राशफल, 14 सितंबर 2020

Aries

14 सितम्बर 2020: बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

Taurus

14 सितम्बर 2020: मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

Gemini

14 सितम्बर 2020: छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

Cancer

14 सितम्बर 2020: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

Leo

14 सितम्बर 2020: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

Virgo

14 सितम्बर 2020: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

Libra

14 सितम्बर 2020: बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

Scorpio

14 सितम्बर 2020: सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

Sagittarius

14 सितम्बर 2020: भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

Capricorn

14 सितम्बर 2020: दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

Aquarius

14 सितम्बर 2020: छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

Pisces

14 सितम्बर 2020: माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

panchang1

पंचांग, 14 सितम्बर 2020

आज 14 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 01.30 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पुष्य अपराहन् 03.52 तक, 

योगः परिघ दोपहर 01.52 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.09, 

सूर्यास्तः 06.23 बजे।

नोटः आज संन्यासीनां श्राद्ध, एवं द्वादशी तिथि का श्राद्ध होगा।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

एक हिस्सा भी इस आदमी का इस्पात अगर मेरी रीढ़ में हो ….. पिता को पुत्र की श्रद्धांजलि

कहते हैं कि जब पुत्र को पिता के नाप का जूता आने लगे तो उन्हें मित्र हो जाना चाहिए। इस बहुश्रुत पारंपरिक बुद्धिमत्ता में बहुत बड़ा मनोवैज्ञानिक सत्य छुपा है। बढ़ते हुए पुत्र और पिता के बीच एक भय का रिश्ता होता है। इस भय का मतलब डर नहीं होता। इस भय में पिता की ओर से अनुशासन और पुत्र की ओर से सम्मान होता है। लाख प्यार-मुहब्बत के बावजूद यह हल्की सी औपचारिकता पिता और पुत्र के बीच में होती है जो अक्सर मां और पुत्र के बीच नहीं होती। इसका मतलब यह नहीं होता कि पुत्र अपने पिता को कम चाहता है। हां यह जरूर है कि बचपन में वह पिता को उस तरह समझ नहीं पाता। जैसे-जैसे पुत्र बड़ा होता है वह पिता को ज्यादा-ज्यादा समझने लगता है क्योंकि पिता के जूतों में उसके पैर आने लगते हैं। यानी एक पुरुष दूसरे पुरुष की जगह अपने को रखकर सोचने की स्थिति में आ जाता है।

राजविरेन्द्र वसिष्ठ, चंडीगढ़ :

आज सहसा ही इवान तुर्गनेव रूसी साहित्यकार के नॉवल ‘पिता और पुत्र’ की याद आ गयी। याद आया की किस प्रकार हर पिता अपने पुत्र में अपने ख्वाबों की पूर्ति के ख्वाब सँजोता है, वह किस प्रकार पाने अनुभवों को अपने पुत्र से सांझा करना चाहता है ‘मौन रह कर’। अपने बेटे की हर उठान पर खुद से घबराता पिता कि कहीं उसे (बेटे को) उसी की नज़र न लग जाये, एस सोच मन ही मन खुश होता है पर ऊपर से कठोर बना रहता है। ‘

मेरे मित्र विवेक वत्स को पित्र शोक हुआ है । मैं उन्हे कभी मिल नहीं पाया । मैंने उन्हे जाना विवेक के शब्दों से। उसकी वाणी से। जब भी वह अपने पिता की बात करता तो उसकी वाणी का ओज सहसा ही प्रेरित करता कि ऊनहे मिलूँ। पर दैवयोग। उनकी बात करते करते विवेक की आँखों में गर्व दिखता था। सच में कई बार ईर्ष्या होती उनका प्यार अनुभव कर । विवेक मूझे हमेशा कहता कि तू बजारोव/ बगारोफ (‘पिता और पुत्र’ का एक पात्र) न बन। तू है नहीं, 3 साल पहले अपने पिता को खोने के बाद मैंने समझी।

आज जब विवेक के पिता का समाचार मिला तो सब कुछ जो वह अपने पिता के बारे में बोलता था वह सब दिमाग में घूम गया। उसने जो शब्द आज अपने पिता के लिए कहे वह मेरे हृदय में हमेशा अंकित रहेंगे।

