पंचकूला, 30 सितम्बर :
पुलिस उपायुक्त पचंकुला के द्वारा स्पैशल नाईट चैकिग चलाये गये अभियान के तहत सट्टा खेलने वाले 12 आरोपियो को 91000 रुपये सहित काबू करने मे सफलता हासिल की
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । स्पैशल नाईट चैकिंग चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकुला ने कालका क्षेत्र से जुआ खेलने वाले 12 आरोपियो को 91000 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो कि पहचान (1) अविनाश पुत्र जसपाल वासी नीयर गुगा माडी कली राम कालका (2) सन्नी कौशल पुत्र यशपाल वासी अप्पर मौहाला कालका (3) चुन्नी लाल पुत्र स्व. वेद प्रकाश वासी टंगरा कालका (4) राजन पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी लोअर खुरादी मौहला कालका (5) हर्ष पुत्र अवनाश वासी शक्ति नगर कालका (6)राजकुमार पुत्र गिरधारी लाल वासी शक्ति नगर कालका (7)राहूल पुत्र बाल किशन वासी रेलवे कालोनी कालका (8) वेद प्रकाश पुत्र गुरदास राम वासी हाउसिग बोर्ड कालका (9) पुष्कर राज पुत्र निहाल चन्द वासी अप्पर मौहला कालका (10)हेमन्त गुप्ता पुत्र भवानी दत गुप्ता वासी परमाणु हिमाचल प्रदेश (11) सचिन शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा वासी खेडा सीता राम कालका (12)चमन लाल पुत्र कर्म चन्द वासी धर्मपुर कालौनी कालका के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा आई0पी0एस ने सभी थाना प्रबधक व सभी चौकी इन्चार्जो व अपराध शाखाओ को आदेश दिये है कि सभी थाना प्रबंधक अपने अपने क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम के लिए सभी ढाबा,होटल,मार्किट मे चैकिग करेंगे ताकि कोई अनुचित घटना ना घट सके । यह चैकिग करने अवैध शराब करने वाले सप्लायरो को काबू किया जा सके तथा ताकि अवैध असला रखने वालो को काबू किया जा सके, इसी के तहत जुआ खेलने वालो पर प्रतिबंध लगाने के लिये चैकिग करेगे ताकि पचंकुला के किसी भी क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की कोई अनुचित गतिविधि ना हो सके ।
v पचंकुला पुलिस ने रास्ते मे ट्रैक्टर रोककर मारपिटाई तथा सोने की चैन व पैसे छीनकर भाग जाने वाले आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना कालका की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए कल दिनांक 29.09.2020 को रास्ता रोककर ट्रैक्टर ड्राईवर के साथ मारपिटाई करने सोने की अगुठी व सोने की चैन व 20000 हजार रुपये छीनकर भाग जाने के जुर्म मे आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र श्री करनैल सिह वासी टगंरा कालका ,विक्रम उर्फ विक्की पुत्र जरनैल सिह वासी टगंरा कालका तथा मामराज पुत्र गुरबक्श वासी टगंरा कालका के रुप मे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार S/O श्री करनैल सिह वासी गांव टगरा कालका पंचकुला उम्र 23 ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी के ईलावा अपने ट्रैकटर ट्राली के साथ मे किराये का काम करता हुँ जो 13.06.2020 को वह अपने ट्रैकटर मार्का फार्मा ट्रेक पर ट्राली के साथ मे घर के लिए रेता बजरी लेने क्ररेशर जाने को जा रहा था तो रास्ते मे समय करीब 4.30PM बजे जब मे अपने ट्रैकटर ट्राली सहित नजदीक दवाई फैक्ट्री क्ररैसर जोन पहुचा तो आगे से रामकुमार @ मोना, विक्की, जरनैल सिह, मनीष माजरा, मनीष टगरा, मोसम पपलोहा, गुरबक्स, यशपाल भटटी व चार लडके नानकपुर के एक कार व चार मोटर साईकल पर आगे और मेरे ट्रैक्टर ट्राली को रास्ते मे रोक कर मेरे साथ मे मारपिट करने लगे और उन्होने अपने-अपने हाथो मे लिये हथियारो से मेरे उपर हमला करके काफी चोटे मारी व मेरे ट्रैक्टर का शिशा तोड दिया और मेरे गले मे पहनी चेन सौना व हाथ मे पहनी अंगुठी सोना व हाथ मे पहना कडा सौना व जेब मे से 20 हजार रुपाये निकाल लिये और उसके बाद मे वहा पर आस पास के लोग इकठ्ठे होने लगे तो उनको देखकर वह सभी लोग मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौका से अपनी कार व मोटर साईकलो पर सवार होकर भाग गये थे जो उसके बाद मे मेरा मामा श्री श्याम लाल वहा पर पहुंचा और वाहा से बराये ईलाज मेरे को सिवल हस्पताल कालका लेकर आया जो मे यहा पर बराये ईलाज दाखिल कालका सरकारी अस्पताल मे दाखिल किया गया । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना कालका ने जुर्म धारा 323,341,148,149,506,379B IPC का पाया जाने पर अभियोग अकिंत करके उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जो इस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने जाचं करते हुए कल दिनाक 29.09.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जो आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके कार्यवाही की गई ।
vसस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर 4 लाख 40 हजार की ठगी करने के मामले मे आरोपी को किया गिरप्तार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए कल दिनांक 29.09.2020 को सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर 4 लाख 40 हजार की ठगी करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शुभम पुत्र जगदीश कुमार वासी गुरुनानक कालोनी ढकौली पंजाब के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.01.2020 को शिकायतकर्ता ने डाक के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की शुभम व दीपक के साथ अच्छी जान पहचान है । एक दिन दीपक गुप्ता ने शिकायतकर्ता को सस्ती जमीन दिलवाने के लिये शुभम पुत्र जगदीस वासीयान फतेहाबाद हाल फलैट न. 8, ग्राउंड फलौर, गुरु नानक कालोनी ढकौली जीरकपुर (पंजाब) के रुप मे हुई । शुभम ने बतलाया कि यह जमीन साफ है जो जमीन शुभम की है तभी दीपक ने शिकायतकर्ता को कहा कि सुभम को 4 लाख रुपये की सख्त जरुरत है वो यह जमीन कौडीयो के भाव बेच देगा । जिस जमीन को खरीदने के लिए शिकायतकर्ता ने 2.90 लाख रुपये कैस व 1.50 लाख रुपये चैक के माध्यम से दे दिये । जो उन्होने जमीन का कब्जा भी दे दिया । जो दिनाक 29.10.2019 को उसी जमीन को देखने के लिए कुछ लोग आये । 10.01.2020 को पता चला कि शुभम ने यह जमीन किसी और लोगो को बेच दी है । जो 15.01.2020 को तहसील से रजिस्ट्री निकलवाकर पता चला कि इस जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम करवा दी गई है । जो शिकायतकर्ता के साथ जमीन बेचने के नाम पर 4 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधडी करने के मामले की छानबीन करते हुए थाना चण्डीमन्दिर ने प्राप्त दरखास्त पर धारा 406/420/120-B भा.द.स के तहत उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अकित करके कल दिनाक 29.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।