resident of Chandigarh reported that unknown person abducted his niece aged 13 year from his residence on 07.09.2020. A case FIR No. 114, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sukhchain Singh R/o # Village Badla, Distt. Patiala, PB, reported that someone has stolen his motorcycle No. PB11CF-5257 from backside of Azad Hind Store, Sector 17-E, Chandigarh on 08.09.2020. A case FIR No. 159, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Raman Chaudhary R/o #1212/A, Sector-41-A, Chandigarh, reported that someone has stolen his motorcycle No. HR03N1871, near his residence on 08.09.2020. A case FIR No. 276, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.