मैं आज अपने मित्र के दु:ख में द्खि हूँ, पर वहाँ मैं नि:शब्द हूँ जिसे अपने पिता पर इतना गर्व हो उसे सांत्वना – मेरे बस की नहीं। जिन शब्दों में उसने पाने पिता को याद किया उन्हे शब्द्श: प्रस्तुत कर रहा हूँ: दिवंगत आत्मा को यही हमारी श्रद्धांजलि होगी।

सीधी पीठ, छह फ़ीट क़द, सिर थोड़ा आगे झुका कर चलना, बैल जैसी ताक़त और वैसे ही आँख में आँख डाल कर सींग मारने की आदत.
डूंगर कालेज जैसे नामी college से law करने के बावजूद बीस साल प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाया, क्यूँकि इस से उनकी आत्मा को शांति मिलती है.
पहला केस, खुद का लड़ा emergency में, क्यूँकि सत्ता को भी सींग मारने थे.

गंगोत्री, जमनोत्री और केदारनाथ का सफ़र पैदल, बग़ैर एक फूटी कौड़ी के जेब में, भूखे और कई दिन नंगे पैर भी.

शैव मत पर किताब लिख कर राहुल संस्कृत्ययन जैसे बौद्ध से उसकी भूमिका लिखवा कर सब शैव मठों से लड़ाई मोल ली.

Cancer care and nursing पर चार किताबें लिखीं इस वकील ने जो मशहूर था तो “गुरुजी” के नाम से.

बेटी की विदाई की कविता गाता था तो सब की हिचकियाँ बंध जाती थीं. और हज़ारों की भीड़ को, अतिशयोक्ति नहीं सचमुच, हज़ारों की भीड़ को चार चार घंटे अपने भाषणों से बांध के रखता था.

इतने बड़े जूतों वाला ये आदमी, मेरे पिता, कल सुबह की चाय के बाद चले गए.
एक लम्बी भरपूर ज़िंदगी.
एक हिस्सा भी इस आदमी का इस्पात अगर मेरी रीढ़ में हो …..

मनोरम वातावरण व हरियाली के लिए विद्यालय में पौधारोपण

 11 सितंबर जयपुर:

कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों को भी अवसर में बदलते हुए आज गरीब बच्चों की जिन्दगी मे निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से बदलाव लाने वाली प्रमुख समाजसेवी संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा, टोंक रोड, बीलबा में नीम, पीपल, बील,  एलस्टोन, कचनार, अषोक, जामुन, अमरूद आदि के 25 छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाये गये।

ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने कहा कि वृ़क्ष लगाकर काफी हद तक पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है। वृक्षारोपण ही जलवायु परिवर्तन से हानेवाले खतरों को कम करने का सबसे आसान तरीका है। ‘‘वृक्ष हमें देते हैं सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें‘‘ के भाव को सही अर्थों में सार्थक करके ही मानव सभ्यता जीवित रह सकती है।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सहयोगी सक्रिय कार्यकर्ता अनीष जैन ने कहा कि ये पौधे बडे होकर विद्यालय की सुन्दरता को निखारेंगे परिणामस्वरूप अध्ययन-अध्ययापन के लिए यहां मनोरम वातावरण पैदा होगा। साथ में परिवेष भी प्रदूषण मुक्त होगा। यदि देश का हरएक व्यक्ति कम से कम एक वृृक्ष लगाये तो देष से प्रदूषण की समस्या आसानी से दूर हो सकती है। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय की शिक्षिका,  पडौसी बच्चों एवं ह्यूमन लाईफ के कार्यकर्ताओं ने मिलकर विद्यालय में पौधारोपण किया। 
        

यदि भारतीय सेनाएँ वापिस नहीं गईं तो चीनी सेना सर्दी भर वहीं डटी रहेगी: ग्लोबल टाइम्स

