पंचकुला:
आज बरवाला आनाज मंडी में पांचवें दिन किसानों का धरना भाजपा सरकार के खिलाफ अध्यदेशों के विरोध में जारी रहा।आज किसान आंदोलन को उस समय भारी बल मिला जब प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौ चन्दरमोहन ने किसानों को धरने पर बैठकर पूर्ण समर्थन दिया और किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं तन मन धन से अपने पंचकूला जिले के किसानों के साथ हूँ और उन्होंने मीडिया को बताया कि अगर भाजपा की तानाशाही सरकार ने इन अध्यदेशों को वापस न लिया तोहम हम कल किसानों के साथ सड़क पर उतरेंगे और अगर प्रशासन ने मेरे किसानों पर किसी भी तरह की धक्केशाही की तो हम प्रदेश सरकार को उखाड़ देंगे चन्दरमोहन ने कहा कि ये पिपली नहीं है ये मेरा पंचकूला हैं यहाँ के लोग अमन पसंद लोग हैं लेकिन हम धक्केशाही बर्दास्त नहीं करेंगे धरना स्थल पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नया गांव, बहादुर सिंह ककराली, सन्त राम बतौड़, सुरेंद्र सिंह ठरवा, अमन भरैली, गुरजीत भरैली, तेग राणा नटवाल, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बहबलपुर, रणदीप बरवाला, महेंद्र सिंह बरवाला सहित सैकड़ों किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।