Tuesday, February 4

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों के धड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत 4 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त दानिश पुत्र फारुख निवासी घाना थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर रोडवेज बस स्टैंड से सुबह 9:30 बजे गिरफ्तार करने में पुलिस  को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें 25 हज़ार के इनामी बदमाश को दबोचा, जिस के संबंध में थाना सदर बाजार में विभिन धाराओ में मुकदमे पंजीकृत किये गए है।

आपको बता दे यह अपराधी वर्ष 2016 से जेल से फरार था एस पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया की मुखबिर की सूचना पर दानिश को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया था तथा मौके पर दानिश के पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।