  • चीन के ग्‍लोबल टाइम्‍स के संपादक हू शिजिन भारतीय सेना को ठंड की धमकी देकर बुरी तरह से ट्रोल हो गए
  • हू शिजिन ने कहा कि यदि भारतीय पैंगोंग झील के दक्षिण तट से नहीं हटते हैं तो चीनी सेना मुकाबला करती रहेगी
  • उन्‍होंने यह भी कहा कि भारतीय सैनिकों का संचालन तंत्र बहुत खराब है, कई भारतीय सैनिक तो ठंड से मर जाएंगे

भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर चीन के सरकारी मीडिया ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दिखाते हुए भारत को धमकी दी है। ग्लोबल टाइम्स के ताजा लेख में भारत-चीन मुद्दे पर लिखा गया है कि यदि भारत शांति चाहता है तो भारत और चीन को 7 नवंबर 1959 की एलएसी को लागू करना चाहिए यदि भारत युद्ध चाहता है तो फिर चीन इसके लिए भी तैयार है देखते हैं कि कौन सा देश दूसरे देश को मात देता है

चीन के सरकारी प्रोपेगैंडा अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के संपादक हू शिजिन भारतीय सेना को ठंड की धमकी देकर बुरी तरह से ट्रोल हो गए। दरअसल, हू शिजिन ने कहा कि यदि भारतीय सैनिक पैंगोंग झील के दक्षिण तट से नहीं हटते हैं तो चीनी सेना पूरे ठंड के मौसम तक उनके साथ मुकाबला करती रहेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारतीय सैनिकों का संचालन तंत्र बहुत खराब है। कई भारतीय सैनिक या तो ठंड से मर जाएंगे या फिर से कोरोना वायरस से।

ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर ने ट्वीट कर कहा कि यदि युद्ध होता है तो भारतीय सेना को तेजी से हराया जा सकेगा। इस धमकी के बाद हू शिजिन ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए। मोहसिन शेख ने सियाचिन का उदाहरण चीनी संपादक को करारा जवाब दिया। उन्‍होंने लिखा, ‘भारतीय सैनिक दुनिया के सबसे ठंडे और ऊंचे युद्धक्षेत्र में 24 घंटे और सातों दिन डटे रहते हैं। हमारी भारतीय सेना पहाड़ी क्षेत्रों में युद्ध में महारत रखती है। आप केवल अपने सैनिकों के प्रैक्टिस करने के फर्जी टिकटॉक वीडियो दिखाओ। आपने 40-42 साल पहले अंतिम युद्ध वियतनाम में लड़ा था।’

विशाल गुर्जर ने लिखा, ‘भारतीय सेना स‍ियाचिन में माइनस 50 डिग्री पर 10 हजार से लेकर 18 हजार फुट की ऊंचाई पर 24 घंटे पहरा देती है। भारतीय सेना यह पैंगोंग में भी दोहरा सकती है। और हां यह तुम्‍हारा पबजी नहीं है।’ वहीं एक अन्‍य यूजर शाश्‍वत ने सैटलाइट तस्‍वीरों की मदद से कहा कि चीनी सैनिकों के लिए लद्दाख में टिकना बहुत मुश्किल होने जा रहा है। स्‍पांगुर सो झील तक चीन के आने का एकमात्र रास्‍ता नागरी कुंशा से आता है जो 262 किलोमीटर दूर है। चीनी सप्‍लाइ लाइन को 50 किमी सड़क से सफर करना होगा। चीनी सैनिक दो दिन भी टिक नहीं पाएंगे और उनकी सप्‍लाइ लाइन रेकिंग ला पोस्‍ट की जद में है।’

लद्दाख की ठंड से चीन की हेकड़ी गुम

बता दें कि लद्दाख में तेजी से बढ़ती ठंड से चीनी सेना की हेकड़ी ढीली हो गई है, वहीं भारतीय फौज दुनिया की सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन के अपने अनुभवों से हालात के मुताबिक खुद को ढाल रही है। चीनी सेना ठंड के मौसम में कभी भी इतनी ऊंचाई पर स्थित ऑपरेशनल पोस्ट पर आज के पहले तैनात नहीं रही है। ऐसे में न केवल उसके सैनिकों की स्थिति खराब होने लगी है, बल्कि उसे कब्जाया इलाका खोने का भी डर सताने लगा है। इसीलिए चीनी रणनीतिकार बौखलाए हुए हैं और ग्‍लोबल टाइम्‍स के जरिए धमकी दिलवा रहे हैं।

