पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 28 सितम्बर

पंचकूला, 28 सितम्बर  :-  

मकान की रजिस्ट्ररी करवाने के लिए साजिश के तहत हत्या करने के मामले मे पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने कल दिनाक 27.09.2020 एक आरोपी को हत्या करने के मामले मे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्जीव कुमार पुत्र देवदास वासी ढक्कौली जिरकपुरा पंजाब के रुप मे हुई ।

                      प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार मित्तल वासी सै0 26 पंचकुला थाना चण्डीमन्दिर जिला पंचकुला ने पुलिस थाना पिन्जौर मे शिकायतकर दर्ज करवाई कि हम दो भाई  है मेरा छोटा भाई अमित अपने परिवार सहित दिल्ली में रहता है और मैं अपने परिवार सहित उपरोक्त पते सैक्टर 26 पचंकुला मे रहता हूं । जो कि शिकायतकर्ता का पिंजौर में पिछले 6/7 सालों से प्रापर्टी व कार सीट कवर का काम है । और इस प्रापर्टी व कार सीट कवर के कार्य में शिकायतकर्ता के पिता जी श्री नरेन्द्र कुमार मित्तल भी मेरे साथ काम में हाथ बंटाते है । शिकायतकर्ता के पिता जी सकुटी पर सुबह जल्दी पिंजौर दुकान पर पहूंच जाते थे और शिकायतकर्ता दुकान पर कुछ समय बाद आता है। क्योंकि शिकायकर्ता का जिरकपुर में भी करियाणा होल सेल का काम भी है । शिकायकर्ता ने बलटाना में पिंकी पत्नी नरेन्द्र सिंह वासी बलटाना से एक 52 गज का मकान न0 189 सैणी विहार फेस 1 बलटाना में खरीदा था जो पिंकी उपरोक्त ने इस मकान की रजिस्ट्री मेरे व मेरे दोस्त सन्नी के नाम करवाई हुई है । और हमने उस मकान का कब्जा ले लिया था जो कुछ समय बाद संजीव कुमार अरोडा व उसके लडके दीपक ने मेरे पिता व मुझ से मिलकर बतलाया कि इस मकान का बयाना पिंकी उपरोक्त ने हमारे नाम कर रखा है और मैने वह पिंकी से किया हुआ बयाना आगे भी किसी को बेच रखा है जो तुम लोग इस मकान की रजिस्ट्री को उसके नाम करवा दो जिससे मैने बयाना पकडा हुआ है । जब मैने व मेरे पिता ने यह बात सुनी तो हम भोचक्के रह गये और हमने संजीव कुमार अरोडा और उसके लडके दीपक को बिलकुल मना कर दिया क्योंकि हमने इस मकान को खरीदने में 14 लाख रुपये खर्च कर रखे थे । जो हमारे मना करने के बाद संजीव कुमार व उसका लडका दीपक हमें फोन करने लग गया और हमें धमकी देने लग गया कि या तो इस मकान की रजिस्ट्री उनके कहे अनुसार करवा दो नहीं तो तुम लोगों को इसका अन्जाम भुगतना पडेगा । पिछले करीब एक महिने से संजीव व उसका लडका दीपक मेरे व मेरे पिता से रंजीश रखने लग गया । मेरे पिता ने मुझे कई बार कहा था कि कभी संजीव कुमार व कभी उसका लडका दीपक आते जाते मेरे पिता का पिछा करते हैं । जिसकी वजह से मेरे पिता जी काफी डर व सदमें में रहते थे । जो आज से चार पांच दिन पहले संजीव कुमार ने मेरे पिता के साथ रजिस्ट्री ट्रांसफर करवाने के बारे में रोक कर गाली गलौच भी की थी । जो उपरोक्त संजीव कुमार व उसका लडका हमारे से रंजीश रखते थे और आज इसी पुरानी रंजीश के चलते संजीव कुमार ने नजदीक HMT मेन पंचकुला शिमला हाईवे पर अपनी कार से सोची समझी साजिश के तहत मेरे पिता जो अपनी साईड में पिंजौर जा रहे थे को पीछे से जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी जिससे मेरे पिता की मौका पर ही मौत हो गई । जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना ने कार्यवाही करते हुए आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 27.09.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया जाकर कार्यवाही की गई ।

