पुलिस फ़ाइल, करनाल – 28 सितम्बर
मनोज त्यागी, कर्नल – 28 सितम्बर
बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 06 जुलाई की रात को कैलास रोड बसंत बिहार में बंद पडे मकान से शादी/विवाह व जागरण में सजावट के सामान की चोरी हुई थी। इस सम्बन्ध में थाना सदर करनाल में कुलदीप सिंह वासी माडल के ब्यान पर धारा 457/380 भा.द.स. अज्ञात के खिलाफ दर्ज रजिस्टर किया जाकर तफतीश सी.आई.ए-1 को सौपी गई।दौराने तफतीश सी.आई ए-1 की टीम द्वारा दिनांक 26.सितम्बर को टिक्करी कैलाश मोड़ से गुप्त सुचना के आधार पर 1. साहील पुत्र वकील वासी गली न0 10 बसंत बिहार 2. गौरव पुत्र सुलतान वासी गली न0 11 बसंत बिहार करनाल को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई।आज दिनांक 27.09 को पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा गया। आरोपीगण से चोरी किये गये चोरी किया गया सामान बरामद किया गया हर। इससे पुर्व भी आरोपीगण के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज है ।
करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, चोरी की 5 मोटर साईकिल सहित 3 आरोपी धर-दबोचे
दिनांक 26.09.2020 को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ्ट टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तीन वाहन आरोपियों को को चोरी-शुदा 5 मोटरसाईकिल सहित काबू किया। एन्टी आटो थेफ़्ट स्टाफ इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश ने बताया कि उनकी टीम को सुचना मिली थी कि दो लडके चोरी की मोटर साईकिल सहित सालवन में है, जो उसे बेचने की फिराक में है। चैकिंग के दौरान 1. रजत पुत्र सिन्दर सिंह 2. अमित पुत्र सतबीर सिंह वासीयान साम्भली को चोरी की मोटर साईकिल सहित सालवन से काबू किया गया। पुछताछ के दौरान आरोपियों से उपरोक्त मोटर साईकिल के अलावा अन्य दो मोटर साईकिल सहित चोरी की तीन वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों द्वारा ये मोटर साईकिल सैक्टर 32-33 थाना व थाना रामनगर के ऐरिया से चोरी की गई थी।
एन्टी आटो थैफट स्टाफ ईन्चार्ज ने बताया कि इसी दिन दुसरी सुचना के आधार पर एक अन्य आरोपी अनिल उर्फ बिल्लू पुत्र मामचंद वासी छापर थाना इन्द्री को दलियानपुर चौक से एक चोरी की मोटर साईकिल सहित काबू किया गया। दौराने पुछताछ आरोपी से मोटर साईकिल चोरी की एक और वारदात का खुलासा हुआ। आरोपी द्वारा यह मोटर साईकिल थाना इन्द्री व थाना सैक्टर 32-33 के क्षेत्र से चोरी की थी।
आरोपियान को आज पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!