‘भारत भूल गया कि वो क्या था’

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, ‘‘चीन ने हमेशा से भारत के सम्मान की फिक्र की है। अब भारत की राष्ट्रवादी ताकतें इस सम्मान का फायदा उठाना चाहती हैं। वे भूल गए हैं कि वो (भारत) क्या हैं? आज के माहौल में हर चीज सामने रखने की जरूरत है।’’

‘‘हमारी तिब्बत मिलिट्री कमांड भारत से तनाव को देखते हुए पीएलए के सपोर्ट के लिए ड्रोन की मदद ले रही है। इससे साबित होता है कि पीएलए किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।’’

राहुल का मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। भारत सरकार इसे वापस लेने की कोई योजना बना रही है या फिर इसे ‘भगवान की मर्जी’ मानकर छोड़ देंगे?’’

सचिन ने गहलोत को याद दिलाये चुनावी वायदे

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. खत में सचिन पायलट ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में एमबीसी समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा हैं. इसके साथ ही देवनारायण बोर्ड और देवनारायण योजना के अन्तर्गत आने वाले कई विकास कार्य भी लगभग ठप्प पड़े हैं, जो बहुत ही पीड़ादायक हैं. ऐसे में इन पर शीघ्र कार्रवाई की जाए. सचिन पायलट ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के विभिन्न  हिस्सों से आए प्रतिनिधि मंडलों ने मुझसे मिलकर और ज्ञापन के जरिए इन बातों को बताया है.

राजस्थान(ब्यूरो):

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो लेटर लिखकर चुनावी वादा याद दिलाया है। पायलट ने राज्य की सरकारी नौकरियों में अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) को 5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि चुनावी घोषणा के बावजूद यह आरक्षण अभी तक लागू नहीं किया गया है।

पायलट ने अपने पत्र में लिखा है, ”मेरे संज्ञान में लाया गया है कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में एमबीसी समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।” पूर्व उपमुख्यमंत्री का यह पत्र शनिवार को मीडिया में जारी हुआ। पायलट ने लिखा है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 और रीट भर्ती 2018 में भी 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया। पायलट ने कहा है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मिलकर और प्रतिवेदनों के जरिए इस मुद्दे को उठाया है। 

इसके अलावा पायलट ने देवनारायण बोर्ड व देवनारायण योजना के तहत आने वाले विकास कार्यों के ठप होने का भी जिक्र किया है। उनके अनुसार लोग इन दोनों योजनाओं को उचित बजट आवंटन के साथ कार्यान्वित करने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच टकराव से राजस्थान की कांग्रेस सरकार संकट में आ गई थी। गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सचिन पायलट को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप से मनाया गया।

हालांकि, इससे पहले अशोक गहलोत ने सचिन पायलट से उपमुख्यमंत्री का पद छीन लिया तो उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया। गहलोत ने पायलट को निकम्मा और बीजेपी के साथ मिलकर साजिश करने वाला बता दिया था। शीर्ष नेतृत्व के हस्तक्षेप से दोनों नेताओं ने दोबारा हाथ तो मिला लिया, लेकिन उसी समय से यह सवाल बना हुआ है कि क्या दोनों के दिल फिर मिल पाएंगे? 

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 12 सितंबर

पंचकूला 12 सितम्बर: 

क्राईंम ब्रांच पचंकुला मोटरसाईकिल छिनने वाले अपराधियो को किया काबू ।

                  सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज श्री अमन व उनकी टीम ने कल दिनाक 11.09.2020 मोटर साईकिल स्नैंचिग के मामले मे दो आरिपयो को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  सन्नी पुत्र गन्गा वासी आशियाना सैक्टर 26 पचंकुला तथा किशन पुत्र हेत राम वासी सैक्टर 28 पचंकुला के रुप मे हुई ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.09.2020 को शिकायकर्ता तुलसी राम यादव पुत्र श्री राम अवध यादव  का निवासी सैक्टर 26 पचकुला मे रात को अपने घर पर जा रहा था । करीब 10.30 बजे वह अपनी मोटर साईकिल को साईड मे खडी करके चाबी निकालकर बाथरुम के लिए गया तो तभी वह चार लडके आये तभी शिकायतकर्ता के हाथ से जबरदस्ती चाबी छिनकर मोटरसाईकिल को भगा कर ले गये । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यावाही हेतु अभियोग मिसल क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचकुला मे भेजी गई । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचकुला ने अभियोग मे गहनता से जाँच करते हुए । अभियोग मे दो आरोपियो को गिरप्तार कर लिया गया है वह आरोपियो से छीनी गई मोटर साईकिल को बरामद कर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच पचकुला ने ग्राम भानु (पचंकुला) से चोरी हुई भैसो को बरामद करवाया गया ।

                 सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम बडी मेहनत व सहयोगिता से कार्य करते हुए कल दिनाक11.09.2020 को गाँव भानु से दिनाक 09/10-09-2020 की रात्री को चोरी हूई तीन भैसो को बरामद करवाया गया ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.09.2020 को बलविन्द्र सिह पुत्र हरि सिह वासी गाँव भानु जिला पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई की दिनाक 10.09.2020 को जब  वह सुबह 4 बजे भैस को दुध निकालने गया तो उसके घर से तीनो भैंसे गायब मिली जो किसी अन्जान व्यकित दवारा चोरी की गई थी । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना चण्डीमन्दिर मे कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गया तथा अभियोग की आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला के दवारा अमल मे लाई गई । अभियोग मे गहनता से छानबीन व आसपास के पुलिस जिलो से घटना के बारे मे सम्पर्क करके अभियोग मे कडी मेहनत से कार्य करते हुए चोरी की गई भैसो को बरामद मालिक को बरामद  करवा दिया गया है ।

पुलिस ने नाकाबन्दी, गस्त पडताल के दौरान सख्ताई करते हुए अवैध नशीला पदार्थ 500 ग्राम अफीम सहित व्यकित को काबू करने मे सफलता हासिल की ।

                 माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए ।  सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशे के तसकारो पर नियत्रंण करते हुए आज दिनाक को थाना चण्डीमन्दरि के प्रबधक थाना निरिक्षक दीपक कुमार व उनकी टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये सख्त निर्देशो की पालना करते हुए अपने थाना क्षेत्र मे सर्तकता के साथ नाकाबन्दी करते हुए आज सुबह 500 ग्राम अफीम सहित आरोपी को काबू किया गया । जो काबू किये गये आरोपी  की पहचान अशोक कुमार उर्फ शोकी पुत्र हुक्कम चन्द वासी बरवाला पचकुला के रुप मे हुई

                प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशो के तहत नाका लगाये हुए थे  तथा इसी के तहत टीम सरकारी गाडी सहित इन्ड्रस्टिरियल अलीपुर के पास मौजूद थी । अचानक एक कार जिसमे तीन लडके मौजूद थे । जिसको शक की बुनाह पर रोक कर चैकिग की गई । जिस कार की चैकिग करने पर एक लिफाफा बरामद किया जिस लिफाफे मे से काले रगं का नशीला पदार्थ  बरामद हुआ । जिसको सुघकर व अनुभव के आधार पर अफीम पाई गई । जिसका वजन कांटा करने पर 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ अफीम हुआ । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया ।

पुलिस ने नाकाबन्दी, गस्त पडताल के दौरान सख्ताई करते हुए अवैध नशीला पदार्थ 500 ग्राम अफीम सहित व्यकित को काबू करने मे सफलता हासिल की ।

पुलिस ने रात को नाकाबन्दी व गस्त पडताल के दौरान बढाई सख्ताई ।

                 सौरभ सिह भा.पु.से.,, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा.पु.से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने व अपराधियो को पकडने के लिए व नशे के तसकरो पर नियत्रण करने के लिए पचंकुला के क्षेत्र मे नाका पर सख्ताई की गई है । ताकि पचकुला क्षेत्र मे किसी भी असामाजिक गतिविधी पर नियत्रण किया जा सके । जैसे कि आज पचंकुला पुलिस ने नाको पर सख्ताई करते हुए आज दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा लगाये गये नाको पर तैनात की गई पुलिस बल ने अवैध नशील पदार्ध 500 ग्राम अफीम सहित एक व्यकित को काबू भी किया गया । ताकि इस प्रकार के नशा तसकरो को काबू किया जा सके व होने वाले अपराधो पर लगाम दी जा सके ।

अगर आप पचकुला मे जा रहे हो तो कृपा वाहनो के कागजात साथ लेकर जाये व वाहन चलाते समय सभी ट्रैफिक के नियमो की पालना करके । तथा कोरोना के बडते सक्रमण पर रोक लगाने के लिए कोरोना के दिये गये नियमो की पालना करे । जैसे की मास्क पहनना व उचित दुरी बनाए रखना इत्यादि ।

Operation Cell arrested one accused with fake currency

12.09.2020

                In a major breakthrough, Operation Cell of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Ranjeet Singh, I/C Operations Cell and the close guidance of Smt. Rashmi Sharma Yadav, DANIPS, DSP Operations and overall supervision of Sh. Vineet Kumar, IPS, SP/Operations & City, succeeded in arresting one accused namely ParshantGautam S/o Balwan Kumar Gautam R/o # 1791 DadduMajra colony , Sector 38 West Chandigarh Age 20 yrs , who was having and using fake Indian currency of Rs 100/- (new currency notes) in the market. In this regard, case FIR No 136 dated 11.09.2020 U/S 489-B, 489-C stands registered in PS-MaloyaChandigarh. The details of accused person is as under:-

  • ParshantGautam @ kaka  S/o Balwan Kumar Gautam R/o # 1791 DadduMajra colony , Sector 38 West Chandigarh Age 20 yrs.

The facts of the case as:-

        On 11.09.2020, secret information was received that a person roaming in the area of Maloya, who is havingfake Indian currency notes of (Rs 100/- New notes) and is going to use in the market as genuine. After receiving this information, a team of Operations Cell headedby SI Jagtar Singh alongwith other officialswas deputed, to apprehend the same and laid a secret nakanear bus stand,Maloya,Chandigarh. At about 7.30 PM, on the tips of secret informer, police party apprehended one pedestrian who disclosed his name & address ParshantGautam @ Kaka  S/o Balwan Kumar Gautam R/o # 1791DadduMajra colony, Sector 38 West, Chandigarh Age 20 yrsand recovered 06 (Rs 100×6=600) fake new Indian currency notes from his possession.

        During course of investigation &interrogation accused ParshantGautam @ Kaka disclose that he is using these notes in the market specially during night hours. Heprocured these fake notes from one person resident of Muzafarnagar, UP since long in half rate of real Indian currency. Till date he procured Rs 18000/-(100 Rs Notes) of fake currency and paid Rs 9000/- of real Indian currency. During further investigation, on his discloser 16 more (Rs 100×16 =1600) fake new Indian currency notes also got recovered from his house.

                Today, i.e. on 12.09.2020, accused ParshantGautam @ Kaka have been produced in the Learned Hon’ble Court and gethis 03days police remand to arrest thekingpin of this racketfrom whom he procured the fake currency and to know that from whereall these is being controlled in Muzafarnagar, UP. The further investigation of the case is in progress.

Recovery:-

Sr. No.Recovered item
 22 notes (100X22=2,200/-) fake Indian currency notes

Profile of accused:-

NameParshantGautam @ Kaka
Father NameBalwan Kumar Gautam
Permanent address# 1791 DadduMajra colony , Sector 38 West Chandigarh
Present addressDo-
Age20 years
Qualification10+2
OccupationUnemployed

अगर 10 दिनों भीतर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो, कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी : चंद्रमोहन

पंचकूला 12 सितंबर

  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा निरपराध किसानों पर  बर्बरतापूर्ण तरीके से मुकदमे दर्ज करके उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने की कुचेष्टा की गई है। इस प्रकार की कार्रवाई सहन नहीं की जाएगी।

              ‌ चन्द्र मोहन ने कहा कि  इन किसानों का कसूर यही था कि वह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए और केन्द्र सरकार द्वारा अनाधिकृत रूप से किसानों की मर्जी के बिना उन पर थोपे गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करने के लिए 10 सितंबर को कुरूक्षेत्र जा  रहे थे।                          ‌ 