पचंकुला पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग को किया मजबूत

                            मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने के लिये सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing)  के तहत दिये गये निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए पचंकुला पुलिस अपने क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है । पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने इस बारे मे पुलिस को एडवाइजरी भी जारी की है ।

                       जैसे कि अक्सर देखा गया कि गांवों और शहरों में स्थानीय स्तर पर तमाम छोटे मोटे विवाद होते रहते हैं ताकि इन छोटे मोटे विवादो का निपटारा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों (मौजिज व्यकितयो) का सहयोग लेकर इन विवादों का निपटारा आसानी से किया जा सके इसी के तहत थाने के इलाका के सीनीयर सिटिजन व्यकितो को बुलाकर कोरोणा के बढते सक्रमण के बारे भी जागरुक किया किया इस महामारी पर काबू किया जा सके तथा इलाको सभी सीनियर सीटीजन के साथ बैठकर इलाके के बारे मे किसी भी प्रकार की सम्स्या को हल करने के लिए कहा गया ।

                         पचंकुला क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र (विशेष रुप से कालका, पिन्जौर, रायपुररानी, चण्डीमन्दिर) में जमीन से जुड़े विवाद या छोटे-मोटे झगडे होते है । पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी पुलिस थाना प्रबंधको को निर्देश दिये है कि अपने अपने क्षेत्र मे मौजीज व्यकितयो से सलाह मशवरा करके छोटे मोटे विवादो का निपटारा किया जा सके।

बाल विवाह करने जुर्म मे किया आरोपी को गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम ने कल दिनाक 27.09.2020 एक आरोपी को नाबालिग के साथ शादी करने के मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की दलबीर सिह पुत्र गुरनाम सिह वासी धारीवाल जिला गुरदासपुर पजाब के रुप मे हुई ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.08.2020 हरियाणा व पजांब के उच्च न्यायालय चण्डीगढ से आदेश प्राप्त हुए थे जिन आदेशो के तहत पुलिस थाना मे प्राप्त होने पर पुलिस थाना की टीम ने छानबीन करके उपरोक्त आरोपी व अन्य आरोपी सलिप्त के खिलाफ अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो दिनाक 27.09.2020 को मुकदमा अभियोग मे आरोपी को नाबालिग के साथ शादी करने के जुर्म गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया जाकर कार्यवाही की गई ।

लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे पचंकूला पुलिस ने कामयाबी हासिल की

मोहित हाण्डा, भा.पु.से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला व पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने आज दिनाक 28.09.2020 को लूट  करने के मामले मे आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान कुलदीप सिह पुत्र जगजीत सिह वासी जलन्दर पजांब व सुखजीत सिह पुत्र जगदीप सिह वासी एस.ए.एस नगर पजाब के रुप मे हुई ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश पुत्र रामलाल गांव बिल्ला थाना चण्डीमन्दिर ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता अपने माता पिता और अपने बच्चो के साथ शनिदेव मन्दिर नजदीक भाऊ फार्म पर रहता जो दिनांक 07-06-2020 को समय करीब रात 08-30 बजे मै बिल्ला गांव से राशन लेकर अपने मोटरसाईकल सवार होकर बिल्ला गांव से जा रहा था । जैसे ही वह DENTAL COLLEGE की पुरानी बिल्डिंग के पास पहुँचा तो मेरे पिछे से दो नौजवान लडके जो बुल्ट पर सवार थे । उन्होने मेरी मोटर साईकल के आगे अपना बुल्ट लगाकर रोक दिया । आगे वाले लडके ने जो बुल्ट को चला रहा था ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर शिकायतकर्ता को दिखाकर और डरा कर , पिछे वाले लडके ने बुल्ट से उतरकर मेरी जेब से मेरा जबरदस्ती फोन निकाल लिया और निकालकर मुझे मेरी मोटरसाईकल से उतारकर पिछे वाला लडका मेरी मोटरसाईकल पर सवार होकर छीन कर भाग गया और बुल्ट वाला लडका बुल्ट लेकर भाग गया । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर मे  शिकायत प्राप्त होने पर धारा 392 IPC 25-54-59 आर्म एक्ट के उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने अनुसधान मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 28.09.2020 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो को माननीय पेश अदालत करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि इस अपराध मे या इसे सम्बंन्धित किसी और अपराध मे संलिप्तो का पता लगाया जा सके ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply