Tuesday, February 4

पंचकूला 21 सितम्बर  :-  क्राईम ब्रांच पचंकुला नशीला पदार्थ गान्जा तसकर के मामले मे सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                       माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा व नशे के तशकरो पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । पचंकुला पुलिस के क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज निरिक्षक श्री अमन व उनकी टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निर्देशो के तहत जिला में अपराधों पर रोकथाम व नशे का तसकरो को खिलाफ कार्यवाही करते हुए । दिनाक 31.08.2020 को एक अवैध नशीला पदार्थ गान्जा बरामद किया गया था जो आरोपी के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को 10 किलो 100 ग्राम गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया था । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की  पहचान बिरु पुत्र कृष्ण वासी झुग्गी रेलवे क्रासिग पिन्जौर  के रुप मे हुई थी । जो आरोपी से पुछताछ के दौरान व अभियोग मे जाचं क्राईम ब्राच निरिक्षक दवारा गहनता से जाचं करते हुए अभियोग मे सलिफ्त अन्य अपराधी को दिनांक 20.09.2020 को गिरफ्तार कर लिया गया  । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतबीर पुत्र हवा सिह वासी हजामपुर जिला हिसार हाल सियुडी कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

 गस्त पडताल के दौरान अफीम नशीला पदार्थ के मामले मे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                               माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा व नशे के तशकरो पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने रात्री गस्त पडताल के दौरान 500 ग्राम अफीमएक अवैध नशीला पदार्थ 500 ग्राम अफीम सहित गस्त पडताल के दौरान थाना चण्डीमन्दिर के टीम ने गिरफ्तार किया गया था जो की आरोपी के साथ सलिप्त आरोपी साथ जो की मौका से फरार हो गया था । जिस अभियोग मे डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकुला की टीम ने  गहनता से जाचं करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगदीप सिह पुत्र जय सिह वासी बरवाला पचंकुला के रुप मे हुई ।जो आरोपी को माननीय पेश अदालत किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई गई 

पचंकुला पुलिस ने किया उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार ।

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशोनुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । कल दिंनाक  20.09.2020 एक उदघोषित अपराधी को विधि- पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीन राणा पुत्र मदन लाल वासी चण्डीगढ के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त अपराधी को दिनाक 05.08.2019 को Viren Kadyan) JMIC/Panchkula की माननीय अदालत के दवारा उदघोषित अपराधी कर दिया गया था जो थाना सैक्रटर 05 पचकुला मे कोर्ट के दवारा आदेश प्राप्त होने पर अपराधी के खिलाफ धारा 174 –ए के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो काबू किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण राणा पुत्र मदन लाल वासी चण्डीगढ के रुप मे हुई ।