        उन्होंने कहा कि इन किसानों को पंचकूला पुलिस द्वारा  मौली गांव के  नजदीक रोक कर इन्हें पूरे दिन बंधक बनाकर रखा गया और इस मामले में हद तो तब पार हो गई, जब पुलिस ने बहादुर सिंह ककराली, सुरेन्द्र सिंह ठरवा, नरेन्द्र सिंह नयागांव,बम्भूल सिंह बतौड,अमन कुमार भैरेली सहित अनेक किसानों के खिलाफ बेवजह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दुर्भावना पूर्वक तरीके से की गई इस कार्रवाई मैं भर्त्सना करता हूं। मेरे जिला के बेकसूरवार  किसानों पर अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा।                   ‌

             चन्द्र मोहन ने पंचकूला जिला प्रशासन से मांग की है कि इन मुकदमों को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाए। इसके साथ ही किसानों के साथ हो रहे अन्याय का डटकर विरोध किया जायेगा। निहत्थे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए  लाठी चार्ज से किसानों के हौसले को और  अपने अधिकारियों की रक्षा करने के लिए उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को  कोई  ताकत नहीं रोक सकती है।

            उन्होंने कहा कि ‌मैं भी एक किसान हूं , मुझे एक गरीब किसान की दयनीय हालत के बारे में जानकारी है। भाजपा सरकार के आने के पश्चात किसानों के साथ जो छलावा किया गया है, आने वाले समय में देश का अन्नदाता इस वायदाखिलाफी का सरकार से बदला लेगा, क्योंकि यह कृषि अध्यादेश ही किसानों की बर्बादी का पैगाम लेकर आए हैं।       

Police Files, Chandgarh – 12 September

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 12.09.2020

One arrested for gambling 

Chandigarh Police arrested Mohit R/o # 2160/1, PWT, Manimajra, Chandigarh while he was playing dara/satta near BSNL turn, Manimajra, Chandigarh on 11.09.2020 and recovered cash Rs. 4250/- from his possession. A case FIR No. 144, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested with fake currency 

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Parshant Gautam @ Kaka R/o # 1791, Sector-38W, DMC, Chandigarh (age 20 years) with fake currency of 6 notes of Rs. 100/- (total Rs. 600/-) from his possession near Maloya Bus Stand, Chandigarh on 11.09.2020. A case FIR No. 136, U/S 489-B, 489-C IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ajay Kumar R/o # 1195, Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away E-Rickshaw no. CH154(T)-0159 while parked at road near Dev Samaj College, Sector-45, Chandigarh on 15.08.2020. A case FIR No. 184, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gagandeep Singh Sandhu R/o # 1231, Sector-42B, Chandigarh reported that unknown person stole away Fortuner car No. PB03W-0004 parked at ground near his house on night intervening 10/11-09-2020. A case FIR No. 177, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Murder

A case FIR No. 81, U/S 307, 34 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Rohit Singla R/o # 2726/2, Sector-22C, Chandigarh who alleged that 3 unknown persons came in I-20 car No. HR23J-5008 attacked/beaten complainant near Pipe and Barrel Club, Sector 9, Chandigarh on 09.09.2020. He got injured and got treatment from JP Hospital, Zirakpur (PB) and GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Sadho Singh R/o # 3250, Sector-21D, Chandigarh reported that unknown person contacted the complainant through Facebook messenger and told him that they want to send money for distribution among the poor and  needy people. They are sending money through courier and also ask complainant to collect money from Unique express courier service. Later they cheated total Rs 14,62,730/- by getting deposit in different accounts from complainant in the name of courier service and other charges. A case FIR No. 72, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 135, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Ravi R/o # 4886/3, Sector-38/W, Chandigarh who alleged that Alto car No. UA-07K-7604 sped away after hitting to complainant’s Auto No. PB-65AX-2475 near Karan Taxi Stand, Dadu Majra Colony, Chandigarh on 09-09-2020. Auto driver and passenger in Auto namely Nisha W/o Surinder R/o 747, Sector-36, Chandigarh both got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.